Categories: करियर

दिल्ली में TGT PGT शिक्षक बने – DSSSB TGT PGT Recruitment 2022

DSSSB TGT PGT Recruitment 2022 : नमस्कार दोस्तों, क्या आप का भी सपना दिल्ली में TGT and PGT टीचर बनने का है तो ये पोस्ट आपके लिए ही है | आपके पास दिल्ली के विद्यालयों में TGT और पीजीटी शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर है| दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (पीजीटी), स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक (टीजीटी), मैनेजर, असिस्टेंट स्टोर कीपर तथा अन्य विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया है, ऐसे में जो उम्मीदवार इस भर्ती हेतु योग्य तथा इच्छुक हैं, वे 28 जुलाई 2022 से नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते 


DSSSB TGT, PGT Teacher & Other Various Post Recruitment 2022
 इस पोस्ट में आपको इस TGT/PGT Delhi के विज्ञापन से सम्बंधित सारी सूचनाएं हम उपलब्ध कराने जा रहे हैं | दिल्ली में अध्यापक बनने के लिए आप की उम्र सीमा कितनी होनी चाहिए | परीक्षा कब होगी ऐसे तमाम बिंदुओं पर हम आप को जानकारी देने जा रहे हैं |

DSSSB TGT PGT Recruitment 2022 – संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नामडीएसएसएसबी टीजीटी पीजीटी भर्ती 2022
भर्ती बोर्ड का नामदिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB)
पद का नामप्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (पीजीटी), स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक (टीजीटी), मैनेजर, असिस्टेंट स्टोर कीपर तथा अन्य विभिन्न पद
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
विज्ञापन संख्या07/2022
पदों की संख्या547 पद
आधिकारिक वेबसाइटhttps://dsssb.delhi.gov.in

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेेेदन की शुरुआत28/07/2022
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़27/08/2022
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि27/08/2022
परीक्षा तिथिअघोषित
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिपरीक्षा के पहले

Click here to view UP LT Grade Teacher Syllabus

आवेदन फीस

जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस100/- रुपये
एससी/एसटीशून्य/- रुपये
महिलाशून्य/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोडडेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

आयु सीमा – 27/08/2022

न्यूनतम आयु18 वर्ष (पद के अनुसार)
अधिकतम आयु52 वर्ष (पद के अनुसार)

इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

भर्ती का विवरण

पद का नामपोस्ट कोडकुल पदयोग्यता
मैनेजर (अकाउंटेंट)13/222कॉमर्स में मास्टर डिग्री एम.कॉम या CA.
आयु सीमा: अधिकतम 35 वर्ष
डिप्टी मैनेजर (अकाउंटेंट)14/2218कॉमर्स में स्नातक डिग्री प्रथम श्रेणी के अंकों के साथ (बी.कॉम) या द्वितीय श्रेणी के अंकों के साथ कॉमर्स में मास्टर डिग्री और 2 वर्ष का अनुभव।
आयु सीमा: अधिकतम 35 वर्ष।
जूनियर लेबर वेलफेयर इंस्पेक्टर15/227भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण और राष्ट्रीय / राज्य स्तरीय खेल खिलाड़ी।
आयु सीमा: 18-35 वर्ष।
असिस्टेंट स्टोर कीपर16/225मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल ट्रेडों में आईटीआई सर्टिफिकेट के साथ कक्षा 10 वीं हाई स्कूल (विज्ञान वर्ग) और 02 साल का अनुभव।
आयु सीमा: अधिकतम 27 वर्ष।
स्टोर अटेंडेंट17/226विज्ञान वर्ग के साथ कक्षा 10वीं उत्तीर्ण और 02 वर्ष का अनुभव।
आयु-सीमा : अधिकतम 27 वर्ष।
अकाउंटेंट18/221सेना/नौसेना/वायु सेना में 10 साल के भूतपूर्व सैनिक अनुभव के साथ किसी भी वर्ग में स्नातक डिग्री।
आयु-सीमा : अधिकतम 52 वर्ष।
टेलर मास्टर19/221सिलाई और कटिंग में डिप्लोमा / सर्टिफिकेट के साथ कक्षा 8वीं की परीक्षा उत्तीर्ण। आयु सीमा: अधिकतम 35 वर्ष।
पब्लिकेशन असिस्टेंट20/221अंग्रेजी या हिंदी के साथ स्नातक डिग्री और एक विषय के साथ पत्रकारिता और मास कम्युनिकेशन में 1 वर्ष का डिप्लोमा / पीजी डिप्लोमा या पत्रकारिता और मास कम्युनिकेशन में 3 वर्ष की डिग्री और 2 वर्ष का अनुभव।
आयु सीमा: 18-27 वर्ष
स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक (टीजीटी),(स्पेशल एजुकेशन टीचर)21/22364बी.एड स्पेशल के साथ किसी भी वर्ग में बैचलर डिग्री या स्पेशल एजुकेशन में दो साल के डिप्लोमा के साथ बी.एड या स्पेशल एजुकेशन में पीजी डिप्लोमा और सीटीईटी परीक्षा उत्तीर्ण।
आयु सीमा: अधिकतम 30 वर्ष।
पीजीटी (ललित कला/पेंटिंग)) (पुरूष)23/221संगीत में मास्टर डिग्री या संगीत अलंकार एम। संगीत या संगीत कोविद या संगीत प्रवीण या संगीत निपुण या कोई समकक्ष डिग्री। योग्यता से सम्बंधित अधिक विवरण अधिसूचना पढ़ें।
आयु सीमा : अधिकतम 36 वर्ष।
पीजीटी उर्दू (पुरुष)


पीजीटी उर्दू (महिला)
24/22


25/22
3


3
प्रशिक्षण / शिक्षा में डिग्री डिप्लोमा के साथ उर्दू में मास्टर डिग्री। आयु सीमा : अधिकतम 36 वर्ष।

इसके अलावा अन्य पदों और उनके योग्यता तथा वर्गानुसार पदों की संख्या से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए पूरी

kaisebane

Share
Published by
kaisebane

Recent Posts

असिस्टेंट कमांडेंट कैसे बने केंद्रीय पुलिस बल CAPF में

इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि असिस्टेंट कमांडेंट कैसे बने या सहायक…

20 hours ago

टीचर कैसे बने – टीचिंग में करियर कैसे बनाये

दोस्तों शिक्षण का पेशा हमेशा से ही सम्मान से भरा रहा है | अगर आप…

21 hours ago

इतने वर्षों में बन जाते हैं PCS अफ़सर IAS अधिकारी

PCS से IAS अधिकारी : IAS अधिकारी का पद देश के प्रतिष्ठित पदों में से…

21 hours ago

फार्मासिस्ट कैसे बने -Pharmacist kaise bane.

आप ने अपने मोहल्ले , या शहर में तमाम मेडिकल स्टोर की दूकाने देखी होंगी…

1 day ago

डाटा एंट्री ऑपरेटर कैसे बने How to become a Data Entry Operator in Hindi

डाटा एंट्री ऑपरेटर बनने के लिए आपको कुछ आवश्यक कौशल, योग्यताएं और अनुभव प्राप्त करने…

1 day ago

फॉरेंसिक साइंस में करियर बनायें Career in forensic science

दोस्तों आज हम आपको बताने जा हैं कि Career in forensic science - फॉरेंसिक साइंस में करियर…

2 weeks ago