UPSSSC VDO 2018 RE EXAM का एडमिट कार्ड इस दिन होगा जारी |

UPSSSC VDO Re Exam 2018 Admit Card Date Release News Latest Update उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ग्राम विकास अधिकारी/ ग्राम पंचायत अधिकारी/पर्यवेक्षक 2018 भर्ती कुल पद 1983 Admit Card Latest Updated News: साल2018 में UPSSSC द्वारा वीडियो VDO एग्जाम की विज्ञप्ति निकाली गई| पदों की कुल संख्या थी 1983 जिसमें ग्राम विकास अधिकारी के पद थे ग्राम पंचायत अधिकारी के कुछ पद थे तथा कुछ पद पर्यवेक्षकों के थे| परीक्षा का आयोजन UPSSSC द्वारा कराया गया| मगर बाद में आरोप लगा कि परीक्षा में अनियमितता की गई है और अनियमितता के आधार पर ही लोगों का सिलेक्शन हुआ है

| उत्तर प्रदेश सरकार ने तमाम आरोपों के बाद इस भर्ती की परीक्षा पर जांच बिठा दी और जांच में यह पाया कि लगाए गए आरोप सत्य हैं लिहाजा उत्तर प्रदेश सरकार ने UPSSSC को VDO Exam 2018 रद्द करने का निर्देश दिया और इस निर्देश के बाद के बाद ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी 2018 के उक्त परीक्षा को निरस्त कर दिया गया| परीक्षा के निरस्त करने के बाद यह उम्मीदवारों को आश्वस्त किया गया किस परीक्षा को दुबारा आयोजित किया जाएगा

कब होनी है ग्राम विकास अधिकारी 2018 की पुनः परीक्षा– UPSSSC VDO Re Exam 2018 Date

पिछले महीने पहले एक विज्ञप्ति के द्वारा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग ने बताया वीडियो एग्जाम 2018 की भर्ती का आयोजन 26 जून 2023 को किया जाएगा| अभ्यर्थियों की संख्या देखते हुए और परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए यह निर्णय लिया गया की परीक्षा को 2 दिनों में कराया जाएगा अतः उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ग्राम विकास अधिकारी (VDO), ग्राम पंचायत अधिकारी और पर्यवेक्षक के कुल 1983 पदों पर भर्ती के लिए पुनर्परीक्षा 26 व 27 जून 2023 को आयोजित कराएगा। जब वर्ष 2018 में वीडियो का विज्ञापन आया था तब विलेज डेवलपमेंट ऑफिसर के 1557, विलेज पंचायत ऑफिसर के 362 व पर्यवेक्षक के 64 कुल 1983 पदों पर भर्ती के लए 14 लाख से अधिक आवेदन आए थे। 

कब जारी होंगे ग्राम विकास अधिकारी 2018 की पुनः परीक्षा के प्रवेश पत्र – UPSSSC VDO Re Exam 2018 Admit Card Date Release

VDO 2018 Exam Admit Card Release Latest News Update: जबकि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा VDO 2018 के पदों की भर्ती की तिथि को घोषित कर दिया गया है तो ऐसी स्थिति में यह माना जा सकता है की परीक्षा की तिथि से एक हफ्ता पहले यू पी एस एस सी द्वारा इस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे| इस हिसाब से 15 जून से 16 जून के बीच में ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी तथा पर्यवेक्षक के 1983 पदों के लिए पुनः परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग द्वारा जारी किए जा सकते हैं|

कैसा रहेगा VDO 2018 परीक्षा का प्रारूप

आपको बता दें कि UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत अधिकारी तथा पर्यवेक्षक की परीक्षा एक ही होगी | VDO 2018 Exam में कुल 150 प्रश्न होंगे जिसमें से 50 प्रश्न सामान्य ज्ञान के, 50 प्रश्न हिंदी के, तथा 50 प्रश्न रिजनिंग के होंगे|

ग्राम विकास अधिकारी 2018 Re Exam के लिए नहीं होगी PET पेट के स्कोर कार्ड की आवश्यकता

क्योंकि यह विज्ञापन PET प्रणाली के लागू होने से पहले ही आया था इसीलिए इस विज्ञापन में PET का कहीं भी कोई जिक्र नहीं था| अतः इस परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों के लिए PET Exam के सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं होगी| इसीलिए उम्मीदवार किसी भी शंका में ना रहे और जिन भी अभ्यर्थियों ने ग्राम विकास अधिकारी ग्राम/पंचायत अधिकारी पर्यवेक्षक 2018 की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था वह उसी रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से अपने VDO Exam 2018 Admit Card एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं|

अगर किसी अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन नंबर अपना नहीं मिल रहा है तो ऐसी स्थिति में आप आयोग की वेबसाइट पर जाकर के अपनी मूलजानकारियों को भरकर अपने आवेदन को देख सकते हैं | और अपने रजिस्ट्रेशन नंबर को नोट कर सकते हैं ताकि आपको VDO 2018 Re Exam Admit Card Download करने में कोई भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े|

ग्राम विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत अधिकारी 2018 Re Exam में होगी माइनस मार्किंग या नेगेटिव मार्किंग

इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है| अर्थात प्रश्नों के गलत उत्तर देने पर UPSSSC द्वारा ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा 2018 में आपके सही अंकों में से नेगेटिव अंकों को घटा दिया जाएगा इसलिए वीडियो परीक्षा के उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह पूरी तरीके से आश्वस्त होने के बाद ही अपने उत्तर को अपने ओएमआर शीट में मार्क करें अन्यथा माइनस मार्किंग की व्यवस्था से अभ्यर्थियों को हानि उठानी पड़ सकती है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top