प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2023 की जानकारी हिंदी में

दोस्तों पिछले कुछ सालों से स्वरोजगार और स्किल इंडिया की बात करने पर एक योजना का नाम बार बार सामने आता है और वो योजना है प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना | क्या आप जानते हैं कि कौशल विकास योजना का आरंभ कब किया गया और इसके क्या लक्ष्य हैं | आज की इस पोस्ट में हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना क्या है ?

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना क्या है ?

केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार 2014 में बनी और श्री नरेंद्र मोदी जी इस देश के माननीय प्रधानमंत्री बने | प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक महत्वाकांक्षी योजना है जो भारत के युवाओं के कौशल के विकास हेतु निर्मित की गयी है | भारत के युवाओं को हुनर सिखाने और उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के लिए भारत के केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMMVY) चलाई जा रही है। कौशल विकास योजना का प्रारम्भ 2015 में हुआ है| आपको बता दें कि इस योजना का लक्ष्य 2020 तक देश के एक करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित (ट्रेंड) कर रोजगार और स्वरोजगार के लिए तैयार करना है।

  • सरकार द्वारा वर्ष 2015 में कौशल भारत मिशन शुरू किया गया था, जिसके तहत प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) चलाई गई है। |इस कौशल प्रमाणन योजना का उद्देश्य बड़ी संख्या में भारतीय युवाओं को उद्योग-प्रासंगिक कौशल प्रशिक्षण लेने में सक्षम बनाना था जो उन्हें बेहतर आजीविका हासिल करने में मदद करेगा।
  • इसका उद्देश्य वर्ष 2022 तक भारत में 40 करोड़ से अधिक लोगों को विभिन्न कौशलों में प्रशिक्षित करना है एवं समाज में बेहतर आजीविका और सम्मान के लिये भारतीय युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण व प्रमाणन प्रदान करना है।

इस योजना का प्रारम्भ कब हुआ था

  • भारत की सबसे बड़ी कौशल प्रमाणन योजना ‘प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना’ 15 जुलाई, 2015 (विश्व युवा कौशल दिवस) को शुरू की गई थी।

प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना किस मंत्रालय की पहल है ?

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE), भारत सरकार ने वर्ष 2015 में (PMKVY) की शुरुआत की।

इस योजना के तहत देश के बेरोजगार युवाओ को कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर, फूड प्रोसेसिंग,फर्नीचर और फिटिंग, हैंडीक्रॉफ्ट, जेम्स एवं ज्वेलरी और लेदर टेक्नोलॉजी जैसे करीब 40 तकनीकी क्षेत्र के ट्रेनिंग प्रदान  की जाएगी । देश के युवा अपनी इच्छानुसार जिस पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते है उसे चुन सकते है । प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) के तहत भारत सरकार ने देश के हर राज्य तथा शहर में प्रशिक्षण केंद्र खुलवा दिए है।जिसमे लाभार्थियों को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा । इस Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana 2023 के तहत केंद्र सरकार युवाओं के लिए अगले 5 साल के लिए उद्यमिता शिक्षा और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की व्यवस्था करती है।

।यह अन्य बातों के अलावा सॉफ्ट स्किल्स, उद्यमिता, वित्तीय और डिजिटल साक्षरता में प्रशिक्षण भी प्रदान करेगा।इसका उद्देश्य देश के अनियमित कार्यबल की दक्षताओं को राष्ट्रीय कौशल योग्यता ढाँचे के अनुरूप बनाना है।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना आवश्यक दस्तावेज

  • उम्मीदवार का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • बैंक अकाउंट खाता नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • वोटर आईडी कार्ड

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top