अपने जीवन का पहला इंटरव्यू किस तरह देना चाहिए , First Interview कैसे दें

Interview का मतलब होता है साक्षात्कार | इंटरव्यू शब्द दो शब्दों को मिलाकर के बना है Inter+ View . इसका मतलब होता है अंदर झांकना. आज के इस पोस्ट में हम आपको यही बताने वाले हैं कि हमें इंटरव्यू कैसे देना चाहिए ताकि इंटरव्यू लेने वाले को हम प्रभावित कर सकें अपने जीवन का बेस्ट इंटरव्यू कैसे दे| Interview देने के तरीके के बारें लोग अक्सर कंफ्यूज रहते हैं| जब भी इंटरव्यू देने का मौका मिलता है लोग समझ नहीं पाते हैं कि वह इंटरव्यू लेने वाले बोर्ड के सामने किस तरह का अपने आपको प्रस्तुत करें| How to prepare for First Interview of Our Life

चाहे वह साक्षात्कार किसी नौकरी से संबंधित हो या किसी नए प्रोजेक्ट असाइनमेंट से| कई बार नौकरी में प्रमोशन के लिए भी इंटरव्यू की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है| सबसे विषम परिस्थिति तब होती है जब आप अपने जीवन का पहला इंटरव्यू देते हैं| पहले इंटरव्यू से ठीक पहले व्यक्ति के मन में तमाम तरह की आशंकाएं होती हैं और एक घबराहट बनी रहती है| कई बार कुछ छोटी-छोटी गलतियों की वजह से व्यक्ति का इंटरव्यू ठीक नहीं जाता है और उसके हाथ से एक बड़ा अवसर निकल जाता है| आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको उन्हीं छोटे-छोटे टिप्स के बारे में बताएंगे जो आपको इंटरव्यू से ठीक पहले ध्यान देने हैं ताकि आपके जीवन का पहला इंटरव्यू या कोई भी इंटरव्यू हर बार बेहतर तरीके से दिया जा सके|

How to prepare for First Interview of Our Life जीवन का पहला इंटरव्यू कैसे दें

किसी भी व्यक्ति के जीवन का पहला इंटरव्यू उसके पूरे करियर में बहुत ज्यादा महत्व रखता है| जैसा कि हम जानते हैं कि किसी भी सरकारी जॉब या प्राइवेट जॉब या किसी भी प्रोजेक्ट असाइनमेंट में हमें इंटरव्यू की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है| यह कैसी प्रक्रिया है जिसमें इंटरव्यू बोर्ड आपसे रूबरू होता है और आपके क्षमता और प्रतिभा का साथ ही साथ आपकी मानसिकता आपके दृढ़ता इन सारे तथ्यों का आकलन करता है और यह निर्धारित करता है कि आप उस जॉब के लिए सरकारी नौकरी के लिए उपर्युक्त व्यक्ति है कि नहीं है| इस तरह के किसी भी मौके पर हर व्यक्ति यही चाहता है कि उसका इंटरव्यू सफलतापूर्वक संपन्न हो. एक सक्सेसफुल इंटरव्यू के लिए आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान देना पड़ता है जो हम आपको बताने जा रहे हैं Successful Interview Tips In Hindi – How should I prepare for a first interview?

अपने पहनावे या ड्रेसिंग सेंस का विशेष ध्यान दें

भड़कीले चमकीले वह फैशन वाले कपड़े पहन कर के ना जाए| कपड़ों का कलर बहुत ही लाइट और कांबिनेशन मैच होना चाहिए| पैंट शर्ट कोट या सूट पहनकर जाए| ध्यान रखें कि आपके ड्रेसिंग फॉर्मल हो ना की कैजुअल| पैटर्न या प्रिंट वाले शर्ट , टीशर्ट कुर्ता, आंखों को चुभने वाले रंग के कपड़े बिल्कुल ना पहने| कपड़े साफ स्वच्छ एवं फ्रेश होने चाहिए| फॉर्मल बेल्ट, आपके व्यक्तित्व के अनुकूल टाई, अगर आप महिला उम्मीदवार हैं तो हल्के कलर की साड़ी और फुल आस्तीन के ब्लाउज पहन कर ही जाए| इंटरव्यू के लिए जूते का चुनाव भी फॉर्मल ही होना चाहिए| आप चाहे तो गूगल पर इंटरव्यू के लिए ड्रेसिंग सेंस के लिए हेल्प ले सकते हैं

इंटरव्यू सेशन में जाते वक्त हेयर स्टाइल पर विशेष ध्यान दें

आप कोई भी ऐसा हेयरस्टाइल ना बनाएं जो जॉब या प्रोजेक्ट के अनुकूल ना हो आपके व्यक्तित्व नकारात्मक प्रभाव डालता हो| और आप महिला कैंडिडेट हैं तो बालों को तरीके से बांधकर जाए| बालों को पीछे रखने की कोशिश करें| पुरुष उम्मीदवार इंटरव्यू के ठीक पहले अपने बाल ना कटवाए| 1 हफ्ते पहले आप अपने बालों को सेट करा चुके हों | IAS के इंटरव्यू के लिए या PCS के इंटरव्यू के लिए तो इन बातों का विशेष ध्यान दें|

इंटरव्यू कक्ष में घुसने से पहले Knock करें, अनुमति ले और फिर अंदर जाएं

इंटरव्यू कक्ष में घुसने से पहले बेहतर यह होता है कि आप पहले दरवाजे पर Knock करें ताकि इंटरव्यू का बोर्ड आपके आने से पहले सचेत हो जाए फिर अंदर आने की अनुमति लें तत्पश्चात प्रवेश करें| कई बार देखा गया है कि लोग सीधे अनुमति मांग लेते हैं यह ठीक नहीं है अनुमति के ठीक पहले इंटरव्यू बोर्ड को अपने आने का आपको एक संकेत देना चाहिए

महिला इंटरव्यूअर का अभिवादन पहले करें

इंटरव्यू कक्ष में घुसने के बाद अगर इंटरव्यू बोर्ड में कोई महिला भी हैं तो अभिवादन सबसे पहले उन्हीं का करें यह शिष्टाचार में अच्छा माना जाता है अरे आपका स्त्रियों के प्रति सम्मानजनक विचारधारा को बताता है| अभिवादन करते वक्त शरीर को थोड़ा सा आगे की ओर झुका ले और विनम्रता पूर्वक बोर्ड के हर एक सदस्य का अभिवादन करें| आप जिस सदस्य की तरफ अभिवादन दे रहे हैं उनसे आपका आइकॉन्टैक्ट बना रहना चाहिए|

चेयर पर बैठने की जल्दी बाजी ना करें| बोर्ड के सदस्यों के आदेश का इंतजार करें| जब बोर्ड के सदस्य आपको बैठने के लिए कहे तो चेयर को थोड़ा सा पीछे खिसका करके खड़े हो जाएं फिर कुर्सी को थोड़ा सा आगे खिसका कर बैठ जाए| इस पूरी प्रक्रिया में ध्यान रखें कि कोई भी अनावश्यक शोर ना हो| इसीलिए बहुत आराम से बैठे और बैठने के बाद कुछ सेकंड में स्वयं को सहज कर ले|

साक्षात्कार लेने वाले के प्रश्नों को बहुत ध्यान पूर्वक सुने

साक्षात्कार लेने वाले के प्रश्नों को बहुत ध्यान पूर्वक सुने और बहुत ही धैर्य पूर्वक उनके प्रश्नों का उत्तर दें| अगर आपको किसी प्रश्न का उत्तर नहीं पता है उनसे आप विनम्र भाषा में यह कह दे कि मुझे इसका उत्तर नहीं पता|

अगर आप इंटरव्यू से संबंधित और विस्तृत लेख देखना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट पर अवश्य जाएं– इंटरव्यू की तैयारी कैसे करें

इंटरव्यू साइकोलॉजी टेस्ट का है खेल

कई बार इंटरव्यू आपसे ऐसे प्रश्न पूछता है जिससे आप विचलित हो सकते हैं, उद्वेलित हो सकते हैं या उत्तेजित हो सकते हैं| ऐसी किसी भी स्थिति को अपने ऊपर हावी ना होने दें और बहुत ही धैर्य पूर्वक इंटरव्यू बोर्ड के प्रश्नों का सामना करें आप ध्यान रखें के इंटरव्यू बोर्ड के सारे सदस्य आपकी मानसिक स्थिति और मनोभावों को भी इंटरव्यू के वक्त पढ़ते रहते हैं इसीलिए अपने चेहरे के हावभाव पर नियंत्रण रखें | ध्यान रखें कि आपकी विनम्रता सहज लगे ना की बनावट से भरी हुई

इंटरव्यू में जाने से पहले कुछ अन्य बातों का भी रखें ध्यान

अपने आसपास की सभी चीजों का अध्ययन करके जाएं| उस दिन के समाचार पत्र का मुख्य बिंदु पढ़कर जाए| अपनी रुचि के क्षेत्रों पर थोड़ा रिसर्च करके जाएं| यह आपके जीवन का पहला इंटरव्यू है इसीलिए अपनी घबराहट पर नियंत्रण पाएं| बहुत ही हल्की क्वालिटी का परफ्यूम यूज़ करें| बालों में थोड़ा सा तेल लगाएं|

दोस्तों यह थी जानकारी – How to prepare for First Interview of Our Life . अपने जीवन का पहला इंटरव्यू हमें किस तरह देना चाहिए- Interview Tips for First Interview In Hindi – What should I expect in my first interview in Hindi ? How should I prepare for a first interview?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top