BCA के बाद Career Options क्या क्या है आज इसी टॉपिक पर बात करने वाले हैं| दोस्तों BCA Ka Full Form होता है- Bachelor in Computer Application. इंटरमीडिएट के बाद आप BCA कर सकते हैं| एक बार प्लीज BCA Course करने के बाद कंप्यूटर जगत के कई सारे विकल्प आपके लिए खुल जाते हैं| आज किस पोस्ट में हम उसी के बारे में विस्तार से बात करने जा रहे है BCA करने के बाद क्या करें?
Computer Hardware क्षेत्र में
बीसीए करने के बाद आप कंप्यूटर हार्डवेयर के क्षेत्र में एक टेक्नीशियन या हार्डवेयर इंजीनियर की पोजीशन पर काम कर सकते हैं| आप चाहे तो स्वरोजगार भी अपना सकते हैं और हार्डवेयर से जुड़े कई तरह के बिजनेस को कर सकते हैं| कंप्यूटर हार्डवेयर से जुड़े हुए सर्टिफिकेशन कोर्स यदि आप कर लेते हैं बीसीए के बाद आपको हार्डवेयर में काम करने का अच्छा अवसर और अच्छा वेतन प्राप्त हो सकता है
Computer Network क्षेत्र में
BCA करने के बाद Computer Network क्षेत्र में आप नेटवर्क इंजीनियर नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर या नेटवर्क एसोसिएशन पर काम कर सकते हैं| सिस्को का सीसीएनए कोर्स या माइक्रोसॉफ्ट का एमसीएसडी MCSD Certification कर लेने के बाद कंप्यूटर नेटवर्क के क्षेत्र में आपको बहुत अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं| नेटवर्क स्पेशलाइजेशन का सर्टिफिकेशन आपकी BCA की डिग्री को और अधिक बल देगा और इससे अवसरों की संख्या भी काफी ज्यादा बढ़ जाएगी
MCA Course कर सकते है
BCA के बाद Career Options- BCA करने के बाद अधिकतर छात्रों की BCA के बाद क्या करें ? BCA के बाद आप मास्टर्स करने के लिए मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA) का विकल्प चुन सकते हैं। एमसीए कोर्स की पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया क्लिक करें| BCA करने के बाद एमसीए कोर्स अधिकतर संस्थानों में मात्र 2 वर्ष का रह जाता है| बीसीए के बाद एमसीए करने पर आपका एकेडमिक एजुकेशन पूरा माना जाता है और कंप्यूटर के क्षेत्र में आपको मिलने वाले अवसरों की संख्या BCA की तुलना में अधिक बढ़ जाती है
सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं
आप बैंकों में PO, नौसेना और सेना में SSC, कर्मचारी चयन आयोग, संघ लोक सेवा आयोग आदि में नौकरी कर सकते हैं। इसके अलावा आप पब्लिक सेक्टर की कंपनियों जैसे भेल, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया और NTPC में कई पदों पर सरकारी जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं
MBA Course भी कर सकते हो
जिन छात्रों के पास मैनेजरियल स्किल हैं, वे MBA का विकल्प चुन सकते हैं।
जो छात्र BCA के बाद MBA करने की सोच रहे हैं, उन्हें उज्ज्वल और सुरक्षित भविष्य के लिए IT को विशेषज्ञता (specialisation) के रूप में चुनना चाहिए।
प्रीमियर प्रबंधन संस्थान जैसे IIM अहमदाबाद, IIM बैंगलोर, IIM कलकत्ता, MDI, XLRI, IIFT आदि MBA-IT कार्यक्रम प्रदान करते हैं।
विशेषज्ञता के रूप में छात्र मार्केटिंग, वित्त और संचालन का विकल्प भी चुन सकते हैं।
Software Development में भी कार्य कर सकते हैं
BCA बीसीए करने के बाद आप बताओ और सॉफ्टवेयर इंजीनियर या सॉफ्टवेयर डेवलपर भी काम कर सकते हैं| लेकिन बेहतर यही होगा किस सॉफ्टवेयर फील्ड में जॉब शुरू करने से पहले आप अपना एमसीए का कोर्स कंप्लीट कर ले ताकि आपकी एजुकेशन पूरी हो जाए और भविष्य में आपको अच्छे अवसर और अच्छी सैलरी प्राप्त हो
तो दोस्तों यह भी जानकारी की BCA के बाद क्या करें? बीसीए के बाद क्या-क्या हैं करियर विकल्प| अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शेयर करें| हम भविष्य में करियर से जुड़े और भी पोस्ट को लेकर के आपके सामने आते रहेंगे|