अक्सर छात्रों का ये पश्न होता है कि कौन सा कंप्यूटर कोर्स करें – सरकारी नौकरी के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स करना चाहिए – या करियर के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स बेहतर होगा Kaun Sa Computer Course kare, Sarkari job ke liye computer course Sarkari Naukari ke job ke liye computer course karna chahiye – kaun sa computer course best hai. हर प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा में आजकल कंप्यूटर कोर्स के अतिरिक्त ज्ञान को भी वरीयता दी जा रही है और कहीं-कहीं तो कंप्यूटर ज्ञान को अनिवार्य रखा गया है। उत्तर प्रदेश में वीडियो समीक्षा अधिकारी ग्राम पंचायत अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी क्लर्क बैंक क्लर्क जैसे तमाम पदों के लिए अलग-अलग कंप्यूटर अहर्ता को मांगा जाता है । आज किस पोस्ट में हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए आपको कौन कौन से कंप्यूटर कोर्स करने चाहिए। सीसीसी पीजीडीसीए, डीसीए, ओ लेवल, एमसीए बी टेक इन कंप्यूटर साइंस जैसे तमाम कोर्सेज आपको सरकारी नौकरी दिलाने में सहायता कर सकते हैं
सरकारी नौकरी के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स करना चाहिए
CCC- Couse on Computer Concepts
– अगर आप सरकारी नौकरी में जाना चाहते हैं और समूह ग के पदों पर सरकारी नौकरी के लिए CCC कोर्स करना आपके लिए सही रहेगा | CCC की अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप CCC Course के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
O Level Computer Course
डिलीट द्वारा प्रदत ओ लेवल सर्टिफिकेट किसी भी विश्वविद्यालय द्वारा कराए गए कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा के बराबर ही मान्य होता है ओ लेवल के फॉर्म को आप Nielit की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के भर सकते हैं और खुद से तैयारी करके परीक्षा दे सकते हैं इसमें 4 पेपर होते हैं अगर आपके पास कंप्यूटर का पूर्व ज्ञान नहीं है और आपको स्वयं से पढ़ने में कठिनाई हो रही है तो आप किसी इंस्टिट्यूट के माध्यम से भी ओ लेवल के एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं और राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के तहत समय सारणी के अनुसार ओ लेवल के पेपर को दे सकते हैं इसमें 4 पेपर होते हैं
PGDCA-
भारत में कई विश्वविद्यालय 1 वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस या पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन पीजीडीसीए का डिप्लोमा प्रदान करते हैं पीजीडीसीए में 2 सेमेस्टर होते हैं l इग्नू, सुभारती यूनिवर्सिटी जैसे तमाम संस्थान पीजीडीसीए के डिप्लोमा को प्रदान करते हैं
DCA क्या हैं?
10वी कक्षा के बाद कोई भी छात्र DCA कोर्स कर सकता है।| DCA कोर्स की अवधि एक साल होती हैं जिसमें एक साल तक निमियत क्लास लगती हैं उसके बाद एग्जाम होते है एग्जाम में पास होने वाले विद्यार्थियों को DCA का डिप्लोमा दिया जाता हैं।
DCA के डिप्लोमा की वजह से ही हम कंपनियों में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।
DCA Course में आप कंप्यूटर कि Basic चीजों को सीखकर कुछ जरुरी Software को चलना सीखते है जैसे MS WORD, POWER POINT, MS EXCEL आदि।
उत्तर प्रदेश सहायक समीक्षा अधिकारी में पीजीडीसीए और ओ लेवल दोनों ही अनिवार्य अहर्ता मानी जाती हैं भविष्य में आप निजी क्षेत्र में भी अपने कंप्यूटर ज्ञान के प्रयोग के माध्यम से रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं उपरोक्त दी गई जानकारी के अलावा आप एमसीए बीसीए बीटेक एमटेक डीसीए जैसे कोर्स को भी कर सकते हैंदोस्तों यह जानकारी एक कंप्यूटर में हमें कौन सा कोर्स करना चाहिए या हम कंप्यूटर में कौन सा कोर्स करें या सरकारी नौकरी पाने के लिए किस कोर्स को करना अच्छा रहेगा
I love the efforts you have put in this, thank you for all the great blog posts. Milli Scotty Kaye
Very useful updates. thanks for providing latest news . get nsp national scholarship portal complete detail and state wise link here