एकाग्रता या कंसंट्रेशन कैसे बढ़ाए

दोस्तों हमारे जैसे टॉपिक पर बात करने जा रहे हैं जिसका किसी भी छात्र जीवन में यह किसी भी व्यक्ति के आम जीवन में बहुत ज्यादा महत्व है एक ऐसी स्किल जिसके होने मात्र से व्यक्ति की सफलता काफी हद तक सुनिश्चित हो जाती है आज हम बात करने वाले हैं एकाग्रता या कंसंट्रेशन के बारे में| एकाग्रता या कंसंट्रेशन कैसे बढ़ाए – How to Improve your concentration in Hindi -एकाग्रता या कंसंट्रेशन कैसे बढ़ाए स्टडी या अध्ययन के वक्त यह जीवन के किसी भी कार्य को करते वक्त आपकी निपुणता के साथ-साथ एकाग्रता का होना बहुत आवश्यक है बिना कंसंट्रेशन के आप अपने कौशल का समुचित उपयोग नहीं कर सकते आज किस पोस्ट में हम आपको यही बताने वाले हैं कि जीवन को बेहतर बनाने के लिए एकाग्रता या कंसंट्रेशन कैसे बनाएं एकाग्रता की कमी बच्चे और अभिभावक दोनों के लिए परेशानी का कारण होती है अधिकतर अभिभावक अपने बच्चे के चंचल स्वभाव परेशान होते हैं उनकी शिकायत होती है की पढ़ाई करते वक्त उनके बच्चे के अंदर कंसंट्रेशन का नितांत अभाव रहता है तो चलिए शुरू करते हैं और समझते हैं

एकाग्रता का क्या अर्थ है व्हाट इज मीनिंग ऑफ कंसंट्रेशन

दोस्तों अगर हम एकाग्रता शब्द को दो हिस्सों में जोड़ें तो कुछ यू बनेगा एक अग्रता इस शब्द का शाब्दिक अर्थ है किसी एक चीज पर किसी एक वस्तु पर सर्वाधिक ध्यान देना अगर इस शब्द को हम दो भागों में डिवाइड करें तो पहला भाग होगा एक अलविदा जब आप किसी एक विषय या वस्तु को आगे कर देते हैं और अपना पूरा ध्यान तथा समय और मन सी वस्तु पर केंद्रित हो जाता जवाब किसी एक चीज को आगे कर देते हैं और अपना संपूर्ण ध्यान और मन उसी टॉपिक पर लगाते हैं तो उसी अवस्था को एकाग्र चिंता कहे कहा जाता है

एकाग्रता कैसे बनाएं हाउ टू इनक्रीस कंसंट्रेशन

अधिकतर बच्चों की शिकायत रहती है क्यों पढ़ाई में ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते जैसे वह कोई जी पढ़ने बैठते हैं उनका चित्त और मन चलायमान हो जाते हैं और उस वस्तु या उस विषय पर ध्यान ही नहीं केंद्रित करने देता है अध्ययनरत छात्रों के लिए एक बड़ी समस्या है अभिभावक और छात्र दोनों ही इस समस्या से पीछा छुड़ाना चली हम देखते हैं एकाग्रता कैसे बढ़ाए

नियमित योगा करें

और मन को शांत रखें

शारीरिक स्वच्छता का विशेष ध्यान दें

योगासन तथा व्यायाम करें

मन के अंदर की सकारात्मकता बनाए रहे

दूर दृष्टि को बढ़ाएं

व्यर्थ के विवादों से बचें ध्यान खींचने वाली चीजों से दूर रहें जैसे मोबाइल सोशल मीडिया व्हाट्सएप\

अगर आप एकाग्रता की समस्या से त्रस्त है तो प्रारंभिक कुछ दिनों में बोल बोल कर पढ़ने की आदत डालें बेहतर यही होगा कि आप झूठ बोलते वक्त आवाज पहुंची रखें खान-पान में परहेज रखें

आत्म विश्लेषण करें और यह देखें कि आपकी कौन सी गतिविधि आपको भविष्य में लाभ नहीं देने वाली और इस वर्तमान में आपका अधिक समय ले रही है ऐसी चीजों से तुरंत दूर हो जाए

एक वक्त में एक ही कार्य करें

ऊपर दी गई युक्तियों को अपनाने से आपकी का करता काफी हद तक बढ़ जाएगी और आपको मनचाहा रिजल्ट पाने में बहुत ज्यादा सहायता मिलेगी मस्तिष्क विचारों का घर है विचार पनपते रहते हैं आते रहते हैं और नष्ट होते रहते हैं अगर आप अध्ययनरत विद्यार्थी हैं और कंसंट्रेशन की समस्या से जूझ रहे तो मेरा आपको यही सजेशन होगा

3 thoughts on “एकाग्रता या कंसंट्रेशन कैसे बढ़ाए”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top