Tally क्या है ? Tally in Hindi

दोस्तों आपने अक्सर टैली सॉफ्टवेयर के बारे में सुना होगा | क्या आपको पता है कि tally सॉफ्टवेयर क्या है ? आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि Tally क्या है ? Tally in Hindi.

टैली क्या है (What is Tally in hindi)

दोस्तों आज के इस युग में अकाउंट का हमारे जीवन में बहुत ही ज़्यादा वैल्यू है | किसी भी बिज़नेस में रिकार्ड को तैयार करना व उसे मेंटेन रखने के लिऐ, सरकारी कार्यलयों में विभिन्न खाते तैयार करने और व्यवसायियों हेतु एकाउंट्स की ज़रूरत होती है ताकि बही खातों को आसानी से संकलित और मैनेज किया जा सके | अकाउंट प्रबंधन के बिना किसी भी व्यवसाय को सुचारू रूप से चला पाना अकल्पनीय है | पुराने ज़माने से लेकर आज तक हर बिज़नेस में बही खातों का प्रयोग होता ही आया है | एकाउंटिंग की क्षेत्र से ही जुड़ा हुआ सॉफ्टवेयर या टूल है टैली जो मानवीय कार्य को काम करके कंप्यूटर के माध्यम से बही खातों को या अकाउंट को मैनेज करने सुविधा देता है

Tally का क्या अर्थ है ? Tally in Hindi

दोस्तों टैली इंग्लिश का एक शब्द होता है जिसका मतलब होता है मिलान करना | आमदनी और खर्चों का हिसाब किताब मिलाना ही टैली करना होता है |

Tally Software क्या है ? टैली सॉफ्टवेयर का क्या कार्य होता है

Tally एक अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर हैं, जो Tally Solutions Pvt. Ltd एक बहुराष्ट्रीय भारतीय कम्पनी द्वारा निर्मित हैं| सामान्य बोलचाल में tally को अकाउंटिंग से ही जोड़कर देखा जाता हैं, अपने व्यापार में किसी कम्पनी के वितीय लेन-देन (इनकम/खर्चे) को लिखकर रखना ही एकाउंटिंग हैं। पहले के जमाने में इसे बहियों में हाथ से लिखकर रखा जाता हैं, समय के बदलाव के साथ ही, कम्पनी के अकाउंट को मेंटेन करने के लिए आज कंप्यूटर का उपयोग किया जाता हैं।

जैसे कंम्पनी के कर्मचारियों के भुगतान,कंपनी के साधनो पर आय व्यय,बैंक के विभिन्न खाते,लेन – देन रिकोर्ड ये सब टैली के काम है।
बिजनेस के प्रकारो के विस्तार के साथ टैली का विकास व उपयोग भी अलग- अलग और आसानी से हो रहा है।

टैली भारत और विदेशों में सर्वाधिक लोकप्रिय फाइनेंशियल अकाउंटिंग साँफ्टवेयर है। इसका यूजर इंटरफ़ेस बहुत सिंपल और प्रयोग करने में आसान है | अपने आसान उपयोग, सरलता, यूजर अनुकूलता और विश्वसनीयता की वजह से ही इसने चार्टर्ड अकाउंटेंट्रस, अॅाडिटर्स एवं अन्य वित्तीय संस्थानों के मध्य ख्याति अर्जित की है। छोटे व्यवसाय से लेकर वृहद प्रतिष्ठान तक लगभग प्रत्येक कम्पनी द्वारा अपने लेखांकन प्रयोजन हेतु टैली का प्रयोग किया जा रहा है। वे कंप्यूटर का उपयोग जानने वाले और टैली में प्रशिक्षित कर्मचारी चाहते हैँ। पारंपरिक बही खाता लेखन विधियों को पूरी तरह से टैली के साथ प्रतिस्थापित किया जा चुका है।

टैली के कौन कौन से Versions हैं

टैली का शुरुवाती रिलीज Tally 4.5 version था । इस Dos आधारित Software को 1990 के दशक के प्रारंभ में जारी किया गया था। यह बुनियादी वित्तीय लेखांकन उपकरण था। उन दिनों पर्सनल कंप्यूटर्स भारत में लोकप्रियता अर्जित कर रहे थे। Peutronics टैली को विकसित करने वाली कम्पनी ने इस सुअवसर का लाभ उठाया और बाजार में अपना टैली 4.5 Version प्रस्तुत कर दिया। इस सॉफ्टवेयर की कार्य क्षमता देखकर लोग हैरान रह गए | मोटी-मोटी जिल्द की गई बही खातों की भारी-कम मात्रा को हिसाब-किताब हेतु प्रयुक्त करने वाले लेखा परीक्षक और अकाउंटेंट्स कुछ ही पलों के भीतर बैलेंस शीट्स एवं लाभ-हानि खातों की गणना करने की टैली की क्षमता देखकर बहुत खुश हुए | उन्होंने देखा कि इतना सब कुछ करने के लिए हमें मात्र लेजर्स निर्मित करना और वाउचर्स में एंट्री करनी होती हैं। बाकि बचा हुआ कार्य टैली करता है। वह हमारे लिए सभी तरह के स्टेटमेंट्स, ट्रायल बैलेंस और बैलेंस शीट बनादेता हैं वो भी कुछ पलों के अंदर ।

एफडीआई क्या है – FDI क्या है


Tally Software के अगले संस्करण आगे चलकर Tally 5.4, Tally 6.3, Tally 7.2 Tally 8.1 और Tally 9.0 version जारी किये गए। इन वर्शन के अंदर कंपनी के स्टॉक प्रबंधन हेतु प्रयुक्त होने वाली इनवेंटरी, कर्मवारियों की वेतन का कैलकुलेशन एवं Wages भुगतानों के लिए प्रयुक्त होने वाले पेरोल हेतु समर्थन और हिन्दी, तमिल, तेलगु, कन्नड, मलयालम, गुजराती, मराठी व अन्य बहुत सी भारतीय भाषाओं के लिए बहुभाषी समर्थन सम्मिलित किया गया है।

  1. टैली 4.5 टैली का First Version था। यह 1990 में जारी किया गया था। यह सॉफ्टवेयर MS-DOS पर आधारित है।
  2. टैली 5.4 टैली का Second Version था। यह 1996 में जारी किया गया था। यह एक GUI (Graphic User Interface) ग्राफिक इंटरफ़ेस वर्जन था।
  3. टैली 6.3 टैली का तीसरा वर्जन था। यह 2001 में जारी किया गया था। यह वर्जन विंडो आधारित था। यह वैट (Value Added Tax) के साथ प्रिंटिंग को सपोर्ट करता है।
  4. टैली 7.2 टैली का अगला वर्जन था। यह 2005 में जारी किया गया था। इसे स्टेट के रूप में वैधानिक मानार्थ वर्जन और वैट नियमों की नई विशेषताओं के साथ जोड़ा गया था।
  5. टैली 8.1 टैली का अगला वर्जन था। यह एक नई डेटा संरचना के साथ विकसित किया गया था। इसे प्वाइंट ऑफ सेल (POS) और पेरोल की नई विशेषताओं के साथ जोड़ा गया था।
  6. अगला वर्जन टैली 9. यह 2006 में जारी किया गया था। यह वर्जन बग और त्रुटियों के कारण जारी किया गया था। इस वर्जन में अधिकतम विशेषताएं हैं जैसे टीडीएस, एफबीटी, पेरोल, ई-टीडीएस भरना आदि।
  7. टैली का नवीनतम वर्जन ERP 9 है। इसे 2009 में जारी किया गया था। टैली ERP 9 पैकेज छोटे से लेकर बड़े व्यावसायिक उद्योगों के लिए अधिकतम सुविधाएँ प्रदान कर रहा है। यह (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) जीएसटी की नई सुविधाओं के साथ भी update है।

Tally Software Course के बाद करियर विकल्प क्या क्या हैं

अब बात करते हैं कि टैली कोर्स करने के बाद क्या क्या करियर ऑप्शन हैं ?टैली सॉफ्टवेयर Tally Software Course कि अच्छी जानकारी होने पर आप किसी भी संसथान में अकाउंट या मैनेजर के पद पर काम कर सकते हैं | कई टैली के जानकर लोग पार्ट टाइम भी जॉब करते हैं और उन्हें कुछ घंटों के लिए अच्छा वेतन मिलता है |

तो दोस्तों हमने जाना कि टैली क्या है – टैली का कार्य क्या है – Tally In Hindi – Tally Software

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top