ग्रुप “बी” (नॉन-गजेटेड) के तहत CAPF में सब-इंस्पेक्टर (जीडी) अर्धसैनिक बलों में सब-इंस्पेक्टर कैसे बने SSC CPO SI Ki Jankari – आज की पोस्ट का यही टॉपिक है | कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी ) केंद्रीय पुलिस बलों जैसे बीएसफ , CISF , SSB , ITBP जैसे केंद्रीय पुलिस फोर्सेज में हर साल हज़ारो युवाओं को सब इंस्पेक्टर (नॉन गैजेट ) पदों के लिए विज्ञापन निकालता है | आज हम यही जानने का प्रयास करेंगे की सीपीओ SI कैसे बनते हैं
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) भारत के गृह मंत्रालय के अधिकार के तहत भारत में सात सुरक्षा बलों को संदर्भित करता है। वो हैं: 1. Border Security Force (BSF) सीमा सुरक्षा बल , 2. Central Reserve Police Force (CRPF) केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल , 3. Central Industrial Security Force (CISF) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल , 4. Sashastra Seema Bal (SSB) सशस्त्र सीमा बल , 5. Indo-Tibetan Border Police (ITBP) भारत तिब्बत सीमा बल , 6. Assam Rifles (AR) आसाम राइफल्स , and 7. National Security Guard (NSG) राष्ट्रीय सुरक्षा गॉर्ड | CAPFs के AR और NSG में भर्ती SSC CPO Exam के तहत नहीं होती|
SSC CPO SI : सब इंस्पेक्टर चयन प्रक्रिया
कंप्यूटर आधारित परीक्षा- पेपर 1
फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)/(PET)
पेपर 2 (इंग्लिश और कांप्रीहेंशन)
मेडिकल टेस्ट (DME)
SSC CPO फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट
- एक बार जब आप पीएसटी क्लियर कर लेंगे, तो SSC CPO फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET) का आयोजन करेगा।
- पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग परीक्षण मानदंड होंगे।
- उम्मीदवार द्वारा कुछ शारीरिक कार्य करने की आवश्यकता है।
- यह परीक्षा भी केवल क्वालिफाइंग होगी।
- इसके तहत आपको नीचे दी गई गतिविधियाँ करनी होंगी:
पुरुष अभ्यर्थी
- 16 सेकंड में 100 मीटर की दौड़
- 6.5 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़
- लंबी कूद – 5 बार में 3.65 मीटर
- हाई जंप – 3 बार में 1.2 मीटर
- शॉर्ट पुट 16 एलबीएस – 3 बार में 4.5 मीटर
महिला उम्मीदवार
- 18 सेकंड में 100 मीटर की दौड़
- 4 मिनट में 800 मीटर की दौड़
- लंबी कूद – 3 बार में 2.7 मीटर या 9 फीट
- हाई जंप – 3 बार में 0.9 मीटर या 3 फीट
SSC CPO SI के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए
1. किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री.
2. दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर पदों के लिये आवेदन करने वाले पुरुष उम्मीदवारों के पास वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस LMV (मोटरसाइकिल और कार) होनी चाहिये.
SSC CPO SI के लिए क्या उम्र सीमा होनी चाहिए
उम्र सीमा: इन पदों के लिये 20 से 25 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
SSC CPO SI के लिए वेतन कितना होता है
CAPFs में सब इंस्पेक्टर (GD): 35400-112400 (लेवल-6)
दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर (एग्जीक्यूटिव) – (पुरुष/महिला): 35400-112400 (लेवल-6
सब इंस्पेक्टर के बाद क्या प्रमोशन होता है
SSC CPO की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आपको उपरोक्त बलों में से किसी एक Police Force में SI और ASI पद के लिए चुना जायेगा| पांच से सात वर्षो की सेवा के बाद आपका प्रमोशन होता है और आप इंस्पेक्टर के पद पर जाते हैं और फिर ये क्रम अगली पोस्ट के लिए चलता रहता है | हमने यहाँ क्रम को लिख रखा है ताकि आप को समझने में आसानी हो
Promotion I: Inspector
Promotion II: Assistant Commandant (AC)
Promotion III: Deputy Commandant (DC)
Promotion IV: Second-in-Command (2 IC) Commandant
Promotion V: Commandant (CO)
Promotion VI: Deputy Inspector General (DIG)
Promotion VII: Inspector General (IG)
तो सीपीओ सब इंस्पेक्टर कैसे बनते हैं ये पता चल गया होगा आपको |