दोस्तों नमस्कार हमने पिछली पोस्ट में आपको समीक्षा अधिकारी कैसे बने ये बताया था – आज की इस पोस्ट में हम आपको समीक्षा अधिकारी के हिंदी पेपर की जानकारी देने जा रहे हैं – कि हिंदी के पेपर में कैसे अच्छे नंबर लाये ताकि समीक्षा अधिकारी के पद पर चयन हो सके – इसलिए हमारी पोस्ट का टॉपिक ही है कि उ प्र सहायक समीक्षा अधिकारी /समीक्षा अधिकारी के हिंदी पेपर की तैयारी कैसे करें –
Hindi Paper हिंदी पेपर – समीक्षा अधिकारी 2017
आज की पोस्ट हम सहायक समीक्षा अधिकारी/समीक्षा अधिकारी के प्रेलीम्स के दूसरे प्रश्न पत्र – हिंदी प्रश्न पत्र पर चर्चा करते हैं। दोस्तों सबसे पहले तो आप यकीन कर लें कि इसका हिंदी प्रश्रपत्र बहुत ही सरल होता है। 60 नम्बरों और एक घंटे की अवधि वाले इस प्रश्नपत्र में आपसे सिर्फ छः बिंदुओं पर प्रश्न पूछे जाएंगे जो निम्नलिखित हैं
समीक्षा अधिकारी पेपर – हिंदी पेपर का सिलेबस
सबसे पहले सिलेबस पर एक निगाह डाल लेते हैं – कि हिंदी में कितना पढना है और क्या पढना है समीक्षा अधिकारी बन्ने के लिए –
1. विलोम (10 प्रश्न)
2. वर्तनी और वाक्य शुद्धि (10 प्रश्न)
3. अनेक शब्दों के एक शब्द ( 10 प्रश्न)
4. तस्सम और तद्भव (10 प्रश्न)
5. विशेष्य और विशेषण ( 10 प्रश्न )
6. पर्यायवाची शब्द (10 प्रश्न)
2. वर्तनी और वाक्य शुद्धि (10 प्रश्न)
3. अनेक शब्दों के एक शब्द ( 10 प्रश्न)
4. तस्सम और तद्भव (10 प्रश्न)
5. विशेष्य और विशेषण ( 10 प्रश्न )
6. पर्यायवाची शब्द (10 प्रश्न)
हिंदी में ध्यान देने की है ज़रूरत – उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2018 हिंदी पेपर की तैयारी कैसे करें
ऊपर दिए गए ६ भागों को देखा आपने | इस प्रकार आपसे हिंदी के कुल 60 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे जिनमें से प्रत्येक एक नंबर का होगा। हम हिंदी बेल्ट वाले ही हैं। अगर आप बिना विशेष अध्ययन किये भी एक्जाम हाल में जाएंगे तो कम से कम 40 हल कर के आएंगे। लेकिन किसी भी अच्छी किताब से आप इस छः बिंदुओं पर ज़रा सा काम कर लेंगे तो आप बड़ी आसानी से 50+ हल करेंगे। अधिकतर लोगों की ये समस्या है कि हिंदी को आवश्यकता से अधिक सरल समझ लेते हैं।
आयोग हिंदी के किसी भी प्रश्न के चारों विकल्प ऐसे देता है कि उनमें अंतर करना थोड़ी टेढ़ी खीर हो जाती है। आप समझिये कि अगर 60 में से 5 प्रश्नों के विकल्पों में भी आप कंफ्यूज हो गये तो इसका मतलब है कि आप के कुल सही प्रश्न 50 से घट कर 45 पर आ जायेंगे और आप मुख्य परीक्षा से बाहर हो जायेंगे। इसलिए हिंदी पेपर को हलके में मत लीजियेगा। बेशक हिंदी आसान है लेकिन मेहनत करने में ज़रा सी चूक हुई तो काम बिगड़ते देर भी नहीं लगेगी।
इसलिए मैं सलाह दूंगा कि अगर मुख्य परीक्षा देनी है तो प्रिलिम के हिंदी प्रश्नपत्र में 55 + प्रश्न सही करने का लक्ष्य रखिये और ये बहुत आसान है। कुछ लोगो ने पिछली परीक्षा में मेहनत कर के 60 प्रश्न सही किये थे।
इसलिए मैं सलाह दूंगा कि अगर मुख्य परीक्षा देनी है तो प्रिलिम के हिंदी प्रश्नपत्र में 55 + प्रश्न सही करने का लक्ष्य रखिये और ये बहुत आसान है। कुछ लोगो ने पिछली परीक्षा में मेहनत कर के 60 प्रश्न सही किये थे।
तो दोस्तों ये थी हिंदी पेपर की जानकारी – समीक्षा अधिकारी बनने के लिए – अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई तो प्लीज शेयर करें –
- लेखपाल कैसे बने – पटवारी कैसे बने – लेखपाल परीक्षा की जानकारी
- बैंक में क्लर्क कैसे बने , bank clerk kaise bane
- समीक्षा अधिकारी कैसे बने – Review Officer kaise bane – RO/ARO kaise bane
नोट : अगर आप सरकारी नौकरी के विज्ञापन , अंतिम तिथि , सिलेबस , एडमिट कार्ड आदि के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो हमारे kaisebane.in ब्लॉग पर आपका स्वागत है
UPPSC ARO/RO समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा की तैयारी कैसे करें
श्री मान जी आपसे निवेदन है की आप हमें समीक्षा अधिकारी का २०१६ का पेपर देने की कृपा करे |
आपकी महान कृपा होगी
जी जल्दी ही प्रयास करते हैं