क्या मैं 35 वर्ष में गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर सकता हूं
दोस्तों कई वर्षों तक प्राइवेट जॉब करने के बाद अचानक लोगों का मन प्राइवेट सेवाओं से ऊब जाता है और वह सरकारी सेवा में जाने की सोचने लगते है| कई बार यह मन का परिवर्तन 30 वर्ष की अवस्था से पहले ही हो जाता है कई बार यह परिवर्तन 35 वर्ष की उम्र के बाद आता है| 35 वर्ष में गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कहने का मतलब यह है कि 35 वर्ष की आयु तक किसी प्राइवेट सेवा में समय देने के बाद क्या सरकारी सेवा की तैयारी की जा सकती है? कई युवाओं के मन में यह प्रश्न आता है कि मेरी उम्र 35 साल है क्या मैं सरकारी सेवा की तैयारी कर सकता हूं
इस प्रश्न के दोनों पक्षों को हम समझने का प्रयास करेंगे| सबसे पहले यह जानना आवश्यक है कि जब आपने प्राइवेट सेवा में अपना समय दिया है तो आपकी हाईएस्ट क्वालिफिकेशन क्या है? क्या उस दौरान आपने कुछ स्पेशल कोर्सेज जैसे कि B.Ed बीटीसी एमएसडब्ल्यू एमबीए एमसीए जैसे Courses को है कि नहीं?
केंद्रीय सेवाओं में जाने के लिए क्या स्थितियां है
केंद्र सरकार की अधिकतम सेवाओं में आवेदन करने की अधिकतम आयु 32 वर्ष से 35 वर्ष है? अगर आप सामान्य श्रेणी से बिलॉन्ग करते हैं तब यह आयु है. अन्य वर्गों के लिए नियमानुसार छूट दी है| अगर आपने सिर्फ ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कर रखा है तब आपके लिए 28 वर्ष के बाद कॉमन सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन अर्थात आईएएस, ईपीएफओ कमिश्नर, कुछ बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफीसर के लिए आप आवेदन कर सकते हैं| यह आवेदन की पात्रता 32 वर्ष की उम्र जाते-जाते समाप्त हो जाती है| फिर आप 35 वर्ष तक कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में असिस्टेंट कमिश्नर तक के लिए परीक्षा दे सकते हैं| आपके पास टेरिटोरियल आर्मी में जाने का भी रास्ता खुला होता है|
राज्य सेवाओं के अंतर्गत किन पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकता हूं
अधिकतर राज्यों में राज्य स्तरीय सिविल परीक्षा, असिस्टेंट प्रोफेसर, टीजीटी, पीजीटी, समूह ग की भर्तियां, राज्य स्तरीय लिपिक परीक्षा जैसे आवेदनों के लिए 40 वर्ष तक की आयु मांगी जाती है. तो अगर आप 35 वर्ष में गवर्नमेंट जॉब की तैयारी में जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए ज्यादा बेहतर होगा कि आप राज्य सेवा की तैयारी करें.
हालांकि उम्र बढ़ने के साथ-साथ व्यक्ति की मेमोरी कैपेसिटी या याद रखने की क्षमता घट जाती है मगर नियमित योगासन और प्राणायाम तथा सकारात्मक माहौल से आप अपनी उर्जा को बनाए रख सकते हैं और करियर स्विच करने में अपने आप को मानसिक रूप से मजबूत रख सकते हैं| 35 वर्ष में गवर्नमेंट जॉब की तैयारी जरा सा मुश्किल है पर पूर्ण रूप से संभव है
आसपास के नकारात्मक माहौल से आपको खुद को बचाना होगा| अगर आप इस उम्र में करियर स्विच करने का प्लान बनाते हैं तो आपके आसपास के कई लोग आपके निर्णय पर सहमत नहीं होंगे और उसके बारे में नकारात्मक बातें करेंगे. मगर आपने अगर ठान लिया है तो आप अपनी तैयारी में जुट जाएंगे
क्योंकि आप 35 वर्ष की आयु में सरकारी सेवा की तैयारी करने के लिए जा रहे हैं तू एक हद तक संभव है कि आप शादीशुदा होंगे और आपके बाल बच्चे भी हैं. हमारी आपको यही सलाह है पुरानी नौकरी से अपने आने वाले दिनों के लिए कुछ सेविंग इकट्ठा कर लीजिए ताकि आपके तैयारी के वक्त आपके परिवार का एक न्यूनतम स्तर पर ही सही मगर भरण पोषण होता रहे
अगर आपने 35 वर्ष की आयु में गवर्नमेंट सेवा में जाने की योजना बनाई है तो बेहतर होगा कि आप स्वयं को सिर्फ 2 वर्षों का ही टाइम दें| मगर आपका यह टाइम अनुशासन और परिश्रम से भरा हुआ होना चाहिए| सही रणनीति बनाकर के आप बड़े आराम से सफलता को हाथ में ले सकते हैं|
ऐसे कई उदाहरण देखे गए हैं जहां पर लोगों ने 39 वर्ष की अवस्था में अपना चयन एसडीएम के लिए या डीएसपी पद के लिए सुनिश्चित किया है
35 वर्ष की आयु तक आपने जिस भी कैरियर क्षेत्र में काम किया है उसके स्किल्स को भी अपने साथ जीवंत रखिए| याद रखिए कि 35 वर्ष की आयु में अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी करने के लिए आ रहे हैं तो आप यह मानकर चल रहे हैं कि उसका परिणाम हां या ना कुछ भी हो सकता है. परिणाम के नकारात्मक होने पर खुद के ऊपर नकारात्मक विचारों को हावी ना होने दें और अपने पूर्व काम में फिर से नए सिरे से जुड़ जाएं या किसी नए व्यवसाय में लग जाए| यहां हम आपके विफलता की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि आपके रिस्क मैनेजमेंट की बात कर रहे हैं
सही नोट्स सही मार्गदर्शन और उचित समय देने से सफलता निश्चित ही हाथ लगती है| तो अगर आपने ठान लिया है कि आप 35 वर्ष की आयु में गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करना चाहते हैं एक बात तो तय है कि आपके अंदर इस समय इच्छाशक्ति असीम रूप से भरी हुई है और आपकी सफलता में यही इच्छा शक्ति आपकी मार्ग को प्रशस्त करेगी
क्या करें
पहले आप यह निश्चित करें कि आप इस उम्र में किस कैरियर पास पर जाना चाहते हैं क्योंकि हमने आपको बताया की सरकारी नौकरी के अवसर अब आपके पास किसी भी 21 वर्षीय युवा के तुलना में कम होंगे इसीलिए आपको अपना गोल क्लियर होना चाहिए ताकि आप उसी दिशा में अपनी तैयारी को शुरू कर सकें
सोशल मीडिया और सोशल प्लेटफॉर्म का पूर्ण रूप से परित्याग कर दीजिए|
लोगों से अपनी योजना के बारे में और अपनी नई इच्छा के बारे में कुछ भी शेयर ना करें| अगर आप जॉब पर जाते थे और इस समय आपने तैयारी की वजह से जॉब पर जाना बंद कर दिया है तो किसी के पूछने पर यह बता दें अभी आप work-from-home कर रहे हैं| या कंपनी ने आपको मार्केटिंग मैनेजर की पोजीशन पर प्रमोट कर दिया है| कुछ ऐसे ही बहाने बना करके आप बात को डाल दीजिए|
नकारात्मक लोगों से 5 फीट की दूरी पर रहिए |
सही विषय सूची और सही पठन सामग्री का चयन करिए|
अपने से काफी कम उम्र वाले बच्चे जो तैयारी कर रहे हैं उनसे संवाद करने में बिल्कुल मत घबराइए
अब जब इस उम्र में सिविल सेवा में या गवर्नमेंट सेवा में जाने का ठान लिया है तो गुरु ठान लिया है| लग जाइए हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं|