Allahabad High Court RO/ARO परीक्षा 2021 जानकारी

दोस्तों जो लोग हाई कोर्ट समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे उनके लिए बहुत अच्छी खबर है| Allahabad High Court RO/ARO परीक्षा 2021 का विज्ञापन जारी हो गया है| NTA Allahabad High Court RO ARO Recruitment 2021 : इलाहबाद हाईकोर्ट में आरओ व एआरओ के 396 पदों पर भर्ती– Allahabad High Court RO ARO Recruitment 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में रिव्यू ऑफिसर (आरओ) और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर (एआरओ) के 396 पदों पर भर्ती निकाली है। इनमें रिव्यू ऑफिसर की 46 और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर की 350 वैकेंसी है। इच्छुक उम्मीदवार 16 सितंबर तक recruitment.nta.nic.in और allahabadhighcourt.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 18 सितंबर से 21 सितंबर के बीच एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन कर सकेंगे।  Allahabad High Court Review Officer /Assistant Review Officer Exam 2021

Allahabad High Court RO/ARO Vs UPPSC Allahabad RO/ARO Exam 2021

दोस्तों आपको बताते चले कि यह परीक्षा लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी परीक्षा / सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा से बिलकुल अलग है | इसके एग्जाम का नेचर , जॉब , सब कुछ अलग है | कुछ लोग कंफ्यूज हो जाते हैं कि दोनों पद अलग अलग नहीं है बल्कि एक ही हैं | अगर आप लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित ARO RO परीक्षा की जानकारी चाहते हैं तो निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें

UPPSC RO /ARO कैसे बने – लोक सेवा आयोग समीक्षा अधिकारी /सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा

Allahabad High Court Review Officer /Assistant Review Officer परीक्षा 2021 के लिए आयु सीमा क्या है

Allahabad High Court RO/ARO परीक्षा 2021 के लिए आयु सीमा सामान्य वर्ग के लिए 35 वर्ष है | नियमानुसार आरक्षण का प्रावधान और उम्र सीमा में छूट मिलेगी

Allahabad High Court RO/ARO परीक्षा 2021 शैक्षणिक योग्यता 


सहायक समीक्षा अधिकारी हाई कोर्ट असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर (एआरओ) – किसी भी विषय में ग्रेजुएशन। 
एवं
कंप्यूटर साइंस में डिग्री/डिप्लोमा या NIELET/DOEACC ओ लेवल सर्टिफिकेट या कंप्यूटर साइंस में सीसीसी सर्टिफिकेट
एवं
कंप्यूटर पर कम से कम 25 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश टाइपिंग 
असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर (एआरओ) – किसी भी विषय में ग्रेजुएशन। 
एवं
कंप्यूटर साइंस में डिग्री/डिप्लोमा या NIELET/DOEACC ओ लेवल सर्टिफिकेट या कंप्यूटर साइंस में सीसीसी सर्टिफिकेट
एवं
कंप्यूटर पर कम से कम 25 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश टाइपिंग 

समीक्षा अधिकारी हाई कोर्ट रिव्यू ऑफिसर (आरओ) – किसी भी विषय में ग्रेजुएशन। 
एवं
कंप्यूटर साइंस में डिग्री/डिप्लोमा या NIELET/DOEACC ओ लेवल सर्टिफिकेट या कंप्यूटर साइंस में सीसीसी सर्टिफिकेट
एवं
कंप्यूटर पर कम से कम 25 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश टाइपिंग 

आयु सीमा – 21 वर्ष से 25 वर्ष। 

हाई कोर्ट Allahabad ARO और RO की सैलरी कितनी है


एआरओ – लेवल-7 – 44900-142400 (7वां सीपीसी)
आरओ – लेवल -8 : 47600-151100 (7वां सीपीसी)

उच्च न्यायालय अल्लाहाबाद समीक्षा अधिकारी 2021 चयन प्रक्रिया


ऑनलाइन लिखित परीक्षा व कंप्यूटर नॉलेज टेस्ट। 

आवेदन का Direct Link

क्लिक कर देखें पूरा नोटिफिकेशन 

हाई कोर्ट आरओ /एआरओ 2021 आवेदन फीस कितनी है


सामान्य व ओबीस – 800 रुपये 
उत्तर प्रदेश के एससी, एसटी वर्ग – 600 रुपये

हाई कोर्ट आरओ /एआरओ 2021 Exam कब है

अभी हाई कोर्ट आरओ /एआरओ 2021 आवेदन हो रहा है | हाई कोर्ट आरओ /एआरओ 2021 परीक्षा की तिथि घोषित नहीं है

तो दोस्तों ये थी जानकारी हाई कोर्ट आरओ /एआरओ 2021 परीक्षा के बारे में – हाई कोर्ट समीक्षा अधिकारी /सहायक समीक्षा अधिकारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top