दोस्तों क्या आप भी मोबाइल से Online FIR दर्ज कराना चाहते हैं या यह जानना चाहते हैं की Mobile से Online FIR कैसे दर्ज करें तो इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको डिजिटल एफ आई आर या e-FIR के बारे में पूरी जानकारी देंगे ताकि आप जरूरत पड़ने पर घर बैठे एनसीआर(NCR) या FIR लिखवा सकते हैं| ऑनलाइन एफ आई आर दर्ज करने की प्रक्रिया बेहद आसान है और इस सुविधा के कारण आपको पुलिस स्टेशन पर कुछ अवस्था में होने वाली परेशानियों से भी बचने का मौका मिलता है|
धीरे धीरे सब कुछ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आता जा रहा है वैसे ही पहले पुलिस स्टेशन में दर्ज होने वाली f.i.r. को भी ऑनलाइन कर दिया गया है| यदि आप का शोषण हुआ है आपके विरुद्ध किसी ने अपराध किया है या आपकी कोई वस्तु या दस्तावेज गुम हो गए हैं या गायब हो गए हैं और आप उसकी सूचना दर्ज कराना चाहते हैं तो आपको एफ आई आर FIR और एनसी एनसीआर लिखवाने के लिए पुलिस स्टेशन पर जाने की कोई जरूरत नहीं है आप घर बैठे अपने Mobile से Online FIR या Computer Se Online FIR और Mobile से Online NCR (वस्तु या दस्तावेज गुमशुदगी सूचना रिपोर्ट) दर्ज करा सकते हैं| चलिए पोस्ट को स्टार्ट करते हैं और सबसे पहले जानते हैं कि एफ आई आर का फुल फॉर्म क्या होता है
FIR का फुल फॉर्म क्या होता है
FIR का फुल फॉर्म होता है – First Information Report – प्रथम सूचना जानकारी| भारत सरकार ने पुलिस सिस्टम में भी ऑनलाइन सुविधा की शुरुआत करते हुए ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराने की सुविधा नागरिकों को दी है। । इसमें यह जरुरी नहीं होता कि आप किसी बड़े अपराधिक मामले की जानकारी पुलिस को दे सकते हैं बल्कि आप ऑनलाइन किसी छोटे मामले की रिपोर्ट भी पुलिस को दे सकेंगे।
NCR का फुल फॉर्म क्या होता है
NCR का फुल फॉर्म Non -Cognizable Report है। मामूली घटनाओं में दर्ज की जाने वाली रिपोर्ट NCR कहलाती है |
Online FIR कैसे करें |Online NCR कैसे करें | Mobile से FIR कैसे दर्ज करें
दोस्तों यहां पर हम उत्तर प्रदेश का उदाहरण लेकर चल रहे हैं और आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और किसी मामले में अपनी प्राथमिकी या एफ आई आर दर्ज कराना चाहते हैं या एनसीआर लिखवाना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर से UPCOP ANRIOD APP डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं
UPCOP Application को इंस्टॉल करने के बाद आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा या साइन अप करना होगा
साइन अप करने के बाद आपको लॉगइन स्क्रीन से लॉगइन करना होगा और मेन मैन्यू में दिए हुए कई सारे Options आपको उसमें से आपको अपनी जरूरत के हिसाब से ऑप्शन को चुनना होगा| अगर आपको अपनी खोई वस्तु की सूचना दर्ज करानी है तो आप उस ऑप्शन पर जाएंगे और उससे संबंधित सूचनाओं को भरेंगे
ऑनलाइन करैक्टर सर्टिफिकेट या चरित्र प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं | किरायेदारों का सत्यापन कैसे करवाएं
यूपी कॉप एप्स के माध्यम से आप थाने से बनने वाले चरित्र प्रमाण पत्र के लिए भी आवेदन कर सकते हैं| और अगर आप मकान मालिक हैं और अपने मकान को किराए पर देना चाहते हैं तो आने वाले किरायेदारों के सत्यापन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं किसी के खराब व्यवहार की शिकायत भी आप इस एप्लीकेशन पर कर सकते हैं| इसमें आप के मामले की जांच करने वाले जांच अधिकारी का नाम और मोबाइल नंबर भी आपको मिलेगा| आपके f.i.r. से संबंधित सारी जानकारियां और सारे स्टेप्स यूपी का एप्लीकेशन के द्वारा एसएमएस के माध्यम से आपको प्राप्त होंगे | upcop character certificate apply online | साइन इन की प्रक्रिया के बाद मीन स्क्रीन पर आपको कई सारे आप Options मिलेंगे जिसमें से आप Online Character Certificate Or Online Verification का Option Select कर सकते हैं
देश में किसी घटना के खिलाफ FIR दर्ज कराना किसी Problem से कम नहीं माना जाता है क्योंकि इसके लिए सबसे पहले तो पुलिस स्टेशन जाना होता है और थाने में पुलिस आपसे कई तरह के सवाल जबाव करती है। यही वजह है की ज्यादातर लोग पुलिस के सवाल जबाव के कारण छोटी Criminal घटना की रिपोर्ट करने को Ignore कर देते हैं।
अब ऑनलाइन f.i.r. UPCOP जैसे एप्लीकेशन के आने के बाद आम नागरिकों के लिए पुलिस थाने में जाने की आवश्यकता ना के बराबर रह गई है| दस्तावेजों के कोने पर, वस्तुओं जैसे कि मोबाइल पर लैपटॉप के गुम हो जाने पर, मोबाइल के चोरी होने पर छोटी-मोटी घटनाओं के होने पर, अगर आप मकान मालिक हैं और रेंट पर अपने घर को देना चाहते हैं तो किरायेदारों के लिए वेरिफिकेशन कराने के लिए, आवश्यकतानुसार करैक्टर सर्टिफिकेट बनवाने के लिए, अपना थाना जानने के लिए आप UPCOP App या अपने राज्य से संबंधित अधिकारिक Online FIR Application For Mobile का प्रयोग कर सकते हैं
Online FIR दर्ज करने का तरीका
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने राज्य के पुलिस की वेबसाइट में जाना होगा। सभी राज्यों की पुलिस की वेबसाइट अलग अलग है अपने राज्य के पुलिस की वेबसाइट आप गूगल की मदद से पता कर सकते हैं जैसे भारत के कुछ स्टेट के पुलिस की वेबसाइट नीचे दी गयी हैं।
Online FIR MP – citizen.mppolice.gov.in
Online FIR In UP – uppolice.gov.in
FIR Online Delhi – delhipolice.nic.in
FIR Online Haryana – haryanapoliceonline.gov.in
Online FIR Rajasthan – police.rajasthan.gov.in
Online FIR Bihar – biharpolice.in
आप गूगल प्ले स्टोर से अलग-अलग राज्यों के एंड्राइड एप्स को भी इंस्टॉल कर सकते हैं और उनके थ्रू अपनी f.i.r. को दर्ज कर सकते हैं|
तो दोस्तों एक ही जानकारी की ऑनलाइन एफ आई आर कैसे करें ऑनलाइन एनसीआर कैसे दर्ज कराएं ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र कैरेक्टर सर्टिफिकेट कैसे बनवाएं और ऑनलाइन अपने किरायेदारों का सत्यापन कैसे करवाएं|UPCOP Application Ki Jankari Hindi Me | Mobile से Online FIR कैसे दर्ज करें | Mobile से Online FIR कैसे करें
आपका सुझाव और जानकारियां बहुत ही खास है। धन्यवाद Amma Scooter Scheme
आपके द्वारा दी गई जानकारियाँ बहुत ही अच्छी हैं। आपका बहुत बहुत धन्यवाद । ऐसे जानकारी हमेसा साझा करते रहें NSP
नेशनल स्कॉलरशिप की सभी जानकारियां जानने के लिए लिंक पर जाएं।