दोस्तों अगर आप भी सरकारी वकील बनना चाहते हैं तो आप के लिए एक सुनहरा अवसर आ गया है | Uttrakhand UKPSC APO Online Form 2021 – उत्तराखंड में सहायक अभियोजन अधिकारी – UKPSC APO Recruitment 2021 Notification का आवेदन आ चुका है | अगर आप सरकारी वकील कैसे बने ये जानना चाहते हैं तो निचे दी हुयी पोस्ट को पढ़ सकते हैं | लॉ किये हुए ग्रेजुएट्स के लिए अभियोजन अधिकारी का पद पाना बहुत सम्मान की बात होती है |एपीओ एक सरकारी अधिवक्ता होता है जो लोअर कोर्ट में सरकार की तरफ से किसी भी मुकदमे में पैरवी करता है

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) के APO सहायक अभियोजन अधिकारी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के Candidates को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जुलाई, 2021 से की जाएगी। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा Pre Exam , Main Exams और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 44,900 से 1,42,400 रुपए वेतनमान दिया जाएगा।

परीक्षा का आयोजन करने वाली संस्था – Uttrakhand Public Service Commission (UKPSC)
पद का नाम Assistant Prosecution Officer APO Recruitment 2021 सहायक अभियोजन अधिकारी 2021
विज्ञापन संख्या : 53/02/E-2/APO/2021-22 Short Details of Notification

महत्वपूर्ण तिथियां- Important Dates

UKPSC APO 2021 परीक्षा आवेदन की फीस कितनी है

उत्तराखंड लोक सेवा सहायक अभियोजन अधिकारी 2021 के लिए आयु सीमा कितनी है

Age Limit as on 01/07/2021

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग APO 2021 के लिए पदों की संख्या कितनी है

UKPSC APO 2021 में कुल पदों की संख्या 63 है

Category Wise Vacancy Details
UREWSOBCEBCSCSTTSP AreaSahariaTotal
7922461135263001250

परीक्षा केंद्र कहाँ कहाँ होंगे

हल्द्वानी , हरिद्वार , देहरादून , श्रीनगर (उत्तराखंड ), अलमोड़ा और उधमसिंघ नगर

पद का स्वरूप:-राजपत्रित/स्थायी/ (समूह-’ख’)।

UKPSC APO 2021 – परीक्षा पैटर्न और सिलेबस

दोस्तों उत्तराखंड सहायक अभियोजन अधिकारी के लिए परीक्षा तीन चरणों में होगी | पहले प्रारंभिक परीक्षा , फिर मुख्य परीक्षा और उसके बाद व्यक्तित्व परिक्षण होगा| अगर आप UKPSC APO 2021 Notification का सिलेबस डाउनलोड करना चाहते हैं और परीक्षा पैटर्न देखना चाहते हैं तो निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें

Download UKPSC APO 2021 – परीक्षा पैटर्न और सिलेबस

तो दोस्तों ये थी जानकारी जिला अभियोजन अधिकारी उत्तराखंड के बारे में | अगर आपका कोई प्रश्न है तो आप हमसे पूछ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *