उत्तर प्रदेश पंचायत सहायक कैसे बने UP Panchayat Sahayak Hindi Me

UP panchayat sahayak bharti 2021: उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायतों की सहायता हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत सहायक/एकाउंटेंट-कम-डाटा-एंट्री आपरेटर के 58000 पदों पर भर्ती निकली हैं।UP Gram Panchayat Assistant Recruitment 2021: यूपी ग्राम पंचायत सहायक भर्ती 2021: कक्षा 12वीं पास कर चुके युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी (UP Sarkari Naukri) पाने का बेहतरीन मौका है। यूपी सरकार ग्राम पंचायत में सहायक (Uttar Pradesh Gram Panchayat Sahayak) के 58 हजार से भी ज्यादा पदों पर बंपर भर्तियां करने जा रही है।  ग्रामीण अंचल के युवाओं के लिए गांव में ही रह कर रोजगार प्राप्त करने का कि अच्छा अवसर है| इस पोस्ट में हम आपको यह बताएंगे उत्तर प्रदेश पंचायत सहायक कैसे बने UP Panchayat Sahayak Hindi Me। सबसे पहले ही जानते हैं कि पंचायत सहायक क्या होता है | पंचायत सहायक की क्या जिम्मेदारी होती है और वह काम क्या करता है| फिर देखेंगे पंचायत सदस्य बनने के लिए क्या अहर्ता होनी चाहिए| ग्राम पंचायत सहायक बनने के लिए कोई परीक्षा भी देनी है या नहीं देनी|

उत्तर प्रदेश पंचायत सहायक भर्ती 2021: UP 58189 Panchayat Sahayak Bharti 2021 Application Form

ग्राम पंचायत सहायक क्या है | ग्राम पंचायत सहायक किसे कहते हैं

अभी अप्रैल 2021 में उत्तर प्रदेश में पंचायत के चुनाव हुए हैं जिनमें ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम प्रधानों को क्षेत्र पंचायत स्तर पर सदस्यों को तथा जिला पंचायत स्तर पर जिला पंचायत सदस्यों को चुना गया है| ग्राम प्रधान के चुनाव के बाद अगले 5 वर्ष तक ग्राम पंचायत को सुचारू रूप से चलाने के लिए ग्राम प्रधान को सहायता देने के लिए ग्राम पंचायत सहायक तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर दोनों पदों की आवश्यकता महसूस हुई| उत्तर प्रदेश सरकार वर्ष 2021 में इसीलिए Panchayat Sahayak (Assistant) Cum Data Entry Operator DEO Recruitment 2021 की हजारों भर्तियां लेकर आया है

दोस्तों आजकल डिजिटलाइजेशन का जमाना है भारत सरकार तथा राज्य सरकार गांव को मुख्यधारा में लाने के लिए प्रयासरत हैं और इसीलिए स्थानीय स्वशासन की पहली सीढ़ी ग्राम पंचायतो को तकनीक तथा एडमिनिस्ट्रेशन लेवल पर और ज़्यादा सुदृढ़ बनाने हेतु तथा ग्राम प्रधानों को और ज़्यादा सहायता देने के लिए पंचायत सहायक पद का सृजन किया है | पंचायत सहायक की जिम्मेवारी होगी ग्राम प्रधानों को उनके दायितव निर्वहन में सहायता करना | Uttar Pradesh Panchayati Raj Department उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक की और डाटा एंट्री ऑपरेटर की 58 हजार 189 पदों के लिए भर्तियां करेगाReleased Latest Job Recruitment for Panchayat Sahayak (Assistant) Cum Data Entry Operator DEO Recruitment 2021 Batch Vacancies

ग्राम पंचायक सहायक के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए

12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती की खास बात यह है कि इस भर्ती में कोई परीक्षा नहीं ली जाएगी, 10वीं, 12वीं के अंकों की मेरिट से ही उम्मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।  पंचायतों में जन सेवा केंद्र और बीसी सखी के लिए स्थान सुलभ कराने वाले सचिवालयों के संचालन के लिए पंचायत सहायक-कम-एकाउंटेंट-कम-डाटा एंट्री आपरेटर की भर्ती की जानी है। इन पंचायत सहायकों की नियुक्ति संबंधित ग्राम पंचायत के प्रधान द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित करके की जाएगी।  इसकी सूचना जारी की जा चुकी है और आवेदन शुरू हो रहे हैं। इस वैकेंसी की डीटेल इस खबर में दी जा रही है।

योग्यता: उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद(यूपीएमएसपी) यानि यूपी बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। समकक्ष योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर पाएंगे।

ग्राम पंचायत सहायक के लिए उम्र सीमा: उम्मीदवारों की आयु एक जुलाई 2021 को 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। एससी, एसटी व ओबीसी के अभ्यर्थियों को पांच वर्ष की छूट होगी। उम्मीदवार को जिस पंचायत के लिए आवेदन करना है। उसी का निवासी होना चाहिए। साथ ही आरक्षित श्रेणी की पंचायतों में उसी श्रेणी के उम्मीदवार का ही पंचायत सहायक के तौर पर चयन किया जाएगा।

ग्राम पंचायत सहायक के लिए आवेदन कैसे करें- फॉर्म कैसे भरें


आवेदन पत्र सादे कागज पर ग्राम पंचायत या संबंधित विकास खंड या जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में जमा होंगे। इसमें शैक्षिक अर्हता, आयु एवं जाति संबंधी प्रमाण पत्र लगाना होगा। इसके लिए दो अगस्त से आवेदन कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्राम पंचायत सहायक पद के लिए आवेदन हेतु फॉर्म यहां से डाउनलोड करें : Download Form Gram Panchayat Sahayak 2021

ग्राम पंचायत सहायक को कितनी सैलरी मिलेगी

ग्राम पंचायत सहायक को 6000/ छह हजार रुपये प्रतिमाह भुगतान किया जाएगा। साथ ही एक साल की संविदा की अवधि होगी। 

ग्राम प्रधान के लिए क्या शर्त है

ग्राम पंचायत सहायक पद पर कोई भी ग्राम का प्रधान अपने किसी करीबी रिश्तेदार को या परिवार के सदस्यों को नहीं रख पाएगा| प्रधान इसमें अपने परिवार व रिश्तेदारों को नहीं रख पाएंगे। साथ ही पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत जिस श्रेणी में आरक्षित होगी, उसी श्रेणी के सहायक का चयन किया जाएगा जिस श्रेणी या वर्ग का ग्राम प्रधान होगा उसी श्रेणी या वर्ग के सहायक का चयन किया जाएगा अर्थात जिन पंचायतों के प्रधान पद अनुसूचित जाति के हैं, वहीं अनुसूचित नियुक्त होगा।

क्या ग्राम पंचायत सहायक की नौकरी सरकारी है|

दोस्तों अब आपके मन में यह सवाल उठना होगा कि क्या ग्राम पंचायत सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर की यह ग्राम पंचायत स्तर की नौकरी स्थाई और सरकारी है तो दोस्तों हम आपको बता दें की ग्राम पंचायत असिस्टेंट के पदों पर जो विज्ञप्ति निकली हैं वह संविदा पर है| आप 1 साल के लिए संविदा पर काम करेंगे| यह उन युवाओं के लिए अच्छा अवसर है जो अपने गांव पर ही रह कर के अपने स्किल और दक्षता के आधार पर रोजगार का कोई अवसर खोज रहा है

उम्मीदवारों को सूचना जारी किए जाने की तिथि से 15 दिनों के भीतर आवेदन करना होगा। ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top