दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भारतीय संविधान की तैयारी कैसे करें| सरकारी नौकरी के लिए आयोजित लगभग सारी प्रतियोगी परीक्षाओं में भारतीय संविधान व राजव्यवस्था से कई प्रश्न पूछे जाते हैं और सरकारी नौकरी के चयन में यह विषय अच्छी खासी भूमिका निभाता है| अक्सर प्रतियोगी छात्रों का यह प्रश्न होता है कि भारतीय संविधान की पढ़ाई कैसे करें या भारतीय संविधान व राजव्यवस्था विषय को सरकारी परीक्षाओं के लिए कैसे तैयार करें इस पोस्ट में हम आपको राजनीति विज्ञान के भाग के बारे में विस्तार से बताएंगे ताकि आप सिलसिलेवार तरीके से टीजीटी पीजीटी समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी सहायक अध्यापक पीसीएस लोअर पीसीएस जैसी परीक्षाओं के लिए भारतीय संविधान व राजव्यवस्था विषय को अच्छे से तैयार कर सकते हैं|
भारतीय संविधान व राजव्यवस्था को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने के लिए सबसे पहले आपको विषय वस्तु पर ध्यान देने की जरूरत है और अपने पूर्व ज्ञान को भी समायोजित करने की जरूरत होगी| अगर आप किसी ऐसी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं जिसमें प्रश्न पत्र में भारतीय संविधान के प्रश्न बहुविकल्पीय मॉडल में पूछे जा रहे हैं तो आपको अपनी तैयारी को अलग स्तर पर करना होगा और व्याख्यात्मक उत्तर वाले प्रकृति के एग्जाम में आपको अपनी तैयारी को अलग स्तर पर करना होगा
भारतीय संविधान व राज व्यवस्था के सिलेबस को पूरी रूप से आत्मसात कर ले
दोस्तों भारतीय संविधान एवं राज व्यवस्था के सिलेबस को पूरी तरीके से दृष्टिगोचर कर ले सबसे पहले भारतीय संविधान के सारे भाग और उनके अंतर्गत आने वाले अनुच्छेदों को ध्यान पूर्वक पढ़ ले
एक मुख्य बिंदु और उसके अंतर्गत अन्य बिंदुओं को व्यवस्थित कर ले
दोस्तों यहां पर कहने का यह तात्पर्य है कि आप भारतीय संविधान व राजव्यवस्था के सिलेबस को बिंदुवार नोट कर ले| जैसे मूल अधिकार मूल कर्तव्य संसद राज्य न्यायपालिका पंचायत में और आयोग
अब एक-एक बिंदु को उठाते जाएं और अपने अध्ययन सामग्री को सामने रखते हुए उसके उप बिंदु बनाते जाएं जैसे संसद के अंतर्गत लोकसभा राज्यसभा और राष्ट्रपति, न्यायपालिका के अंतर्गत सर्वोच्च न्यायालय उच्च न्यायालय अधीनस्थ न्यायालय, राज्य के अंतर्गत विधान परिषद व विधानसभा|
स बसे पहले भाग 1,2, 3 और संविधान की प्रस्तावना को अध्ययन कर लें जिसके अंतर्गत मूल अधिकार नागरिकता संघ संघ राज्य क्षेत्र आदि सब आ जाएंगे
फिर मूल कर्तव्य व राज्य के नीति निदेशक तत्वों को कंप्लीट करें
राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति लोकसभा राज्यसभा लोकसभा अध्यक्ष राज्यसभा अध्यक्ष प्रधानमंत्री मंत्री परिषद जैसे विषयों के बारे में पूरा पढ़ें| भारत के महान्यायवादी वह महानियंत्रक लेखा परीक्षक कैग को पूरी तरीके से पढ़ डालें
अगले चरण में सुप्रीम कोर्ट की शक्तियां हाई कोर्ट की शक्तियां जिसमें की रिट जारी करने की शक्ति पीआईएल लोक अदालत फैमिली कोर्ट जैसे विषयों को पूरी तरीके से पढ़ ले|
उसके बाद राज्य के अंतर्गत राज्यपाल मुख्यमंत्री विधानसभा राज्य का मंत्रिमंडल मंत्री परिषद विधान परिषद विधानसभा अध्यक्ष के बारे में पढ़ डालें|
पंचायती राज्य से भी कई सारे बार परीक्षाओं में पूछे गए हैं 73 वा संशोधन संशोधन , ग्राम पंचायत नगर पंचायत जैसे सब्जेक्ट को पूर्ण रूप से अध्ययन कर डालें| वित्त आयोग नीति आयोग निर्वाचन आयोग लोक सेवा आयोग समितियां( प्राक्कलन समिति, लोक लेखा समिति), प्रशासनिक अधिकरण, आपात उपबंध, राजभाषा जैसे विषयों को पढ़ने के बाद एक बार सरसरी निगाह भारतीय संविधान की अनुसूचियां पर डालें| अधिक से अधिक प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें मॉडल पेपर का यूज करें विगत वर्षों के प्रश्नों का पुनरावलोकन करें और तय समय में उन्हें सॉल्व करने की कोशिश करें इस तरह के प्रयास आपको भारतीय संविधान व राजव्यवस्था सिलेबस को पूर्ण रूप से तैयार करने में मदद करेंगे और आप आगामी परीक्षाओं में अधिक से अधिक नंबर प्राप्त कर सकेंगे
you have mention all necessary and important details regarding government exams. all the details are very easy to understand. thanks sarthi