BSF full form क्या है? बीएसएफ का काम क्या है

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको केंद्रीय पुलिस कोर्स (CPF) के एक बल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका नाम है बीएसएफ| इस पोस्ट में हमें यह भी जानेंगे कि बीएसएफ का फुल फॉर्म क्या है BSF full form, BSF JOBS FOR WOMEN और बीएसएफ में कौन-कौन से पद होते हैं

बीएसएफ का फुल फॉर्म – BSF full form

बीएसएफ का फुल फॉर्म – BSF Full Form है – Border Security Force
हिंदी में इसे हम सीमा सुरक्षा बल भी कहते हैं| भारत के बांग्लादेश बॉर्डर, पाकिस्तान से सटे राजस्थान बॉर्डर, गुजरात की क्रीक बॉर्डर, तथा जम्मू-कश्मीर और पंजाब की सीमा से लगे हुए पाकिस्तान के बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल की तैनाती होती है| इसके अतिरिक्त देश के विभिन्न भागों में आंतरिक सुरक्षा हेतु बीएसएफ का डेप्लॉयमेंट किया जाता है|

अटारी बॉर्डर तथा बाघा बॉर्डर पर BSF का जलवा है

भारत तथा पाकिस्तान के बीच में अटारी बॉर्डर तथा बाघा बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल के जवान तैनात होते हैं| BSF सीमा सुरक्षा बल के जवान और पाकिस्तानी रेंजर्स भारत-पाकिस्तान वाघा सीमा चौकी पर बीटिंग रिट्रीट समारोह करते हैं

गुजरात के कच्छ के रण में भी BSF के बहादुर सिपाही डटे रहते हैं

बीएसएफ क्रिक कमांडो कीचड़ तथा दलदली भूमि अपनी सेवाएं देने के लिए जाने जाते हैं| बीएसएफ अर्थात बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के स्पेशल कमांडो पाकिस्तान की नापाक गतिविधियों से देश को सुरक्षित करते हैं|

भारत बांग्लादेश बॉर्डर पर भी जिम्मेदारी निभाती है बीएसएफ BSF

BSF Full Form Border Security Force – बांग्लादेश की सीमा से सटे हुए भारत के 1 बड़े भूभाग को बीएसएफ सुरक्षित करती है| बीएसएफ के हजारों जवान दिन-रात मुस्तैदी से भारत-बांग्लादेश सीमा की सुरक्षा करते हैं ताकि तस्करी तथा आतंकवादियों को भारत में एंट्री देने से रोका जा सके|

बीएसएफ की नौकरी कितने साल तक होती है

BSF एक केंद्रीय पुलिस बल है अतः इसमें रिटायरमेंट की उम्र अन्य केंद्रीय सेवाओं की तरह 62 वर्ष है मगर कुछ वर्षों की सर्विस के बाद वॉलंटरी रिटायरमेंट लिया जा सकता है|

क्या बीएसएफ में महिलाओं की भर्ती होती है

जी हां, भारतीय सीमा सुरक्षा बल हर वर्ष एसएससी के माध्यम से हेड कांस्टेबल, कॉन्स्टेबल, तथा सीपीओ एसआई के माध्यम से सब इंस्पेक्टर जैसे पदों पर भर्ती करता है| इन पदों पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारों में एक बड़ी संख्या महिलाओं की भी होती है| आप UPSC CAPF (केंद्रीय आर्म्ड पुलिस फोर्स) की परीक्षा के माध्यम से बीएसएफ में अधिकारी(असिस्टेंट कमांडेंट) बन सकते हैं| यह पद महिलाओं के लिए भी होता है| अतः बीएसएफ में महिलाओं की भर्ती होती है|

बीएसएफ की सैलरी कितनी है

Border Security Force बीएसएफ में अलग-अलग Rank पर अलग-अलग सैलरी है| सबसे पहली रैंक होती है सिपाही की या कॉन्स्टेबल की, फिर उसके बाद सीनियर कॉन्स्टेबल, फिर हेड कॉन्स्टेबल, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर, असिस्टेंट कमांडेंट, डिप्टी कमांडेंट, सेकंड इन कमांडेंट, कमांडेंट, डीआईजी, आईजी, एडीजी तथा डायरेक्टर जनरल ऑफ बीएसएफ | हर पद के लिए अलग-अलग अधिकार तथा अलग-अलग वेतन और भत्ते नियमानुसार दिए जाते हैं

सीमा सुरक्षा बल की स्थापना कब हुई थी

BSF सीमा सुरक्षा बल भारत का एक प्रमुख सशस्त्र पुलिस बल है एवँ विश्व का सबसे बड़ा सीमा रक्षक बल है। जिसका गठन 1 दिसम्बर 1965 में हुआ था। यह भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन कार्य करता है। 1 दिसंबर 2023को 59वां सीमा सुरक्षा बल दिवस मनाया जाएगा।

अगर आप भी CRPF, SSB, ITBP, BSF तथा CISF में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर भर्ती होना चाहते हैं तो हमारी यह पोस्ट पढ़ें

असिस्टेंट कमांडेंट कैसे बने -सहायक कमांडेंट – BSF , CISF , SSB , CRPF, ITBP में Assistant Commandant

bsf head constable ministerial/ bsf tradesman की भर्ती समय-समय पर BSF द्वारा स्वयं कराई जाती है| तो दोस्तों यह थी जानकारी bsf full form के बारे में| अधिक जानकारी के लिए सीमा सुरक्षा बल की वेबसाइट BSF gov.in पर देखी जा सकती है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top