दोस्तों जब भी बात रोजगार की आती है तो लोगों के दिमाग में सबसे पहले एक ही शब्द कौंधता है वो शब्द है सरकारी नौकरी या Sarkari Job. भारत का हर युवा जो अध्ययनरत है उनमे से अधिक से अधिक लोग सरकारी जॉब में ही जाना चाहते हैं | इसके पीछे कई कारण है| पहला जो सबसे बड़ा काऱण है वो है सरकारी जॉब में स्थिरता या एक निश्चितता का भाव होना | जहाँ प्राइवेट जॉब में ज़रा ज़रा सी बात पर नौकरी जाने का खतरा बना रहता है वहीं सरकारी जॉब में ठीक इसके उलट है| आज इस पोस्ट में हम यही विश्लेषण करें की सरकारी जॉब अच्छा है या प्राइवेट जॉब | और सरकारी नौकरी कैसे पाएं – Sarkari Job कैसे मिलती है | सरकारी जॉब और प्राइवेट जॉब में अंतर –
Sarkari Job बेहतर है या Private Job
इंडिया में ये आज बहुत बड़ी बहस का मुद्दा है कि सरकारी जॉब बेहतर है या प्राइवेट | कुछ लोग सरकारी जॉब को ही अच्छा बताते हैं तो कुछ लोग प्राइवेट जॉब को बशर्ते वो जॉब किसी बहुराष्ट्रीय कंपनी में हो| बहुत कायदे से समझा जाए तो दोनों के अपने अपने फायदे हैं और दोनों के अपने अपने नुकसान | अगर आपने अपने कौशल और स्किल पर शुरुआत से फोकस किया तो तो प्राइवेट जॉब सरकारी जॉब से कहीं ज़्यादा अच्छी है | आज कल कई सॉफ्टवेयर इंजीनियर महीने के लाखों रुपये कमा रहे हैं | अगर सरकारी नौकरी के किसी बाबू लेवल के एम्प्लोयी से उसकी तुलना की जाए तो प्राइवेट जॉब ही ज़्यादा अच्छी है | अगर निश्चितता की बात की जाए तो प्राइवेट जॉब ज़्यादा रिस्की होती है | इसमें कारक हैं| क्षेत्रों में आया रिसेशन , बाज़ार की स्थिति , आप जिस संसथान में नौकरी कर रहे हैं वहां की ग्रोथ भी मायने रखती है
करंट अफेयर्स की तैयारी कैसे करें
दूसरा पक्ष ये है कि सरकारी नौकरी में आप हर समय एक सैलरी के दायरे में बंधे रहते हैं और आपका प्रमोशन एक तय समय पर ही होना होता है चाहे आपने ने इस दौरान किसी भी स्किल को हासिल क्यों न कर लिया हो | ये भी सरकारी जॉब और प्राइवेट जॉब में अंतर है
Private job तभी अच्छी मानी जाती हैं जब आप किसी बड़ी कंपनी में अच्छे पद पर हों | तमाम तरह के भत्ते मिलते हों | अगर सीखने और आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हैं तो प्राइवेट जॉब को आप ज़्यादा एन्जॉय कर पाएंगे
When UPPSC RO/ARO 2022 Notification will come
सरकारी नौकरी का एक और लाभ है की इसमें आपको रोज के वर्किंग घंटे प्राइवेट जॉब की तुलना में कम होते हैं जिससे आप अपने रोज़ के जीवन में और सारी चीज़ों को समय दे सकते हैं
तो दोस्तों देखा जाए तो सरकारी नौकरी में भले आर्थिक ग्रोथ उतनी ज़्यादा न हो पर जॉब सिक्योरिटी , तय समय जैसे लाभ सरकारी नौकरी में ज़्यादा लाभ दिखाते हैं| तो दोस्तों ये थी जानकारी कि प्राइवेट जॉब ज़्यादा अच्छी होती है या सरकारी |