RAS क्या है ? RAS कैसे बनें Rajasthan Public Service Commission

राजस्थान लोक सेवा आयोग में राजस्थान सिविल सर्विसेज के पदों के लिए विज्ञापन दिया है| अगर आप राजस्थान में पीसीएस अधिकारी बनना चाहते हैं तो आपके लिए यह सुनहरा अवसर है| आज की इस पोस्ट में हम यही जानेंगे कि राजस्थान में राजस्थान प्रशासनिक अधिकारी कैसे बने| RAS कैसे बने RPSC कैसे क्वालीफाई करें|

राजस्थान लोक सेवा आयोग, आरपीएससी अजमेर को आरपीएससी आरएएस / आरटीएस 2021 RPSC RAS / RTS 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र के लिए आमंत्रित किया जाता है। जो उम्मीदवार निम्नलिखित आरएएस भर्ती के इच्छुक हैं वे ऑनलाइन आवेदन करने से पहले पूर्ण अधिसूचना पढ़ सकते हैं।

RAS क्या है

RAS का फुल फॉर्म क्या है

RAS का फुल फॉर्म है – Rajasthan Administrative Service – राजस्थान प्रशासनिक सेवा

RAS कैसे बनें ? How to be RAS Officer in Rajasthan Hindi

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा निर्धारित एग्जाम पैटर्न के अनुसार अगर आप राजस्थान प्रशासनिक सेवा में अधिकारी बनना चाहते हैं तो आपको तीन परीक्षाओं के चरणों से गुजरना होगा | पहला चरण प्रिलिम्स एग्जाम का है जिसे क्वालीफाई करने के बाद ही आप मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होंगे

  • प्रारंभिक परीक्षा Prelims Exam of RAS 2021

RAS के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है। इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ या बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते है। जो 200 मार्क्स का होता है। और इसमें 200 प्रश्न दिए जाते है इस परीक्षा में पास होने पर आवेदक को मुख्य परीक्षा में बुलाया जाता है।

  • मुख्य परीक्षा Main Exam of RAS 2021

प्रारंभिक परीक्षा में क्वालीफाई करने के बाद ही अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में बैठते है। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के मुख्य परीक्षा में 4 पेपर होते है जो की 200-200 अंक के होते है। यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की नहीं होती| अपितु लिखित होती है| इसमें सफल हुए Candidates को अगले चरण साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है।

  • साक्षात्कार (व्यक्तित्व परीक्षण)

जो अभ्यर्थी प्रारंभिक तथा मुख्य परीक्षा में क्वालीफाई करते हैं उन्हें व्यक्तित्व परीक्षण या साक्षात्कार के लिए के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वाराबुलाया जाता है। इस व्यक्तित्व परीक्षण परीक्षा में इंटरव्यू पैनल के या इंटरव्यू बोर्ड के पदाधिकारी आपका मनोवैज्ञानिक व्यवहारिक व प्रशासनिक व्यक्तित्व का परीक्षण करते हैं । इंटरव्यू के लिए सीटों के सापेक्ष ही अभ्यर्थियों को कॉल किया जाता है

RAS राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की सैलरी कितनी होती है

अगर RAS अधिकारियों को मिलने वाले वेतन की बात करें तो एक एक RAS Officer को एंट्री लेवल ग्रेड पे 5400 रूपए और मूल वेतन 21, 000 रुपये मिलता है। महंगाई भत्ता व अन्य भक्तों को मिला करके RAS ऑफिसर का मासिक वेतन लगभग 58000 रुपये होता है।

RAS की तैयारी के लिए कौन-कौन सी किताबें ले

राजस्थान प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में राजस्थान से जुड़े हुए काफी तथ्य पूछे जाते हैं जैसे राजस्थान की संस्कृति राजस्थान का इतिहास राजस्थान का भूगोल राजस्थान की आर्थिक व्यवस्था| राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए आप इन किताबों की सहायता ले सकते हैं|

  • राजस्थान भूगोल – , भल्ला साहित्य अकादमी पब्लिकेशन और लक्ष्य पब्लिकेशन।
  • राजस्थान इतिहास – गोपनीय शर्मा, कई अन्य पब्लिकेशन भी राजस्थान इतिहास की किताबें छापते हैं।
  • राजस्थान अर्थव्यवस्था – नाथुरामका, लक्ष्य और राजस्थान पर्यटन, कृषि और राज्य सरकार के अन्य विभिन्न विभागों की वेबसाइट।
  • राजस्थान संस्कृति – जय सिंह नीरज, लक्ष्य।

सामान्य अध्ययन के लिए पुस्तकें– राजस्थान स्पेशल के अलावा सामान्य अध्ययन का एक बहुत बड़ा हिस्सा भी पूछा जाता है

  • भारतीय अर्थव्यवस्था – लाल एंड लाल, दृष्टि, दर्पण का अतिरिक्तांक।
  • भारत का भूगोल – महेश बर्नवाल, खुल्लर, पेरियार।
  • भारतीय संविधान एवं राजनीती – सुभाष कश्यप, BK शर्मा, एम लक्ष्मीकांत।
  • करंट अफेयर्स – घटना सार, प्रतियोगिता दर्पण, सिविल सर्विसेज क्रोनिकल।
  • Numeric, General Math – RS अग्रवाल, हेरोल्ड प्रकाशन।
  • General Intelligence Reasoning – अरिहंत प्रकाशन और हेरोल्ड प्रकाशन।
  • भारतीय इतिहास- मणिकांत सिंह

RAS Ki Taiyari Ke Tips

अगर आप RAS की परीक्षा दे रहे है तो आपको उसकी तैयारी अच्छे से करनी होगी, तभी आप इसमें सफल हो पाते है। तो जानते है इसकी तैयारी कैसे करे।

  • परीक्षा की तैयारी करने के पहले उस परीक्षा के बारे में अच्छे से जान ले। आर. ए. एस. की परीक्षा 3 भागों में होती है प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, और साक्षात्कार दोनों परीक्षा में पास होने के बाद आपको साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है।
  • पिछले सालों के पेपर की सहायता से भी आप जान सकते है की किस तरह से परीक्षा होती है। और परीक्षा का पैटर्न क्या होता है। तो आप पुराने प्रश्न पत्रों की सहायता भी ले सकते है।
  • आप सभी विषय के लिए एक समय निर्धारित करके चले। और जिस विषय में आप सबसे ज्यादा कमजोर है उस पर अधिक ध्यान दे।

RAS Ka Syllabus

आर. ए. एस. की पढ़ाई करने के लिए इसका सिलेबस जान लेना बहुत ज़रुरी होता है। तो आपको हम आगे इसका सिलेबस बता रहे है:

  • राजस्थान अर्थव्यवस्था एवं भारतीय अर्थव्यवस्था

इस विषय में आपसे राजस्थान की अर्थव्यवस्था पर आधारित प्रश्न पूछे जाते है।

  • राजस्थान इतिहास एवं भारतीय इतिहास

इसमें आपसे राजस्थान के इतिहास के बारे में पूछा जाता है। 18 वी शताब्दी पर आधारित प्रश्न आते है। राजस्थान का जो इतिहास होता है उस पर आधारित प्रश्न आते है।

  • संविधान एवं राजनीति – भारत की राजव्यवस्था

इसमें आपसे भारतीय संविधान और राजनीति के प्रश्न पूछते है। भारत परिषद अधिनियम, 1919 और 1935 एक्ट, और भारतीय संविधान पर आधारित प्रश्न आते है।

  • सामान्य गणित

इसमें लाभ हानि, अंकगणित, चक्रवृद्धि ब्याज, साधारण ब्याज, और प्रतिशत पर आधारित प्रश्न आते है।

तो दोस्तों आपने यह जाना RAS क्या होता है आर एस की परीक्षा कैसे होती है और आर एस की परीक्षा का सिलेबस क्या है| अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो कृपया इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर और लाइक करने का प्रयास करें| हमारा आपसे अनुरोध रहेगा कि अगर आपका कोई भी प्रश्न या सुझाव है तो कमेंट के माध्यम से आप हमसे पूछ सकते हैं| सरकारी एग्जाम, सरकारी रिजल्ट, नई भर्ती, संघ लोक सेवा आयोग राज्य लोक सेवा आयोग से संबंधित नौकरियों की जानकारी आप तक पहुंचाते रहेंगे|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top