LIC में Insurance Agent कैसे बने- जीवन बीमा अभिकर्ता कैसे बने – LIC एजेंट कैसे बने

भारतीय जीवन बीमा निगम में अगर आप अभिकर्ता या एजेंट के तौर पर काम करना चाहते हैं तो आपके लिए पार्ट टाइम कमाई का अच्छा विकल्प है | आज हम आप को इस पोस्ट के ज़रिये यही बताने जा रहे हैं कि LIC Insurance agent kaise bane| LIC एजेंट कैसे बने ,जीवन  बीमा अभिकर्ता कैसे बने या एल आई सी एजेंट कैसे बने  . क्या प्रक्रिया है Insurance agent बनने की | एल आई सी एजेंट के तौर पर आप  पार्ट टाइम या फुल टाइम दोनों तरीके से काम कर सकते हैं | अगर आप आलरेडी जॉब में हैं या पढाई कर रहे हैं तो LIC Agent को आप अपने पार्ट टाइम जॉब के रूप में देख सकते हैं | अपनी आमदनी को बढ़ाने के लिए एक बढ़िया करियर विकल्प है

वक्त दल चुका है. आजकल स्कूली पढ़ाई समाप्त होते ही नौजवान आत्मनिर्भर बनने की चाह रखते हैं. यह एक ऐसा समय होता है जब नौजवान अपने भविष्य को संवारने के लिए प्रयास कर रहे होते हैं. ऐसे में पढ़ाई और खर्चों में तालमेल बैठाने के लिए वे कुछ ऐसे काम की तलाश में होते हैं जिसमें उन्हें पैसा भी मिले और पढ़ाई करने के लिए समय भी. उनकी इस तलाश को पूरा करती हैं एलआईसी. जी हां, एलआईसी को अपने कैरियर की शुरुआत के लिए चुना जा सकता है.

LIC Agent बनाने का Online Process :

एलआईसी एजेंट बन कर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं.  इसके लिए बस आपकी स्कूली शिक्षा का पूरा होना और 18 वर्ष की आयु का होना जरूरी है. दरअसल, एलआईसी में कैरियर की प्रगति अच्छी तरह परिभाषित होती है. साथ ही एलआईर्सी में अपने पेशवर जीवन की योजना को भी आप अच्छी तरह से बना सकते हैं.

  • अपने निकटतम शाखा कार्यालय में संपर्क करें और वहां विकास अधिकारी से मिलें.
  • शाखा प्रबंधक (Branch Manager) एक साक्षात्कार आयोजित करेंगे और यदि वे आप को ठीक समझते हैं तो आप को प्रशिक्षण(Training ) के लिए विभाग/ एजेंसी प्रशिक्षण केंद्र भेजा जाएगा.
  • प्रशिक्षण 50 घंटों का होता है और इस में जीवन बीमा व्यवसाय के सभी पक्ष शामिल  होते हैं.
  • प्रशिक्षण के संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों को एलआईसी एजेंट प्री रिक्रूटमेंट टैस्ट  PRT पास करना होता है जो कि भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण के द्वारा आयोजित कराई जाती है |
  •  परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद आप को शाखा कार्यालय (Branch office ) द्वारा अभिकर्त्ता या LIC Agent के रूप में नियुक्त किया जाएगा और आप अपने विकास अधिकारी (DO) के अधीन टीम का हिस्सा होंगे.

Qualification to Become An LIC Agent – LIC एजेंट बनने के लिए शैक्षिक योग्यता

LIC एजेंट बनने के लिए शैक्षिक योग्यता कम से कम 12th पास होनी चाहिए और आयु 18 वर्ष की होनी चाहिए |

Document Required- LIC एजेंट बनने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

  1. 6 पासपोर्ट साइज़ फोटो
  2. 10th और 12th पास की मार्कशीट की फोटो कॉपी
  3. Address Proof, Voter ID Card, Adhar card, Driving License
  4. Pancard की फोटोकॉपी (आवश्यक)

अगर बनना चाहते हैं एक सफल LIC Agent या बीमा अभिकर्ता तो ये बातें रखें ध्यान :

  • व्यव्हार कुशल बनें और सकारात्मक रहें |
  • अपने ग्राहक को हमेशा सही और काम की जानकारी दें
  • अपनी कंपनी के नए उत्पाद एवं जानकारी से हमेशा अपडेटेड  रहें
  • Insurance कंपनी के सेमिनार का हिस्सा ज़रूर बने और हर बात को ध्यान से सुने
  • Insurance कंपनी के नए उत्पादों को सोशल मीडिया के माध्यम से share करते रहें
  • अपने ग्राहकों से वही वादे करे जो कंपनी provide करती है
  • ग्राहक को भ्रम में बिलकुल  न रखें
  • एलआईसी एजेंट को हमेशा एक आकर्षित व्यक्तित्व व स्वभाव में होना जरुरी है क्योंकि उन्हें बहुत से अलग-अलग प्रकार के लोगो से मिलना होता है उनसे बात करनी होती है, इसलिए उनका व्यक्तित्व ऐसा होना चाहिए कि सामने वाला उन्हें देखर ही प्रसन्न हो जाये
  • एलआईसी एजेंट में बात करने कि अच्छी क्षमता होनी चाहिए जिससे वे अधिक से अधिक ग्राहक बना सकते हैं

क्या मैं LIC एजेंट बन सकता हूं?

निश्चय ही आप LIC Agent या बीमा अभिकर्ता बन सकते हैं, अगर-

  • आपको बाहर आने जाने में और लोगों से मिलने में कोई परेशानी न हो .
  • आपकी अपना व्यवसाय करने की तम्मना हो
  • आप सिर्फ अपने क्लाइंट्स को अपना बॉस बनाना चाहते हों.
  •  अपने कार्य समय (Working Hours) को आप खुद निर्धारित करना चाहते हों.
  •  अपनी क्षमता का मुल्यंकर करना चाहते हों
  • अपनी इच्छा के अनुसार कमाना चाहते हों.

LIC Insurance Advisor

तो दोस्तों ये थी जानकारी कि LIC में Insurance Agent कैसे बने- जीवन बीमा अभिकर्ता कैसे बने | अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो लिखे या शेयर ज़रूर करे | इस पोस्ट के इनपुट में सरिता ग्रुप द्वारा दी गयी जानकारी का भी समावेश है | हम उनके प्रति अपना आभार प्रकट करते हैं

 

4 thoughts on “LIC में Insurance Agent कैसे बने- जीवन बीमा अभिकर्ता कैसे बने – LIC एजेंट कैसे बने”

  1. Main Lic agent Banna chahta hu aur aapke bat se Mai sahmat hu aur Mai apne near Lic office me sampark karta hu

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top