करंट अफेयर्स 2023 – भाग 1

प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स से जुड़े हुए कई सारे प्रश्न पूछे जाते हैं और किसी भी अभ्यर्थी के सिलेक्शन में करंट अफेयर्स की जानकारी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है| इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको 2023 तक के करेंट अफेयर्स 2023 को कई भागों में पब्लिश करेंगे| हमारा यह प्रयास है कि अधिक से अधिक स्टूडेंट्स को Current Affairs की जानकारी Updated अपडेटेड रहे|

करंट अफेयर्स होता क्या है

आपके आसपास हो रही सामान्य गतिविधियों का संकलन करंट अफेयर कहा जाता है| हाल फिलहाल में घटित हो रही आर्थिक राजनैतिक सामाजिक एवं वैश्विक घटनाओं का संक्षिप्त विवरण करंट अफेयर कहा जाता है| IAS, PCS , Teacher Exam, SI Exam, PET Exam , SSC Exam तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स से कई सारे प्रश्न पूछे जाते हैं| इस भाग में हम करंट अफेयर्स 2023 को कवर करने वाले हैं|

Question – हाल ही में किस शहर की पुलिस ने ‘नो हॉर्निंग डे’ घोषित किया है?

उत्तर: मुंबई पुलिस ने 14 जून को ‘नो हॉर्निंग डे घोषित किया है

Question – प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा हाल ही में ‘नेशनल ट्रेनिंग कॉन्क्लेव’ का उद्धघाटन कहाँ किया गया है?

उत्तर- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा नई दिल्ली में ‘नेशनल ट्रेनिंग कॉन्क्लेव’ का उद्घाटन किया गया है

Question – भारतीय शेयर बाजार में किस शेयर ने ₹100000 का आंकड़ा छुआ है

उत्तर- टायर बनाने वाली अग्रणी कंपनी MRF ने हाल ही में ₹100000 प्रति शेयर के आंकड़े को छुआ है | भारतीय शेयर इतिहास में यह पहली बार हुआ है

Question . किस विश्वविद्यालय ने 2023-24 में हिन्दू अध्ययन केंद्र स्थापित करने की योजना बनाई है?

उत्तर: दिल्ली विश्वविद्यालय(Delhi Unversity)

Question भारत के संसद का नए भवन का उद्घाटन किस तिथि को हुआ है

उत्तर- 28 मई 2023 को

Question . संसद के नए भवन के उद्घाटन के उपलक्ष में प्रधानमंत्री ने कितने रुपए का सिक्का जारी किया है

उत्तर- संसद भवन के नए भवन के उद्घाटन के उपलक्ष में प्रधानमंत्री ने ₹75 का सांकेतिक सिक्का जारी किया है

Question : किसने 2023 में FIFA U-20 विश्वकप ख़िताब जीता है?

Answer- उरूग्वे ने इटली को फाइनल में 1-0 से हरा करके यह खिताब अपने नाम किया

Question : एक आउटरीच प्रोग्राम जूली लद्दाख का आयोजन किसने किया था

उत्तर – भारतीय नौसेना एक आउटरीच कार्यक्रम “जूली लद्दाख” (Julley Ladakh) कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. 

Question – उड़ने वाली छिपकली किस राज्य में पाई गई है

Answer – उड़ने वाली छिपकली की प्रजाति मिजोरम राज्य में पाई गई है

Question- दो दिवसीय साइंस-20 सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है?

Answer- मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में दो दिवसीय साइंस-20 सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है

Question- जी20 के डेवलपमेंट मिनिस्टर की मीटिंग कहां होनी है

उत्तर- वाराणसी में 11 से 13 जून तक फिर से G-20 डेवलपमेंट मिनिस्टर्स की मीटिंग होगी

Question – G20 अंतिम मीटिंग भारत में कहां होनी है

Answer – भारत 2023 में पहली बार G20 नेताओं का शिखर सम्मेलन आयोजित करेगा, क्योंकि 43 प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुख – G20 में अब तक के सबसे बड़े – इस साल के अंत में सितंबर में अंतिम नई दिल्ली शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे

दोस्तों यह भी जानकारी हाल फिलहाल के करंट अफेयर्स| इस कड़ी का अगला भाग हम जल्दी ले करके आएंगे| वापस सलाह देते हैं कि आप अपने पास करंट अफेयर की एक नोट बना लीजिए ताकि आपको चीजों को याद रखने में आसानी होगी| अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि आप अपने मित्रों को भी उसका लाभ मिल सके

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top