Exam Material

LDC Clerk Kaise Bane – एल डी सी क्लर्क कैसे बनें |

दोस्तों आज की ये पोस्ट बहुत महत्त्वपूर्ण है। आज हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि एलडीसी कैसे बनेLower Division Clerk कैसे … — एलडीसी क्लर्क क्या होता है? What is LDC जानें लोअर डिविजन क्लर्क बनने के लिए क्या है योग्यता, चयन प्रक्रिया, सैलरी और कहां मिलेगी नौकरी|

क्या होता है एलडीसी ?

लोअर डिविजन क्लर्क का पद केंद्र और राज्य सरकार के लगभग सभी मंत्रालयों एवं विभागों, विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSUs), सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों एवं ग्रामीण बैंकों, आदि में होता है.जो छात्र LDC क्लर्क बनना चाहते हैं, उन्हें इससे संबंधित सभी जानकारी होनी चाहिए। उदाहरण के लिए, एलडीसी क्या है, एलडीसी कैसे बनें, एलडीसी बनने की पात्रता, एलडीसी चयन प्रक्रिया, एलडीसी की तैयारी कैसे करें, एलडीसी के लिए आवेदन कैसे करें, एलडीसी के वेतन आदि के बारे में।

लोअर डिविजन क्लर्क के लिए कितनी होनी चाहिए योग्यता?

लोअर डिविजन क्लर्क बनने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार को किसी भी विषय में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12वीं (10 +2 ) उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके साथ ही, उम्मीदवार को कंप्यूटर अप्लीकेशन में कम से कम छह माह का सर्टिफिकेट या डिप्लोमा प्रोग्राम उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके साथ ही, कंप्यूटर पर अंग्रेजी एवं हिंदी में टाइपिंग में निपुण होना चाहिए. संबंधित प्रोफाइल पर पूर्व कार्य अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाती है.

लोअर डिविजन क्लर्क के लिए कितनी है आयु सीमा?

लोअर डिविजन क्लर्क बनने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच हो. हालांकि, कुछ संस्थानों में अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तक होती है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा सरकार के नियमानुसार छूट दी जाती है.

लोअर डिविजन क्लर्क के लिए चयन प्रक्रिया

लोअर डिविजन क्लर्क के पद पर उम्मीदवारों का चयन आमतौर पर शैक्षणिक रिकॉर्ड, लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है. हालांकि, यदि संविदा के आधार पर नियुक्ति की जानी है तो संबंधित संस्थान उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग शैक्षणिक रिकॉर्ड और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर ही कर सकता है.

Memory ko Strong Kaise Banaye दिमाग तेज कैसे करे

कितनी मिलती है लोअर डिविजन क्लर्क को सैलरी?

लोअर डिविजन क्लर्क के पद पर छठें वेतन आयोग के पे-बैंड 1 के अनुरूप रु.5200 – रु.20200 + ग्रेड पे 1900 के अनुसार सैलरी दी जाती है. यदि लोअर डिविजन क्लर्क के पद पर संविदा के आधार पर भर्ती की जाती है तो आमतौर पर रु. 15000-20000 प्रति माह तक वेतन दिया जाता है. वहीं, राज्य सरकारों के विभागों एवं संस्थानों में वेतनमान संबंधित राज्य के समकक्ष स्तर पर निर्धारित वेतनमान के अनुसार दिया जाता है जो कि राज्य के अनुसार अलग-अलग होता है.

लोअर डिविजन क्लर्क की कहां मिलेगी सरकारी नौकरी?

लोअर डिविजन क्लर्क का पद केंद्र और राज्य सरकार के लगभग सभी मंत्रालयों एवं विभागों, विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSUs), सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों एवं ग्रामीण बैंकों, आदि में होने के कारण इस पद के लिए रिक्तियां समय-समय पर इन्हीं संस्थानों में समय-समय पर निकलती रहती हैं. इन सभी रिक्तियों के बारे में भारत सरकार के प्रकाशन विभाग से प्रकाशित होने वाले रोजगार समाचार, दैनिक समाचार पत्रों एवं सरकारी नौकरी की जानकारी देने वाले पोर्टल्स या मोबाइल अप्लीकेशन के माध्यम से अपडेट रहा जा सकता है.

kaisebane

Share
Published by
kaisebane

Recent Posts

असिस्टेंट कमांडेंट कैसे बने केंद्रीय पुलिस बल CAPF में

इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि असिस्टेंट कमांडेंट कैसे बने या सहायक…

52 mins ago

टीचर कैसे बने – टीचिंग में करियर कैसे बनाये

दोस्तों शिक्षण का पेशा हमेशा से ही सम्मान से भरा रहा है | अगर आप…

1 hour ago

इतने वर्षों में बन जाते हैं PCS अफ़सर IAS अधिकारी

PCS से IAS अधिकारी : IAS अधिकारी का पद देश के प्रतिष्ठित पदों में से…

1 hour ago

फार्मासिस्ट कैसे बने -Pharmacist kaise bane.

आप ने अपने मोहल्ले , या शहर में तमाम मेडिकल स्टोर की दूकाने देखी होंगी…

5 hours ago

डाटा एंट्री ऑपरेटर कैसे बने How to become a Data Entry Operator in Hindi

डाटा एंट्री ऑपरेटर बनने के लिए आपको कुछ आवश्यक कौशल, योग्यताएं और अनुभव प्राप्त करने…

5 hours ago

फॉरेंसिक साइंस में करियर बनायें Career in forensic science

दोस्तों आज हम आपको बताने जा हैं कि Career in forensic science - फॉरेंसिक साइंस में करियर…

2 weeks ago