अच्छा मौका है PCS और समीक्षा अधिकारी परीक्षा की तैयारी एक साथ करें

नमस्कार दोस्तों !! वर्ष 2018 उत्तर प्रदेश के प्रतियोगी छात्रो के लिए एक अच्छा असवर लेकर आया है | पिछले कई दिनों से हम आप को समीक्षा अधिकारी परीक्षा से सम्बंधित तमाम जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं | आज की ये पोस्ट उसी क्रम में कुछ और बातों पर आपको ध्यान दिलाने के लिए हम लेकर आये हैं |  उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के कैलेंडर के अनुसार आठ अप्रैल को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित  समीक्षा अधिकारी परीक्षा का आयोजन होना है और ठीक डेढ़ महीने बाद pcs का एग्जाम जून में होना है |

तो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए ये एक सुनहरा अवसर है | क्योंकि दोनों परीक्षाओं का स्तर प्रारंभिक का है और सिलेबस भी लगभग एक ही है हिंदी के पेपर को छोड़ कर |

अगर आप ऊपर इमेज को देंखे तो समीक्षा अधिकारी का पेपर 8 अप्रैल २०१८ को होना है और उसके ठीक 1 महीने 15 दिन बाद उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य /प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा २०१८ अर्थात UPPSC का PCS 2018 का प्री का पेपर होना है | अगर दोनों परीक्षाओं के पैटर्न और सिलेबस की तुलना करें तो हिंदी और CSAT को हटाकर सामान्य अध्ययन का पेपर दोनों परीक्षाओं में कॉमन है और दोनों परीक्षाओं में सामान्य अध्ययन का सिलेबस और कंटेंट लगभग एक ही होता है | तो जिन छात्रो को दोनों परीक्षाओं में सम्मिलित होना है उनके लिए ये एक असवर की तरह है

ज़रूरी सूचना : 

उपरोक्त तिथियाँ आयोग के कैलेंडर से ली गयी है और इन तिथियों में परिवर्तन संभव है तो अपनी रणनीति के साथ साथ आयोग के कैलंडर पर भी निगाह बनाये रखे 

ये भी पढ़े 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top