नमस्कार दोस्तों !! Income Tax Adhikari kaise bane आज भी हर पोस्ट की तरह हम एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय लेकर ये पोस्ट लिख रहे हैं | आयकर अधिकारी कैसे बने HOW TO BECOME AN INCOME TAX OFFICER | आय कर अधिकारी बनने की पूरी जानकारी हम आपको हिंदी में दे रहे हैं | हालाँकि इस पद के लिए होने वाली परीक्षा की जानकारी हम अपने एसएससी से सम्बंधित पोस्ट में दे चुके हैं | मगर विशेष रूप से INCOME TAX OFFICER POST की जानकारी के सन्दर्भ में ये आर्टिकल लिख रहे हैं | तो चलिए मित्रो स्टार्ट करते हैं –
वर्तमान में 100% में से कम से कम 70% एसएससी प्रतियोगियों का सपना इनकम टैक्स ऑफिसर बनने का होता है. क्योकि हमारे समाज में आयकर अधिकारी को एक अलग ही सम्मान दिया जाता है. इसके साथ-साथ इस फील्ड में एक बेहतरीन कैरियर भी है. यदि आप भी इनकम टैक्स ऑफिसर बनना चाहते है. तो इससे पहले आपको इस फील्ड से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी होनी आवश्यक है. इनकम टैक्स या आयकर भारत सरकार का एक प्रमुख राजस्व स्रोत है। इसका कामकाज सीबीडीटी यानी केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड देखता है। जहां तक प्रत्यक्ष करों के कलेक्शन और प्रोसेसिंग का सवाल है, इनकम टैक्स ऑफिसर्स की अहम भूमिका होती है।
इसलिए यहाँ पर आपको इनकम टैक्स ऑफिसर से सम्बंधित वे सभी महत्वपूर्ण जानकारियां दी जा रही है. जो आपको इनकम टैक्स अफसर बनने में मदद करेगी.
इनकम टैक्स या आयकर भारत सरकार का एक मुख्य राजस्व स्रोत (revenue sources) है। जिसका कामकाज केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी – CBDT) देखता है। जहाँ पर आपके मन में प्रत्यक्ष करों के संग्रह और प्रोसेसिंग का प्रश्न आता है, आयकर अधिकारी (Income Tax Officer) का इसमें अहम योगदान रहता है.
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) हर वर्ष आयकर विभाग में अधिकारियों के चयन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है. यह परीक्षा एसएससी सीजीएल की होती है. हमने एसएससी के CGL (संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा) की जानकारी के बारे में विस्तृत रूप में निम्नांकित पोस्ट में लिखा है तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आयकर अधिकारी कैसे बने HOW TO BECOME AN INCOME TAX OFFICER या एसएससी (SSC CGL) परीक्षा क्या है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
इसके अलावा अगर ये जानना चाहते है कि एसएससी सिजीएल(SSC CGL) Exam के अंतर्गत कौन कौन से पद आते हैं तो ये पोस्ट पढ़े
तो दोस्तों ये थी जानकारी कि आयकर अधिकारी कैसे बने HOW TO BECOME AN INCOME TAX OFFICER | अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो कृपया इस पोस्ट को शेयर करें
ये भी पढ़े
इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि असिस्टेंट कमांडेंट कैसे बने या सहायक…
दोस्तों शिक्षण का पेशा हमेशा से ही सम्मान से भरा रहा है | अगर आप…
PCS से IAS अधिकारी : IAS अधिकारी का पद देश के प्रतिष्ठित पदों में से…
आप ने अपने मोहल्ले , या शहर में तमाम मेडिकल स्टोर की दूकाने देखी होंगी…
डाटा एंट्री ऑपरेटर बनने के लिए आपको कुछ आवश्यक कौशल, योग्यताएं और अनुभव प्राप्त करने…
दोस्तों आज हम आपको बताने जा हैं कि Career in forensic science - फॉरेंसिक साइंस में करियर…