इस वजह से बनाया गया उतर प्रदेश का 76 जिला

यूपी में 75 नहीं 76 जिले होंगे.

अब महाकुंभ तक यूपी में 75 नहीं बल्कि 76 जिले होंगे.

नए जिले का नाम महाकुंभ

महाकुंभ के आयोजन के लिए मेला क्षेत्र नया जिला घोषित कर दिया गया है. नए जिले का नाम महाकुंभ मेला रखा गया. महाकुंभ मेला नाम से नये जिले की अधिसूचना जारी कर दी गई है.

महाकुंभ के दौरान कुल छह शाही स्नान होंगे

महाकुंभ के आयोजन के कुछ दिनों बाद तक महाकुंभ मेला जिले का अस्तित्व रहेगा. 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच महाकुंभ 2025 आयोजित हो रहा है.

नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को प्रयागराज जाएंगे

नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को प्रयागराज जाएंगे. पीएम मोदी ही गंगा पूजन से महाकुंभ की औपचारिक शुरूआत करेंगे.

जिले के कलेक्टर विजय किरन आनंद

अधिसूचना के मुताबिक तहसील सदर के 25 गांव, तहसील सोरांव के तीन गांव, तहसील फूलपुर के 20 गांव और करछना तहसील के 19 गांव शामिल किए गए हैं.