UPPSC RO ARO 2020 Notification – Samiksha Adhikari 2020 UPPSC

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी 2021 का विज्ञापन -UPPSC RO ARO 2020 notification कब तक आएगा – UPPSC RO ARO 2020 Notification – Samiksha Adhikari 2020 UPPSC

दोस्तों सहायक समीक्षा अधिकारी समीक्षा अधिकारी 2016 का पेपर निरस्त हो जाने के बाद 16 सितंबर 2020 को पुनः इसका एग्जाम आयोजित किया गया इसकी मेंस की परीक्षा दिसंबर माह में होने वाली है आरओ एआरओ 2021 2020 के विज्ञापन के लिए परीक्षार्थी बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं सूत्रों के माध्यम से बीच में कुछ खबरें आई थी कि माह नवंबर 2020 के प्रथम सप्ताह से लेकर के दिसंबर 2020 के प्रथम सप्ताह तक समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी 2020 के विज्ञप्ति आने वाली थी मगर लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश मे बी ई ओ एग्जाम और ए आर ओ आर ओ 2016 के मुख्य परीक्षा के कारण संभवत इस नई समीक्षा अधिकारी विज्ञप्ति के आने में विलंब हो रहा है ऐसी स्थिति में यह माना जा सकता है कि आरओ एआरओ 2020 21 की विज्ञप्ति दिसंबर 2020 से लेकर के फरवरी 2020 तक 2021 तक के बीच में कभी भी आ सकती है तमाम विभागों से तमाम संबंधित विभागों से रिक्त पदों का अधियाचन लिया जा चुका है

आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी में यूपीपीएससी ने यह तो नहीं बताया कि रिक्तियों की कब तक आने की संभावना है मगर यह बताया है कि अधियाचन का कार्य पूरा हो चुका है और सहायक समीक्षा अधिकारी समीक्षा अधिकारी 2020 और 21 के पदों के लिए शीघ्र ही आवेदन मांगे जाएंगे

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) विभाग Review Officer Or Samiksha Adhikari Bharti के पद पर भर्ती करता है। इसलिए, UPPSC में नौकरी तलाशने वाले उम्मीदवारों को वे सभी इस यूपीपीएससी आरओ और एआरओ भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आधिकारिक सूचना को बहुत सावधानी से पढ़ना होगा। इसलिए, उम्मीदवार पूरी आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के बाद यदि आप पाते हैं कि आप पात्र हैं तो आवेदन करें।

हर साल उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) विभाग में सक्षम उम्मीदवारों को भर्ती करने के लिए विभिन्न प्रकार की रिक्तियों का विमोचन करता है। इसलिए उम्मीदवार जो आगामी यूपी RO & ARO 2020 – ARO RO 2021 रिक्तियों की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे अब प्रमुख समाचार पत्रों में विज्ञापन देख सकते हैं।

UPPSC ARO/RO 2020-21 में कुल रिक्त पदों की संख्या कितनी है

September aur October 2020 में सूत्रों के हवाले से कुछ सूचनाएं प्रसारित हो रही थी जिनमें UPPSC RO ARO 2020 notification में रिक्तियों की संख्या 1000 से भी ज्यादा होने के बाद कहीं जा रही थी उत्तर प्रदेश सचिवालय लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग तथा उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग में भारी मात्रा में सहायक समीक्षा अधिकारी व समीक्षा अधिकारी के पद खाली हैं ऐसे में इस सूचना पर यकीन किया जा सकता है और यह माना जा सकता है कि समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी लोक सेवा उत्तर प्रदेश में पदों की संख्या एक हजार के आसपास ही हो सकती है

अगर आप UPPSC ARO/RO 2020 – 2021 समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी की तैयारी करना चाहते हैं और रिव्यु ऑफिसर असिस्टेंट रिव्यु ऑफिसर लोक सेवा आयोग के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें

समीक्षा अधिकारी कैसे बने – Review Officer kaise bane – RO/ARO kaise bane

ऐसी स्थिति में अभ्यर्थियों को यही सलाह दी जा रही है क्यों अपनी तैयारी को जारी रखें और सहायक समीक्षा अधिकारी समीक्षा अधिकारी 2016 के प्रारंभिक परीक्षा में आए रिजल्ट के कटऑफ को देखते हुए RO ARO cut off 2020 में अपनी तैयारी को उच्च स्तर पर रखें| Samiksha Adhikari vacancy 2020 में सामान्य अध्ययन का एक पेपर और हिंदी का एक पेपर कुल मिलाकर के दो पेपर होंगे और प्रश्नों की संख्या 200 होगी तथा पूर्णांक भी 200 होगा| संभावित कट ऑफ ए आर ओ आर ओ 2016 सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 130 से ऊपर था अतः प्रतियोगिता बहुत टक्कर की होगी और अच्छी तैयारी वालों को ही इसका लाभ मिलेगा

लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश UPPSC द्वारा आयोजित रिव्यु ऑफिसर एंड असिस्टेंट रिव्यु ऑफिसर का पद बेहद आकर्षित होता है इस पद पर मिलने वाला वेतन व अन्य सुविधाएं प्रतियोगी छात्रों को अपनी ओर बहुत आकर्षित करती है अगर विज्ञापन जनवरी या फरवरी में आएगा तो परीक्षा मार्च या अप्रैल में होने की संभावना है ऐसी स्थिति में तैयारी के लिए मात्र 6 महीने का समय शेष है सामान्य धन का स्तर पीसीएस परीक्षा के स्तर के ही बराबर होता है अतः अभ्यर्थियों से अत्यधिक परिश्रम की अपेक्षा की जा रही है

दोस्तों उम्मीद करते हैं की : Samiksha Adhikari Recruitment 2020 का विज्ञापन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जल्द ही जारी किया जाएगा और इस बेहतरीन सरकारी नौकरी के लिए और आपके उज्जवल भविष्य के लिए आपको ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं

Samiksha Adhikari Mains Paper Ki jankari Hindi me

1 thought on “UPPSC RO ARO 2020 Notification – Samiksha Adhikari 2020 UPPSC”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top