UPSSSC Gram Vikas adhikari (UPSSSC Village devlopment officer) VDO kaise bane. ग्राम पंचायत अधिकारी कैसे बने? ग्राम विकास अधिकारी कैसे बने? दोस्तों आज हम आपको ग्रामीण सेवाओ से सम्बंधित एक बहुत ही रोचक जानकारी देने वाले हैं कि ग्राम विकास अधिकारी कैसे बने – UPSSSC VDO 2023 Bharti – Notification –
ग्राम पंचायत अधिकारी यानी VDO बनने के लिए न्यूनतम योग्यता 12 वीं पास है हालाँकि किसी किसी राज्य में 12 के साथ CCC कम्प्यूटर डिप्लोमा भी अनिवार्य योग्यता मानी जाती है.. आगामी वर्षो में योग्यता स्नातक हो सकती है । ग्राम पंचायत अधिकारी गांवों में होने वाले विकास कार्यों को करने के लिए जिम्मेदार होता है। ग्राम प्रधान या सरपंच के साथ मिलकर गांव के विकास कार्यो का खाका तैयार करता है। ग्राम पंचायत अधिकारी एक प्रशानिक कर्मचारी होता है, जबकि ग्राम प्रधान ग्राम का प्रतिनिधि होता है। इसकी चयन प्रक्रिया सामान्यतः तीन चरणों में पूर्ण होती है- लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और शारीरिक परीक्षण। VDO बनने के लिए आपके अंदर ग्राम में रहकर कार्य करने का जज्बा होना चाहिए।
ग्राम प्रधान या सरपंच के साथ मिलकर गांव के विकास कार्यो का खाका तैयार करता है। ग्राम पंचायत अधिकारी एक प्रशासनिक कर्मचारी होता है, जबकि ग्राम प्रधान ग्राम का प्रतिनिधि होता है | ग्राम पंचायत के विकास लिए दोनों मिल कर काम करते हैं | ग्राम पंचायत अधिकारी या ग्राम विकास अधिकारी प्रधान को प्रशासनिक सहायता प्रदान करता है
पंचायतीराज विभाग के अफसरों के मुताबिक वर्तमान में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पद के लिए न्यूनतम योग्यता इंटर पास है। लेकिन, जिस तरीके से ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों पर केंद्र और राज्य सरकार की बेहद अहम कल्याणकारी योजनाओं को लागू कराने की जिम्मेदारी बढ़ी है, ऐसे में उन्हें उच्च शैक्षिक योग्यता के साथ कंप्यूटर शिक्षा में भी तकनीकी दक्ष होना जरूरी है। हो सकता है कि अगले विज्ञापन में स्नातक को अनिवार्य कर दिया जाए –
ग्राम विकास अधिकारी के पेपर का सिलेबस भी लगभग वही होता है जो लेखपाल का होता है | दसवी स्तर की अंक गणित का अभ्यास कर लीजिये – सामान्य अध्ययन , उत्तर प्रदेश स्पेशल , और तर्क क्षमता पर विशेष जोर दे दीजिये – आपका का काम हो जाएगा |
सबसे पहले आपको PET Exam क्लियर करना होगा| पेट में प्राप्त अंकों के हिसाब से ग्राम विकास अधिकारी भर्ती के लिए परसेंटाइल की मांग की जाती है| अगर आप ग्राम विकास अधिकारी बनना चाहते हैं सबसे पहले आप पेट एग्जाम को क्लियर करिए और उसमें अच्छे मार्क्स प्राप्त करिए
अभ्यास के लिए अनसाल्व्ड ले लीजिये और रोज़ अभ्यास करिए –
Tags : Gram Vikas adhikari (Village development officer kaise bane ) VDO kaise bane , UPSSSC VDO 2023 POST ki Tiyari .
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ग्राम विकास अधिकारी के हजारो पदों हेतु अधिसूचना जारी करने वाला है. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार इन पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन संस्थान के अधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in. के माध्यम से कर सकते है.
अधिसूचना विवरण: पद का नाम: ग्राम विकास अधिकारी
पदों की संख्या: निश्चित नहीं
महत्वपूर्ण तिथियां: आवेदन आरंभ होने की तिथि:
रिक्तियों का विवरण:
पद का नाम: ग्राम विकास अधिकारी
पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता: आवेदक को विज्ञान संकाय/एग्रीकल्चर के साथ 12वीं उत्तीर्ण होनी चाहिए साथ ही कंप्यूटर में सीसीसी कोर्स होना चाहिए.
उम्र सीमा: 18-40 साल
आवेदन कैसे करें: योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार इन पदों हेतु आयोग के अधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in. के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते है.
एडमिट कार्ड:
इस संबंध में विवरण आधिकारिक वेबसाइट से पाया जा सकता है.
परिणाम:
इस संबंध में विवरण आधिकारिक वेबसाइट से पाया जा सकता है.
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की अधिकारिक वेबसाइट
Tags : Gram Vikas adhikari (Village development officer kaise bane ) VDO kaise bane , UPSSSC VDO 2023 POST ki Tiyari .
ये भी पढ़े :
नोट : अगर आप सरकारी नौकरी के विज्ञापन , अंतिम तिथि , सिलेबस , एडमिट कार्ड आदि के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो हमारे ब्लॉग पर आपका स्वागत है
इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि असिस्टेंट कमांडेंट कैसे बने या सहायक…
दोस्तों शिक्षण का पेशा हमेशा से ही सम्मान से भरा रहा है | अगर आप…
PCS से IAS अधिकारी : IAS अधिकारी का पद देश के प्रतिष्ठित पदों में से…
आप ने अपने मोहल्ले , या शहर में तमाम मेडिकल स्टोर की दूकाने देखी होंगी…
डाटा एंट्री ऑपरेटर बनने के लिए आपको कुछ आवश्यक कौशल, योग्यताएं और अनुभव प्राप्त करने…
दोस्तों आज हम आपको बताने जा हैं कि Career in forensic science - फॉरेंसिक साइंस में करियर…
View Comments
बहुत ही बढ़िया जानकारी दिया है VDO बनने के लिए । ऐसे ही लोगो को जानकारी देते रहे