दोस्तों आज के दौर में फोटोग्राफी शौक से ऊपर उठ कर करियर का एक अच्छा विकल्प बनता जा रहा है| आजकल सभी को फोटोग्राफी का शौक होता है| पर्सनल फोटोज या सेल्फी के बारे में बात करे तो आपको हर दूसरा व्यक्ति फोटोग्राफी का दीवाना मिलेगा | सच कहें तो फोटोग्राफी एक कला है जिसमे विजुअल कमांड के साथ-साथ टेक्निकल नॉलेज भी जरुरी होती है| आज की पोस्ट में हम आपको यह बताने वाले हैं फोटोग्राफर कैसे बने जिन छात्रों को प्रकृति (nature) से काफी लगाव (attachment) होता है इनके लिए कैरियर की शुरुआत करने के लिए फोटोग्राफी एक अच्छा ऑप्शन है| आप फोटोग्राफी में करियर बना कर लाखो रुपये महीने कमा सकते हैं
फोटोग्राफी खुद को व्यक्त करने का एक अच्छा माध्यम है. फोटोग्राफी से व्यक्ति के अंदर छुपी कला और रचनात्मक (Creative) अभिव्यक्ति (Expression) का माध्यम है.कुछ लोग अपने शौक के लिए बचपन से ही फोटो ग्राफी का काम करते है उन लोग के लिए फोटोग्राफी के क्षेत्र (Field) में करियर बनाने का अच्छा ऑप्शन है. फोटोग्राफी एक ऐसा कैरियर फिल्ड है जहा व्यक्ति को अपने कैमरे में अच्छी तस्वीरे (photos) कैद (Capture) करने व उनके अलग-अलग मूवमेंट्स को दुनिया के सामने लाने का काम है. आज हर छोटे-बड़े आयोजनों में, फैशन शो में, मीडिया क्षेत्र के अलावा अन्य जगह में फोटोग्राफी का काफी चलन होने लगा है.
फोटोग्राफर बनने के लिए आपको न केवल कैमरे और फोटोग्राफी तकनीकों का ज्ञान होना चाहिए, बल्कि रचनात्मक दृष्टिकोण और व्यावसायिक समझ भी विकसित करनी होगी। यहाँ पर एक फोटोग्राफर बनने की पूरी प्रक्रिया दी गई है:
अगर आप इन चरणों का पालन करेंगे, तो एक कुशल और सफल फोटोग्राफर बन सकते हैं। 😊
फोटोग्राफी के क्षेत्र में काफी पेशेंस रखने की आवश्यकता होती है क्योंकि इस क्षेत्र में आप अपने मन के मुताबिक कार्य नही कर सकते. इस क्षेत्र में आने के बाद आपको कई बार भयंकर जंगल में भी फोटोग्राफी करनी पड़ सकती है. आपको फोटोग्राफी के नए-नए टूल्स और लेंसों से खुद को अवेयर रखना होता है.
फोटो कैप्चर करने के लिए सही एंगल का चुनाव भी बेहद जरूरी है. अच्छी फोटो के लिए इंतजार भी एक इस फ़ील्ड में नाम कमाने का अहम हिस्सा (Valuable part) है, जो एक दिन से लेकर सालों (years) का हो सकता है. एक अच्छे तथा वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर के लिए जरूरी है की वह प्रकृति की सुंदरता की सही प्रकार से पहचान कर सके.
वैसे तो आजकल जॉब के लिए ढेरों विकल्प (options) पड़े हैं, लेकिन जिसे फोटोग्राफ्स खीचने का शौक है उसके लिए फोटो ग्राफी एक अच्छा अपीलिंग करियर माना जाता है. फोटोग्राफी कैरियर के माध्यम से बहुत ही अच्छा ऑप्शन माना जाता है. यह कैरियर के लिए बहुत ही अच्छा अपीलिंग फिल्ड माना जाता है.
फोटोग्राफी का कोर्स करने के लिए बारहवी (12th) पास होना अनिवार्य है. जहां फाइन आर्ट्स विषय (subject) में इसे एक ऑप्शनल बैचलर्स डिग्री के रूप में ऑफर किया जाता है. वही कुछ कॉलेज इसे डिग्री कोर्स के साथ पार्ट टाइम कोर्स के रूप में भी प्रस्तुत करते हैं. कुछ कॉलेजों में फोटोग्राफी में तीन साल के बी.ए. कोर्स की सुविधा उपलब्ध है.
लोग सोचते हैं की फोटोग्राफी के क्षेत्र (Area) में करियर (Career) बनाना बहुत आसान होता है, लेकिन ऐसा नही है फोटो ग्राफी के क्षेत्र में करियर बनाने के लिये आपके पास कलात्मक, पारखी नज़र व टेक्निकल नॉलेज होनी भी बहुत जरुरी होती है. फोटोग्राफर बनने के लिए काफी मेहनत और आत्मविश्वास (Confidence) की आवश्यकता होती है. इसके अलावा फोटोग्राफर के पास ऐसी इंटर पर्सनल स्किल्स होनी चाहिए. जिससे वो क्लाइंट, एडवर्टाइज़र, पब्लिशिंग एजेंसी और डिज़ाइनर के साथ आसानी से डील कर सकता है.
आजकल फोटोग्राफी का इतना चलन हो गया है की इस क्षेत्र में जॉब मिला कोई कठिन कार्य (work) नही है. फोटो ग्राफी के क्षेत्र में जॉब के लिए काफी सारे ऑप्शन मिल सकते हैं. फोटोग्राफी के क्षेत्र में जॉब के लिए आपको काफी जगहों पर अवसर मिल सकते हैं. फोटोग्राफी में फैशन फोटोग्राफी, फोटो जर्नलिज़्म, मोशन पिक्चर फोटोग्राफी, स्टिल फोटोग्राफी, डिजिटल फोटोग्राफी, कलर फोटोग्राफी, ब्लैक एंड व्हाइट फोटोग्राफी, पोट्रेट फोटोग्राफी जैसे ढेरों करियर ऑप्शन मौजूद हैं.
फोटोग्राफी के क्षेत्र में शुरुआत में आप लगभग 3500-6000 रूपये प्रतिमाह (per month) कमा सकते हैं. इस क्षेत्र में अनुभव (experience) बढ़ने के साथ-साथ 10,000 से 30,000 रु. तक वेतन मिल सकता है.
दोस्तों यह थी जानकारी – फोटोग्राफर कैसे बने, फोटोग्राफी में करियर ऑप्शन क्या-क्या है, एक फोटोग्राफर के तौर पर हम महीने में कितने रुपए कमा सकते हैं और फोटोग्राफी करने के लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए और फोटोग्राफी सीखने के लिए कौन कौन से इंस्टिट्यूट है
इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि असिस्टेंट कमांडेंट कैसे बने या सहायक…
दोस्तों शिक्षण का पेशा हमेशा से ही सम्मान से भरा रहा है | अगर आप…
PCS से IAS अधिकारी : IAS अधिकारी का पद देश के प्रतिष्ठित पदों में से…
आप ने अपने मोहल्ले , या शहर में तमाम मेडिकल स्टोर की दूकाने देखी होंगी…
डाटा एंट्री ऑपरेटर बनने के लिए आपको कुछ आवश्यक कौशल, योग्यताएं और अनुभव प्राप्त करने…
दोस्तों आज हम आपको बताने जा हैं कि Career in forensic science - फॉरेंसिक साइंस में करियर…
View Comments
Photography is the best kariyar hai mujhe photography me aana chatahu jo mujhe गाइड karo
I love you all photographer
बहुत अच्छा ब्लॉग है अपने बहुत अच्छा इनफार्मेशन दिया है इस ब्लॉग से
अगर आप लोग अच्छा फोटोग्राफर बनना चाहते है तो सबसे बढ़िया इंडिया में कॉलेज रघु राय सेण्टर फॉर फोटोग्राफी है
I want ,what is fee of this course.please help about it sir .
Photo grafic kise kare
Samanya Adhyayan Padhna shuru kar dijiye. Maths aur Science bhi
make is photo grafic
Very nice post thank for sharing knowledge.
ऐसे बने फैशन फोटोग्राफर
It's a attractive blog of photography carrier
Acha photographer kaise bane some advised