UPPSC उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली सहायक समीक्षा अधिकारी समीक्षा अधिकारी 2023 परीक्षा कुछ गड़बड़ियों की वजह से और अभ्यर्थियों के मांग के बाद निरस्त कर दी गई थी अब इस परीक्षा की तिथि लोक सेवा आयोग प्रयागराज ने घोषित कर दी है| इस पोस्ट के माध्यम से हम आप तक यह जानकारी पहुंचाने वाले हैं कि RO ARO 2023 के Reexam की नई तिथि क्या है| अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करेंगे क्या पुराना OTR इस परीक्षा में वैलिड होगा कि नहीं
RO ARO 2023 के Reexam की नई तिथि क्या है
यूपीपीएससी आरओ, एआरओ पुन: परीक्षा अनुसूची 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, UPPSC ने , 4 जून, 2024 को यूपीपीएससी आरओ, एआरओ पुन: परीक्षा अनुसूची 2024 जारी कर दी है। परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, यूपीपीएससी आरओ, एआरओ पुन:- परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी।
समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी 2023 पुनः परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करें
आयोग द्वारा घोषित तिथि 22 दिसंबर 2024 के दो हफ्ता पहले आयोग अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in/ पर जारी कर देगा| अभ्यर्थियों के लिए यह जानना आवश्यक है कि उनका पुराना OTR नंबर ही ARO RO Reexam के एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए प्रयोग होगा | अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद प्रवेश पत्र के नीचे दिए गए निर्देशों को अवश्य पढ़ ले| निर्देशों का अनुपालन न करने की दशा में अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने से रोका जा सकता है
रिव्यू ऑफीसर सहायक रिव्यू ऑफीसर में कितने पेपर होते हैं
समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश की परीक्षा दो चरणों में होती है पहले चरण होता है प्रारंभिक परीक्षा का तथा दूसरा चरण होता है मुख्य परीक्षा का| सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों के लिए टाइपिंग परीक्षा का भी प्रावधान है
समीक्षा अधिकारी के लिए योग्यता- RO/ARO 2023 Exam Latest date
प्रारंभिक परीक्षा या आरो प्री परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होते हैं पहला प्रश्न पत्र होता है सामान्य ज्ञान का और दूसरा प्रश्न पत्र होता है सामान्यहिंदी का जिसमें तद्भव तत्सम विलोम पर्यायवाची वर्तनी शुद्ध तथा विशेषण विशेष के प्रश्न पूछे जाते है| अगर सामान्य अध्ययन के प्रश्न पत्र की बात करें तो सामान्य अध्ययन के अंतर्गत भारत का आधुनिक इतिहास, भारत का भूगोल भारतीय अर्थव्यवस्था राज व्यवस्था तथा समसामयिक समाचार एवं कंप्यूटर के भी प्रश्न पूछे जाते हैं एक दो प्रश्न तार्किक क्षमता से भी संबंध हो सकते हैं
कितनी जाती है UPPSC ARO/RO Exam की मेरिट
अगर प्रारंभिक परीक्षा में बात करें तो 200 नंबर में अगर आपने 140 नंबर या उसके ऊपर प्राप्त किया है तो आप रिव्यू ऑफीसर या समीक्षा अधिकारी की पद की लिए मुख्य परीक्षा हेतु चयनित हो जाते हैं| वहीं सहायक समीक्षा अधिकारी या आरो के लिए 125 नंबर या उससे ऊपर नंबर प्राप्त होने के बाद मुख्य परीक्षा के लिए आपका चयन लगभग तय माना जाता है| ध्यान देने की बात यह है कि सहायक समीक्षा अधिकारी के लिए वही छात्र योग्य माने जाएंगे जिनके पास ओ लेवल या उसके समक्ष डिप्लोमा कोर्स का सर्टिफिकेट हो और हिंदी में न्यूनतम 25 शब्द प्रति मिनट की रफ्तार से टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए
किस Font पर कराई जाती है सहायक समीक्षा अधिकारी की टाइपिंग परीक्षा
विगत वर्षों में आयोग द्वारा टाइपिंग परीक्षा का आयोजन टाइपिंग मशीनों द्वारा किया जाता था| मगर आधुनिक समय में यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होती है इस कंप्यूटर की टाइपिंग परीक्षा में प्रयुक्त होने वाले फॉन्ट का नाम है कृति देव 10 Kruti Dev 10. अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वह अपनी टाइपिंग परीक्षा पर बहुत शुरुआती दौर से ही ध्यान देना शुरू कर दें
समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी की मुख्य परीक्षा में एक पेपर निबंध का भी होता है
पत्र लेखन हिंदी सामान्य अध्ययन के साथ-साथ 200 अंकों का एक प्रश्न पत्र निबंध का भी होता है जिसमें समसामयिक विषयों पर निबंध लिखने के लिए दिया जाता है| पत्र लेखन में विज्ञप्ति शासकीय पत्र अर्ध शासकीय पत्र जैसे प्रारूप लिखने के लिए आते हैं| हिंदी की परीक्षा का स्तर प्रारंभिक परीक्षा की तुलना में थोड़ा सा कठिन होता है
सामान्य अध्ययन का पेपर भी प्रारंभिक परीक्षा के स्तर से कठिन पूछा जाता है