मामलुक वंश या गुलाम वंश- भारत का मध्यकालीन इतिहास 

पीसीएस , TGT PGT Exam, RO/ARO Exams , IAS, SI , SSC परीक्षाओं में कई बार गुलाम वंश से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं जहाँ से दिल्ली सल्तनत के शासन का आरम्भ माना जाता है – मुहम्मद गोरी के मृत्यु के पश्चात तुर्को द्वारा भारत के विजित क्षेत्रों पर तुर्की शासन की स्थापना हुई और इस क्षेत्र का प्रथम शासक कुतुबुद्दीन ऐबक बना। 1206 ई० से 1290 ई० के मध्य इस वंश में अनेक शासक हुए जिनमे प्रमुख शासक कुतुबुद्दीन ऐबक, इल्तुतमिश, रजिया सुल्तान और बलबन थे जिन्होंने तुर्क सत्ता को सुदुरुनीकर्ता किया ।

गुलाम वंश – दिल्ली सल्तनत – शासनकाल

मामलुक वंश के शासकों का क्रम निम्न है:–

  • कुतुब-उद-दीन ऐबक (1206-1210)
  • आरामशाह (1210-1211)
  • शम्सुद्दीन इल्तुतमिश (1211-1236)
  • रुक्नुद्दीन फिरोजशाह (1236)
  • रजिया सुल्तान (1236-1240)
  • मुईज़ुद्दीन बहरामशाह (1240-1242)
  • अलाउद्दीन मसूदशाह (1242-1246)
  • नासिरुद्दीन महमूद शाह (1246-1265)
  • गयासुद्दीन बलबन (1265-1287)
  • अज़ुद्दीन कैकुबाद (1287-1290
  • क़ैयूमर्स (1290)

गुलाम वंश – दिल्ली सल्तनत – परीक्षा में पूछे जाने वाले  प्रश्न

  •  भारत में गुलाम वंश की स्थापना किसने की ? कुतुबुद्दीन ऐबक ने ।।
  •  गुलाम वंश की स्थापना कब हुई ?-1206 ई० में।
  •  कुतुबुद्दीन ऐबक किस जाति का था ?– तुर्क जाति का था।
  • कुतुबुद्दीन ऐबक की राजधानी कहाँ थी ?– लाहौर में।
  •  कुतुबुद्दीन ऐबक ने कौनकौनसी उपाधि धारण की थी ? -मलिक’ एवं ‘सिपहसालार’ की।
  •  गुलाम वंश के किस शासक को लाख बख्श कहा जाता है ? कुतुबुद्दीन ऐबक को ।।
  •  लाख बख्शका अर्थ क्या होता है? लाखों का दाता ।
  •  दिल्ली में कुतुबमीनार की नीव किस शासक ने रखी थी कुतुबुद्दीन ऐबक ने ।
  • दिल्ली में कुव्वतुलइस्लाम नामक मस्जिद का निर्माण किसने करवाया ?
     कुतुबुद्दीन ऐबक ने ।।
  •  अजमेर मेंढाई दिन का झोपड़ाका निर्माण किसने करवाया था ?-कुतुबुद्दीन ऐबक ने ।।
  •  कुतुबुद्दीन ऐबक ने बिहार तथा बंगाल पर अधिकार करने के लिए किसे भेजा था ?
    -परिख्तयार खिलजी को ।।
  •  दिल्ली का कुतुबमीनार किसकी स्मृति में बनाया गया है ?
    -प्रसिद्ध सूफी संत शेख ख्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी’ की स्मृति में ।
  •  लाहौर में चौगान (पोलो) खेलते समय घोड़े से गिरकर किस शासक की मृत्यु था ?
    -कुतुबुद्दीन ऐबक की । ।
  •  कुतुबुद्दीन ऐबक की मृत्यु कब हुई ?-1210 ई० में ।
  • सल्तनत के निम्नलिखित सुल्तानों में से किसने सर्वप्रथम अपनी राजधानी दिल्ली हस्तांतरित की थी – इल्तुतमिश
  •  दिल्ली का प्रथम मुस्लिम शासक कौन था –  इल्तुतमिश
  •  गुलाम का गुलाम किसे कहा जाता है – इल्तुतमिश
  •  निम्नलिखित में से कौन से वंश के राज्य काल में सल्तनत की राजधानी थी – दिल्ली
  • कौन सा सुल्तान मंगोल नेता चंगेज खान का समकालीन था – इल्तुतमिश
  • कुतुबुद्दीन ऐबक की राजधानी कहां थी –लाहौर
  •  चंगेज खान का मूल नाम क्या था- तेमुजीन
  •  किस सुल्तान ने भारत में प्रसिद्ध पारसी त्यौहार नौरोज को आरंभ करवाया – गयासुद्दीन बलबन
  • किस सुल्तान ने नियामत खुदाई के सिद्धांत का प्रतिपादन किया –  गयासुद्दीन बलबन
  •  किस सुल्तान ने गढ़मुक्तेश्वर की मस्जिद की दीवारों पर अपने शिलालेख में स्वयं को खलीफा का सहायक कहा है – गयासुद्दीन बलबन
  •  किस सुल्तान ने तुर्कान ए चहलगानी का प्रभाव समाप्त किया-  गयासुद्दीन बलबन
  •  अपनी शक्ति को समेकित करने के बाद बलबन ने कौन सी उपाधि धारण की थी – जिल्ले इलाही

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top