भारतीय रेलवे में नौकरी पाना काफी लोगो का स्वप्न होता है| रेलवे में मिलने वाली सैलरी और अन्य सुविधाओं की वजह से रेलवे की नौकरी का क्रेज कभी ख़त्म नहीं हुआ | आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि कैसे करें रेलवे परीक्षा की तैयारी | कौन कौन से पद होते हैं रेलवे में | आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आसान शब्दों में आपको भारतीय रेलवे की परीक्षाओं के बारे में बताने जा रहे हैं | रेलवे में जॉब पाना तो ठीक है मगर प्रश्न ये है कि रेलवे में भर्ती के लिए तैयारी कैसे करनी है और इसका सबसे आसान तरीका क्या है | तो आईये इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको जानकारी देंते है कि रेलवे परीक्षा कि तैयारी कैसे करनी है और इसका सरल तरीका क्या है-कैसे करे रेलवे एग्जाम की तैयारी HOW TO PREPARE FOR RAILWAY EXAM | परन्तु इससे पहले हम आपको रेलवे के बारे में कुछ जानकारी देना चाहेंगे |Tips for Railway Exams- Railway pariksha ki taiyari kaise kare इससे आपको कुछ General Knowledge की जानकारी भी प्राप्त हो जाएगी |
भारत में रेलवे की शुरुआत 19वी सदी के मध्य में हुई थी | सं 1850 से पहले भारत में कोई भी रेलवे लाइन नहीं थी | भारत में रेलवे कि शुरुआत ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने कि थी | वह इसके ज़रिये अपने सैनिको को युद्ध के समय में एक जगह से दूसरी जगह भेजते थे और साथ ही वह रेलवे का इस्तेमाल UK में Cotton भेजने के लिए भी करते थे |
जब भारत 1947 में आज़ाद हुआ तो भारतीयों ने रेलवे का सही तरीके से इसका सही इस्तेमाल करने के लिए इसका निर्माण करना शुरू कर दिया | इस समय भारतीय रेलवे देश में सब से ज़यादा रोजगार देने वाले कुछ सरकारी departments में से एक है | आपको शायद यह भी पता ही होगा कि भारतीय क्रिकेट टीम को अच्छे मुकाम पर पहुचने वाले महेन्द्र सिंह धोनी भी किसी समय में खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर टिकेट कलेक्टर की जॉब करते थे |
तो आईये अब हम आपको बताते है कि रेलवे परीक्षा की तैयारी कैसे करे – तो आप नीचे दिए गए इन तरीको को धयान से पढ़े | ये टिप्स आपके लिए काफी सहायक साबित हो सकते है | Tips for Railway Exams- Railway pariksha ki taiyari kaise kare
अगर आप रेलवे कि परीक्षा देने जा रहे है तो आपको इसकी परीक्षा में आने वाले सभी सम्बन्धी विषयों के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए | रेलवे कि परीक्षा में मुख्यत: चार विषयों से सम्बंधित प्रशन पूछे जाते है | अगर आप इन चार विषयों को धयान से और पूरी लगन के साथ पढ़ कर जाते है तो ये हमारा विश्वास है कि आप इसमें सफलता ज़रूर प्राप्त करेंगे |
a) जनरल अवेयरनेस (General Awareness) – सामान्य ज्ञान भी कह सकते हैं
b) रीजनिंग (Reasoning)
c) टेक्निकल एबिलिटी (Technical Ability)
d) अरिथमेटिक (अंक गणित) एबिलिटी
तो इस तरह आपको ऊपर बताये गए इन चार विषयों पर अच्छी तरह से ध्यान केन्द्रित करना है |
रेलवे बोर्ड द्वारा दिए गए निर्णयों के अनुसार अब रेलवे कि परीक्षा ऑनलाइन करवाई जाएगी | तो इस हिसाब से अभियार्थियो को परीक्षा ऑनलाइन ही देनी पड़ेगी | रेलवे कि परीक्षा ऑनलाइन होने के कारण अभ्यर्थीयों में काफी उत्साह भी है और इसका एक फायदा यह भी है कि इससे परीक्षा लीक होने का खतरा नहीं रहेगा |
भारतीय रेलवे के ग्रुप A और B के स्टाफ ऑफिसर ग्रेड में गिने जाते है | उम्मीदवारों की भर्ती सिविल सर्विस एग्जाम/इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम/कंबाइंड मेडिकल एग्जाम के जरिए होती है | परन्तु ग्रुप B के लिए कोई स्पेशल परीक्षा नहीं होती | इस ग्रुप में ग्रुप C लेवल वालो को प्रमोट करके कि जाती है | ग्रुप सी और डी के पद नॉन-गैजेटेड सबऑर्डिनेट पोस्ट के अंतर्गत आते है | और इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाते है |
गणित के सवालो को समझने के लिए आप आर एस अग्रवाल की अंक गणित की किताब खरीद सकते हैं | जनरल अवेयरनेस के लिए यूनिक या उपकार या लुसेंट की सामान्य ज्ञान की पुस्तक ले सकते हैं |
Tag : Railway Job ki Jankari , रेलवे परीक्षा की तैयारी,Railway Exams
तो दोस्तों ये थी जानकारी कि ऐसे करें रेलवे परीक्षा की तैयारी – Tips for Railway Exams- Railway pariksha ki taiyari kaise kare| अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो प्लीज इस ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें ताकि और लोगों को भी इससे लाभ मिल सके |
इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि असिस्टेंट कमांडेंट कैसे बने या सहायक…
दोस्तों शिक्षण का पेशा हमेशा से ही सम्मान से भरा रहा है | अगर आप…
PCS से IAS अधिकारी : IAS अधिकारी का पद देश के प्रतिष्ठित पदों में से…
आप ने अपने मोहल्ले , या शहर में तमाम मेडिकल स्टोर की दूकाने देखी होंगी…
डाटा एंट्री ऑपरेटर बनने के लिए आपको कुछ आवश्यक कौशल, योग्यताएं और अनुभव प्राप्त करने…
दोस्तों आज हम आपको बताने जा हैं कि Career in forensic science - फॉरेंसिक साइंस में करियर…
View Comments
तैयारी के लिए यह अच्छा है पोस्ट
Sir I am Anoop Rajak gram pardri Post Lalitpur no.2 district Satna MP
Bahut hi upyogi aur informative post. Aise hi logo ko acche jankari dete rahiye. Thanks