उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग फ़रवरी माह के तीसरे सप्ताह में जारी करेगा PCS -2023 का विज्ञापन

UPPSC PCS -2023 Notification is released : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग फ़रवरी माह के तीसरे सप्ताह में जारी करेगा PCS -2023 का विज्ञापन

जो छात्र PCS-2023 की भर्ती प्रक्रिया का लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे थे उनका इंतज़ार अब ख़त्म होने वाला है | । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग फ़रवरी महीने के तीसरे सप्ताह में पीसीएस-2023 की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करने जा रहा है।

लोक सेवा आयोग द्वारा जारी एक नोटिफिकेशन के अनुसार यूपीपीएससी के अनुसचिव वीरेंद्र मणि त्रिपाठी द्वारा प्रेषित सूचना पत्र में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा-2023 का विज्ञापन फरवरी के तीसरे सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग में प्रधानाचार्य (एलोपैथी) के तीन पदों पर भर्ती के लिए भी इसी महीने के अंतिम हफ्ते में विज्ञापन जारी किया जाएगा।

अभ्यर्थियों को काफी महीने से पीसीएस-2023 का विज्ञापन जारी होने का इंतजार था। UPPSC के कैलेंडर में पीसीएस-2023 की प्रारंभिक परीक्षा 14 मई 2023 और मुख्य परीक्षा 23 सितंबर 2023 को प्रस्तावित है।

किन पदों के लिए होती है PCS की भर्ती

उप पुलिस अधीक्षक , उप जिलाधिकारी , नायब तहसीलदार , ARTO, जिला पंचायत अधिकारी जैसे तमाम पदों पर भर्ती के लिए उ० प्र० प्रवर अधीनस्थ परीक्षा (UP Upper) परीक्षा का आयोजन करती है | साधारणतया इस परीक्षा को लोग यू0पी0पी0सी0एस0 (UPPCS) परीक्षा के नाम से जानते हैं।

इन्हे भी पढ़े

UPPSC: पीसीएस-जे में 303 पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी, 12 फरवरी को इन 5 जनपदों में होगी प्रारंभिक परीक्षा

March 2023 के आखिरी सप्ताह में आ सकता है उत्तर प्रदेश खंड शिक्षा अधिकारी का विज्ञापन

कितने वर्ष में बन जाते हैं PCS अफ़सर IAS अधिकारी

करियर से जुडी इस तरह की और भी खबरों को पाने के लिए kaisebane.in पर विजिट करते रहिये| हमारे द्वारा बताये गए किसी भी Job Notification से सम्बंधित विज्ञापन को हमेशा उस संस्था की आधिकारिक वेबसाइट पर ही पढ़ने का सुझाव देते हैं |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top