आज कि इस पोस्ट में हम आपको भारतीय इतिहास के भक्ति आंदोलन से जुड़े हुए महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर लेकर के आए हैं| उत्तर प्रदेश पीसीएस परीक्षा समीक्षा अधिकारी परीक्षा सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भक्ति आंदोलन से संबंधित बहुत सारे प्रश्न पूछे जाते हैं
- बारहमासा की रचना मलिक मोहम्मद जायसी ने की थी
- कृष्ण जीवन पर प्रेम वाटिका काव्य की रचना रसखान ने की थी
- शेख बहाउद्दीन जकारिया सुहरावर्दी संप्रदाय के थे
- शेख निजामुद्दीन औलिया को महबूब ए इलाही कहा जाता था
- अमीर देहलवी को भारत का सादी कहा जाता था
- रामानंद ने अपने संदेश के प्रचार के लिए सबसे पहले हिन्दी का प्रयोग किया?
- ‘दास बोथ’ के रचयिता रामदास थे
- चैतन्य महाप्रभु वैष्णव संप्रदाय से संबंध है
- तुलसीदास अकबर एवं जहांगीर के समकालीन थे
- नामदेव वरकारी संप्रदाय के संत हैं
- वरकारी संप्रदाय के संस्थापक ज्ञानेश्वर देव थे
- भक्त तुकाराम जहांगीर के समकालीन थे
- तुलसीदास ने गीतावली कवितावली तथा विनय पत्रिका की रचना की
- कबीर दास का काला अनुक्रम सन 1398 से लेकर के 1518 तक का है
- गुरु नानक का समय 1469 से लेकर के 15 से 39 के बीच का है
- चैतन्य का काल 1486 से लेकर 1534 के बीच का है
- मीराबाई का समय 1498 से लेकर 1557 के बीच का है
- लोदी वंश के शासक सिकंदर लोदी के शासनकाल के दौरान गुरु नानक देव ने सिख धर्म की स्थापना की
- रामानुज के अनुयायियों को अद्वैतवाद ई कहा गया
- सुप्रसिद्ध संकरदेव वैष्णव संप्रदाय से संबंधित थे
- नामदेव इस्लाम से प्रभावित थे
- दादू दयाल का समय 1544 से लेकर 1603 के बीच में था
- शेख नसरुद्दीन महमूद शेख निजामुद्दीन औलिया के प्रमुख शिष्य थे यह अपनी पदवी चिराग दिल्ली अर्थात दिल्ली के चिराग के नाम से मशहूर हुए
तो दोस्तों भारतीय इतिहास के भक्ति आंदोलन से संबंधित हमने बहुत सारे प्रश्नों के जवाब देखें अगर आपके पास भी कोई प्रश्न है और उसका उत्तर आपके पास है तो कृपया कमेंट के माध्यम से हमें सूचित करें हम उस प्रश्न और उत्तर को अपनी पोस्ट में शामिल करेंगे