Govt Career

टीचर कैसे बने – टीचिंग में करियर कैसे बनाये

दोस्तों शिक्षण का पेशा हमेशा से ही सम्मान से भरा रहा है | अगर आप करियर बनाना चाहते हैं और ये जानना चाहते हैं कि शिक्षक कैसे बने या सरकारी मास्टर, टीचर कैसे बने तो आज हम आप को इससे सम्बंधित सारे टिप्स देंगे| अगर आप टीचर बनने चाहते है  हम आपको टीचर बनने के कुछ अहम टिप्‍स बता रहे हैं। टीचर बनने को सिर्फ कोर्स के अलावा उसकी परीक्षाएं भी पास करना जरूरी है। जिसके द्वरा आपकी टीचर बनने की राह आसान हो जाएगी। तो चलिए देखते हैं कि टीचर कैसे बने

टीचर बनने को उम्‍मीदवारों कई प्रकार के कोर्स करने पड़ते हैं। कोर्स के बाद टीचर के किस क्षेत्र में नौकरी मिलती है। अक्सर टीचर्स का स्थान सबसे ऊपर ही रहता है। इसलिए अधिकतर लोगों का सपना शिक्षक बनने होता है। टीचर एक बहुत ही अच्छी जॉब होती है, जो कि बहुत ही सुविधाजनक है।

टीचिंग में करियर -टीचर कैसे बने

अगर हम टीचिंग या अध्यापन में करियर की बात करें तो सबसे पहले हमें ये देखना होगा कि किस किस स्तर पर टीचिंग जॉब हैं या टीचिंग में कौन कौन से पद या जॉब हैं

प्राथमिक स्तर का शिक्षक (प्राइमरी स्कूल में टीचर)
उच्च प्राथमिक स्तर का शिक्षक(जूनियर हाई स्कूल में टीचर)
उच्च माध्यमिक या माध्यमिक स्कूल में टीचर
डिग्री कॉलेज में टीचर (लेक्चरर)
यूनिवर्सिटी में टीचर (प्रोफेसर )

अब आप के लिए ये जानना ज़रूरी है कि टीचर बनने के लिए कौन कौन से एग्जाम पास करना पड़ेगा | टीचर बनने के लिए आप को  ये परीक्षाएं पास करनी होती हैं –

[टीचर कैसे बने , टीचिंग में करियर कैसे बनाये , केंद्रीय विद्यालय में टीचर कैसे बने – टीचर बनने के लिए कौन सा कोर्स करे – टीचर कैसे बनते हैं ]

यूजीसी नेट – डिग्री कॉलेज में टीचर कैसे बने

भारत के किसी भी कॉलेज में लेक्चरर की नौकरी को यूजीसी नेट परीक्षा पास करनी होगी। इस परीक्षा का साल में दो बार (जून और दिसंबर) आयोजन किया जाता है।  नेट परीक्षा में तीन पेपर होते हैं, आवेदक अंग्रेजी और हिंदी में परीक्षा दे सकते हैं 1 प्रथम प्रश्‍न पत्र में जनरल नॉलेज, टीचिंग एप्टीट्यूट, रीजनिंग और दूसरे और तीसरे प्रश्‍न पत्र में चुने गए विषय से सवाल पूछे जाएंगे।

टीईटी (टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) (शिक्षक पात्रता परीक्षा )–

कई राज्‍यों में टीईटी परीक्षा का आयोजन बीएड और डीएड कोर्स करने वाले छात्रों के लिए ही होता है। इसके अलावा कई जगहों पर तो जरुरी है कि बीएड के बाद टीचर शिक्षक बनने के लिए टीईटी परीक्षा को पास करना जरूरी है। इस परीक्षा में वह विद्यार्थी भी भाग ले सकते हैं, जिनका बीएड का रिजल्ट नहीं आया है। इस परीक्षा को पास को राज्य सरकार एक सर्टिफिकेट देती है। यह समय ज्यादातर पांच-सात साल का है।

सीटीईटी (सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) –

राजधानी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले स्कूल, तिब्बती स्कूल और नवोदय में शिक्षक बनने के लिए सी टीईटी C-TET परीक्षा पास करना जरूरी है। इस परीक्षा का आयोजन सीबीएसई की ओर से कराया जाता है। सीटीईटी परीक्षा में ग्रेजुएट और बीएड डिग्री पास छात्रों को ही प्रवेश मिलता है। इस परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवारों को 60 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है। परीक्षा में उम्‍मीदवार को एक सर्टिफिकेट दिया जाता है, जो सात साल तक मान्‍य रहता है।

टीजीटी और पीजीटी –

राज्‍य स्‍तर की पीजीटी और टीजीटी परीक्षा पास करना भी जरूरी है ।अधिकांश यह परीक्षा दिल्‍ली और उत्‍तर प्रदेश भी लोकप्रिय है। अभ्यर्थी को ग्रेजुएट और बीएड होना चाहिए। इसके अलावा पीजीटी परीक्षा के लिएपोस्ट ग्रेजुएट और बीएड डिग्री होनी आवश्यक है। टीजीटी पास शिक्षक छठी क्लास से लेकर दसवीं क्लास तक के बच्चों को पढ़ा सकते हैं।
पीजीटी के बाद शिक्षक सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी कक्षा के बच्चों को पढ़ा सकते हैं। टीचर बनने के लिए कौन सा कोर्स करना अनिवार्य हैं

केंद्रीय विद्यालय में टीचर कैसे बने

टीजीटी और पीजीटी के लिए केंद्रीय विद्यालयों , आर्मी पब्लिक स्कूल और नवोदय विद्यालयों की भी रिक्तियां आती हैं | राज्य सरकार की भर्तियों के अलावा ये भी टीचिंग करियर में अच्छे आप्शन हैं – सैलरी और सम्मान दोनों ही प्राप्त होता है | नवोदय स्कूल या केन्द्रीय विद्यालय में टीजीटी और पीजीटी बनने के लिए आप का CTET भी होना ज़रूरी है | 

बीएड (बैचलर ऑफ एजुकेशन) –

बीएड के बारे में हम सभी ने सुना ही है | यह एक लोकप्रिय कोर्स है। यह कोर्स टीचिंग क्षेत्र में जाने को किया जाता है।
हालाँकि सबसे पहले यह कोर्स एक वर्ष का होता था पर अब इस कोर्स को सन 2015 के बाद बढ़ाकर दो वर्ष का कर दिया है। एंट्रेंस एग्‍जाम पास करना अनिवार्य होता है । इसके लिए आपको ग्रेजुएट पास होना ज़रूरी है | हर वर्ष में एंट्रेस टेस्‍ट का आयोजन कराया जाता है। बीएड के बाद उम्‍मीदवार प्राइमरी, अपर प्राइमरी और हाईस्‍कूल के बच्‍चों को पढ़ा सकता है।

प्राइवेट स्कूल में टीचर कैसे बने – आज कल निजी विद्यालयों में भी कम से कम B.Ed. टीचर की डिमांड होती है

बीपीएड (बैचलर इन फिजिकल एजुकेशन) –

फिजिकल एजुकेशन से भी शिक्षकों को रोजगार के काफी नए अवसर मिल रहे हैं।
इस पाठ्यक्रम में शिक्षक बनने के लिए दो तरह के कोर्स होते हैं, जिन उम्मीदवारों ने ग्रेजुएट लेवल पर फिजिकल एजुकेशन विषय के रूप में पढ़ा है। वह लोग  एक वर्ष वाला बीपीएड कोर्स कर सकते हैं। वहीं, जिन्होंने 12वीं में फिजिकल एजुकेशन पढ़ी है तो वह तीन साल वाला स्नातक कोर्स कर सकते हैं। इसके एंट्रेंस टेस्ट में फिजिकल फिटनेस टेस्ट के साथ-साथ लिखित परीक्षा भी होती है। एंट्रेंस टेस्‍ट पास होने के बाद इंटरव्‍यू भी पास करना अनिवार्य होता है ।

एनटीटी (नर्सरी टीचर ट्रेनिंग) –

एनटीटी कोर्स  महानगरों में ज्यादा प्रचलित है। यह भी दो वर्ष का कोर्स है। इस कोर्स में प्रवेश बारवी कक्षा के अंकों के आधार पर या कई जगहों पर प्रवेश परीक्षा में दिया जाता है। प्रवेश परीक्षा में करंट अफेयर्स , जनरल स्टडी, हिन्दी, रीजनिंग, टीचिंग एप्टीट्यूड और अंग्रेजी से सवाल पूछे जाते हैं। एनटीटी कोर्स के बाद उम्‍मीदवार प्राइमरी टीचर बनने के योग्य हो जाते हैं।

बीटीसी (बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट) –

बीटीसी का कोर्स केवल उत्तर प्रदेश के लिए ही होता है। इसमें केवल राज्‍य के छात्र-छात्राएं ही भाग ले सकते हैं। यह भी दो साल का कोर्स है। इस कोर्स को करने में आपको सर्वप्रथम प्रवेश परीक्षा पास करना अनिवार्य है।यह परीक्षा जिले स्तर पर काउंसलिंग कराई जाती है। बीटीसी की प्रवेश परीक्षा देने को उम्मीदवार ग्रेजुएट होना जरूरी है।साथ ही इसके लिए आयु सीमा 18-30 वर्ष निर्धारित की गयी है। बीटीसी कोर्स के बाद उम्‍मीदवार प्राइमरी और अपर प्राइमरी लेवल के टीचर बनने के योग्‍य हैं।

जेबीटी (जूनियर टीचर ट्रेनिंग) –

जूनियर टीचर ट्रेनिंग कोर्स को न्यूतम योग्यता 12वीं है। इस कोर्स में प्रवेश मेरिट तो कहीं प्रवेश परीक्षा के अनुसार है। इस कोर्स के बाद उम्‍मीदवार प्राइमरी टीचर बनने के योग्य हो जाता है। ये कोर्स उतना सक्सेस नहीं है |

डीएड (डिप्लोमा इन एजुकेशन) –

डिप्लोमा इन एजुकेशन का यह दो वर्षीय कोर्स बिहार और मध्य प्रदेश में प्राइमरी शिक्षक बनने को कराया जाता है। इस कोर्स में 12वीं में अंकों के आधार पर एडमिशन होता है। हालाँकि ये कोर्स इतना पोपुलर नहीं है|

तो दोस्तों ये थी जानकारी कि अगर आप टीचिंग में करियर बनाना चाहते हैं तो आप को क्या क्या करना होगा | टीचिंग में क्या क्या करियर आप्शन हैं | और टीचर कैसे बने | 

हम उम्मीद करते हैं कि आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी | किसी भी समस्या या सुझाव के लिए कमेंट बॉक्स में अपने कमेंट ज़रूर लिखे | आपके सुझाव का स्वागत  रहेगा |

kaisebane

View Comments

  • मुझे गुजराती, हिन्दी, सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी विषय का टीचर बनने के लिए क्या करना होगा? इस विषयों में अध्यापक की सेलरी हाईस्कूलो में अंदाजीत कितनी सेलरी होगी?

  • हमें संगीत का शिक्षक बनना है तो क्या करना पड़ेगा ?

    • BTC या बीएड करिए ... टेट या CTET को पास कीजिये

  • mujhe teacher k field me job chaie maine economics se graduation complete kiya h,,teacher banne k liye kon sa course krna sahi rahega

  • Me graduate hu or 1-5th class tak ki teacher banna hai it's my goil so I can duit
    Iske liye mujhe kiya karna chahiye please helped me

    • बीटीसी या बीएड करना होगा और CTET या राज्य स्तर की TET परीक्षा को पास करना पड़ेगा

  • Comment:sir mne m.sc ki h maths se ..now b.ed krna chahta hu so plz ..btaye ki mere ko b.ed ke bad m.sc maths ka kuch benefit milega ky plz tell me

    • इसके लिए बीएससी ही पर्याप्त है .. एमएससी का फायदा आप नेट की परीक्षा के लिए उठा सकते हैं बशर्ते आप 55% मार्क पाए हों

  • माय हाई स्कूल का टीचर बनना चाहता हु .. बी.एस सी किया हु
    इसके लिए क्या करना पड़ेगा

  • Sir 10+1 10+2 क्लास ke teacher ban ne ke liye +2 ke baad kya karna पड़ेगा please tell में

  • सर मैंने बीएससी की है मैथ से सर mughe टीचर बनने के लिए क्या करना hoga

  • Me abhi ba 2 nd kr rhi hu mere sb. History, sociology, or urdu h mujhe teacher ki gorment job chahiye to kya kru

    • आप बीएड या बीटीसी करिए .. फिर टेट की परीक्षा पास करनी पड़ेगी

Share
Published by
kaisebane

Recent Posts

असिस्टेंट कमांडेंट कैसे बने केंद्रीय पुलिस बल CAPF में

इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि असिस्टेंट कमांडेंट कैसे बने या सहायक…

3 hours ago

इतने वर्षों में बन जाते हैं PCS अफ़सर IAS अधिकारी

PCS से IAS अधिकारी : IAS अधिकारी का पद देश के प्रतिष्ठित पदों में से…

3 hours ago

फार्मासिस्ट कैसे बने -Pharmacist kaise bane.

आप ने अपने मोहल्ले , या शहर में तमाम मेडिकल स्टोर की दूकाने देखी होंगी…

7 hours ago

डाटा एंट्री ऑपरेटर कैसे बने How to become a Data Entry Operator in Hindi

डाटा एंट्री ऑपरेटर बनने के लिए आपको कुछ आवश्यक कौशल, योग्यताएं और अनुभव प्राप्त करने…

7 hours ago

फॉरेंसिक साइंस में करियर बनायें Career in forensic science

दोस्तों आज हम आपको बताने जा हैं कि Career in forensic science - फॉरेंसिक साइंस में करियर…

2 weeks ago

भारतीय तटरक्षक Coast Guard Assistant Commandant कैसे बने

भारतीय तटरक्षक आईसीजी में सहायक कमांडेंट Coast Guard Assistant Commandant के रूप में शामिल हों…

2 weeks ago