Exam Material

जिला अभियोजन अधिकारी कैसे बने APO Kaise Bane

इस पोस्ट में हम ये बताने जा रहे हैं कि जिला अभियोजन अधिकारी कैसे बने APO Kaise Bane क्या है APO – सहायक अभियोजक अधिकारी ?APO-सहायक अभियोजक अधिकारी न्यायालय का वह अधिवक्ता होता है जो कि सरकार की तरफ से उनके मुकदमो की पैरवी करते है। सरकारी वकील कैसे बने | जिला अभियोजन अधिकारी कैसे बने
देश में न्यायालय को उसके क्षेत्राधिकार के आधार में 3 भागो में विभाजित किया गया है जो कि :-

  1. सर्वोचत्म न्यायालय – इसका क्षेत्राधिकार सम्पूर्ण भारत की सीमा में होता है।
  2. उच्चतम न्यायालय – इसका क्षेत्राधिकार राज्य की सीमा तक होता है।
  3. जिला न्यायालय – इसका क्षेत्राधिकार अपने जिले की सीमाओं तक ही होता है।

Sarkari Advocate Kaise Bane

इन सभी प्रत्येक न्यायालाओं में सरकार के मुकदमो की पैरवी करने के लिए किसी न किसी व्यक्ति की सरकार को आवश्यकता होती है, जिसके लिए वह अधिवक्ताओं को नियुक्त करती है। अधिवक्ताओं की नियुक्ति अनुभव व् परीक्षा के आधार पर होती है। 
2. सरकार की तरफ से उनके मुकदमो की पैरवी करने वाले अधिवक्तओं को किन किन नामो से जाना जाता है ? सरकार की ओर से न्यायालय में पैरवी करने वाले अधिवक्ताओं को उसके न्यायालय की श्रेणी के आधार पर निम्न नामो से जाना जाता है ?

  1. उच्चतम न्यायालय – महान्यायवादी।
  2. उच्तम न्यायालय – महाधिवक्ता।
  3. जिला सत्र न्यायालय – सहायक अभियोजक अधिकारी।

APO Kaise Bane – Sahayk Abhiyojan Adhikari

3. सहायक अभियोजक अधिकारी कैसे बने ?सहायक अभियोजक अधिकारी बनने के लिए व्यक्ति का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एल० एल० बी० पास होना अनिवार्य है। सहायक अभियोजक अधिकारी बनने के लिए दो आधार है:-

  1. अनुभव के आधार पर।
  2. परीक्षा के आधार पर।

4. अनुभव के आधार पर सहायक अभियोजक अधिकारी बनने के लिए योग्यता क्या होती है ?उत्तर प्रदेश में सहायक अभियोजक अधिकारी बनने के लिए दो आधार बताये गए है जिसमे से एक अनुभव का आधार, जो कि किसी अधिवक्ता को इस पद पर नियुक्त होने के काबिल बनाता है।

SDM kaise Bane

  1. अभ्यर्थी का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
  2. अभ्यर्थी की आयु कम से कम 35 वर्ष होनी चाहिए।
  3. अभ्यर्थी का वकालत में कम से कम 7 साल का अनुभव होना अनिवार्य है।

5. परीक्षा के आधार सहायक अभियोजक अधिकारी बनने के लिए योग्यता क्या होती है ? उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) समय समय पर सहायक अब्भियोजन अधिकारी पदों APO पोस्ट के लिए विज्ञापन जारी करता है| उत्तर प्रदेश में सहायक अभियोजक अधिकारी के पद पर नियुक्ति के लिए सरकार द्वारा कुछ योग्यताओं को निर्धारित किया गया है, इस पद पर नियुक्ति के व्यक्ति के इन निम्न योग्यताओं पर खरा उतरना होगा जैसे कि :-

सहायक अभियोजन अधिकारी पद के लिए योग्यता

  1. अभ्यर्थी का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
  2. अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एल० एल० बी० पास होना अनिवार्य है।
  3. अभ्यर्थी की आवेदन के समय आयु कम से कम 21वर्ष पूर्ण होनी चाहिए व् 40 वर्ष से अधिक नहीं।
  4. दिव्यांगजन अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र 55 वर्ष निर्धारित की गयी है।

6.परीक्षा के आधार पर सहायक अभियोजक अधिकारी का चयन कैसे होता है ?उत्तर प्रदेश में परीक्षा के आधार पर सहायक अभियोजक अधिकारी के चयन की प्रक्रिया को मूलतः तीन भागों में विभाजित किया गया है जो की निम्न प्रकार से है :-

  1. प्रारंभिक परीक्षा जो कि वैकल्पिक प्रश्नो पर आधारित होते है।
  2. मुख्य परीक्षा जो कि लिखित परीक्षा पर आधारित होती है।
  3. पर्सनॅलिटी परीक्षा जो कि साक्षात्कार पर आधारित होते है।

APO परीक्षा UPPSC APO सहायक अभियोजन अधिकारी Exam

परीक्षापरीक्षा का प्रकारपेपरअंक
प्रारंभिक परीक्षाप्रश्न वैकल्पिक प्रकार1 पेपर150 अंक
मुख्य परीक्षालिखित परीक्षा4 पेपर400 अंक
पर्सनालिटी टेस्टसाक्षात्कार50 अंक

UPPSC APO सहायक अभियोजन अधिकारी परीक्षा पैटर्न

विषयअंक
भाग- I
सामान्य ज्ञान
राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय स्तर की वर्तमान घटना10
भारतीय राजनीति और अर्थव्यवस्था8
सामान्य विज्ञान8
भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन8
विश्व भूगोल और प्रदूषण8
भारत का इतिहास8
भाग- IIभारतीय साक्ष्य अधिनियम25
यूपी पुलिस अधिनियम और विनियम15
भारतीय दंड संहिता35
आपराधिक प्रक्रिया संहिता25

UPPSC APO सहायक अभियोजन अधिकारी मुख्य परीक्षा पैटर्न

अंग्रेज़ी100
हिंदी100
सामान्य ज्ञान100
साक्ष्य का कानून100
आपराधिक कानून और प्रक्रिया100

APO का वेतन कितना होता है सहायक अभियोजन अधिकारी का Salary – APO Ki Salary

इस पद के लिए पे स्केल रुपये 9300 – 34800 है | सातवें वेतन आयोग में यह 47600 बेसिक हो गयी है |

kaisebane

View Comments

  • you are absolutely amazing and the most important thing fir being amazing is that your way of visualization of topic is fantastic . well done author.keep it up . get all the details regarding nadakacheri an online govt service portal.

Share
Published by
kaisebane
Tags: UPPSC

Recent Posts

असिस्टेंट कमांडेंट कैसे बने केंद्रीय पुलिस बल CAPF में

इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि असिस्टेंट कमांडेंट कैसे बने या सहायक…

20 hours ago

टीचर कैसे बने – टीचिंग में करियर कैसे बनाये

दोस्तों शिक्षण का पेशा हमेशा से ही सम्मान से भरा रहा है | अगर आप…

21 hours ago

इतने वर्षों में बन जाते हैं PCS अफ़सर IAS अधिकारी

PCS से IAS अधिकारी : IAS अधिकारी का पद देश के प्रतिष्ठित पदों में से…

21 hours ago

फार्मासिस्ट कैसे बने -Pharmacist kaise bane.

आप ने अपने मोहल्ले , या शहर में तमाम मेडिकल स्टोर की दूकाने देखी होंगी…

1 day ago

डाटा एंट्री ऑपरेटर कैसे बने How to become a Data Entry Operator in Hindi

डाटा एंट्री ऑपरेटर बनने के लिए आपको कुछ आवश्यक कौशल, योग्यताएं और अनुभव प्राप्त करने…

1 day ago

फॉरेंसिक साइंस में करियर बनायें Career in forensic science

दोस्तों आज हम आपको बताने जा हैं कि Career in forensic science - फॉरेंसिक साइंस में करियर…

2 weeks ago