Yoga Teacher योग शिक्षक कैसे बने | Career in Yoga – Yoga Trainer Job Vacancy ki Details. योग टीचर कैसे बने या योगा के अध्यापक कैसे बने How to Become Yoga Teacher ya Yoga Teacher kaise bane| यदि आप योग अध्यापक बनना चाहते है, तो इस पेज पर Yoga Teacher (योगा अध्यापक) बनने, उसके लिए योग्यता, वेतन, तैयारी करने के बारे में बताया जा रहा है| Yoga Trainer Kaise Bane | भारतीय प्रधानमंत्री की पहल पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस International Yoga Day (21 June) का प्रारम्भ UNO- संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा किया गया, तब से इस क्षेत्र में कई Employment के अवसर उपलब्ध हो रहे है, अब लोग योग के द्वारा अपने शरीर को स्वस्थ रखना चाहते है, इसके लिए योग्य योगा अध्यापक – Trained Yoga Teacher की आवश्यकता होगी
Yoga Kya hai – Yoga Ki Jankari Hindi Me
और यह आप सभी भी चाहते हैं. कि हमें किसी तरह की कोई बीमारी ना हो तो बहुत से लोग इन बीमारियों से या इन चीजों से छुटकारा पाने के लिए डॉक्टर के पास जाते हैं. लेकिन डॉक्टर के पास इसका इलाज नहीं है. और इसीलिए आज के समय में ज्यादा से ज्यादा लोग योगा की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. क्योंकि योगा एक शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ रहने की एक बहुत ही प्राचीन काला है योग एक सही तरह से जीने का विज्ञान है और इसीलिए हमें योग को अपने दैनिक जीवन में शामिल करना बहुत ही जरूरी है. और योग इंसान के हर एक पहलू के ऊपर काम करता है. चाहे वह मानसिक, शारीरिक या आध्यात्मिक किसी भी तरह का हो.
और योग एक बहुत ही अच्छी कला है यह हमें बीमारियों से बचाता है यह हमें अच्छा जीवन जीने की प्रेरणा देता है और इसी से संबंधित बहुत से विद्वानों ने योग के बारे में अपने-अपने अलग-अलग कथन दिए हैं. तो यदि आप एक योगा टीचर बनना चाहते है. तो आप दूसरे बच्चों को भी योगा सिखा सकते हैं. और अपने घर में भी घर के सदस्यों को योगा सिखा सकते हैं. जिससे आप खुद भी निरोग रहेंगे और अपने परिवार और अपने बच्चों को भी निरोग रख सकेंगे यह जरूरी नहीं होता है कि आप अगर योगा टीचर बनना चाहते हैं तो ही योग की तैयारी करें या योगा टीचर बनने की तैयारी करें आप खुद अपने खुद के लिए भी योग कर सकते हैं.
योगा टीचर बनने के बारे में जानकारी हिंदी में (Yoga Teacher kaise Bane – Hindi me)
विगत कुछ वर्षों के स्वास्थ्य और सेहत के प्रति बढ़ती जागरूकता ने योग के प्रति आम लोगो का रुझान बहुत बढ़ा दिया है | हर फिटनेस के प्रति सजग व्यक्ति अपनी दिनचर्या में योग को शामिल कर रहा है और ऐसा वैश्विक स्तर पर भी देखने को मिल रहा है | ऐसे में योगा या योग को सही तरीके से किया जाना आवश्यक है | योग को सही तरीके से करना आपको एक योग अध्यापक ही बता सकता है | अब लोग योग के द्वारा अपने शरीर को स्वस्थ रखना चाहते है, इसके लिए योग्य योगा अध्यापक की आवश्यकता होगी | योगा टीचर बनने के बारे में जानकारी हिंदी में (Information About How to Become A Yoga Teacher In Hindi)| Yoga teacher kaise bane | योग के टीचर कैसे बने? योग शिक्षक कैसे बने | योग टीचर कैसे बने या योगा के अध्यापक कैसे बने
सबसे पहले बात करते हैं कि योग टीचर कौन होते हैं ? कोई भी ऐसा व्यक्ति जो योग के बारे में अच्छी जानकारी रखता है और वह सभी प्रकार के आसन में निपुण है, उन्हें योगा टीचर या अध्यापक कहते है |
संस्थान जहां से योग डिप्लोमा (योग कोर्स की जानकारी) किया जा सकता है- Institute to become yoga teacher
- भारतीय विद्या भवन, दिल्ली (6 महीने से लेकर 1 साल तक का कोर्स उपलब्ध)
- मोरारजी देसाई नेशनल इस्टीट्यूट ऑफ योग, दिल्ली (स्नातक के बाद 3 साल का बी. एससी योगा साइंस, 1 साल का डिप्लोमा, पार्ट टाइम योग कोर्स उपलब्ध)
- गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार, उत्तराखंड (योग में डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध)
- अय्यंगर योग सेंटर, पुणे (योग प्रशिक्षण उपलब्ध)
- बिहार स्कूल ऑफ योगा, मुंगेर (4 महीने और 1 साल के कोर्स उपलब्ध)
- कोर्स देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार, उत्तराखंड (योग मे बी.एससी से पी.एचडी तक के कोर्स उपलब्ध)
योगा टीचर बनने के कुछ महत्वपूर्ण गुण – Qualities in Yoga Trainer
Yoga teacher योगा टीचर बनने के लिए व्यक्ति को योगासन में निपुणता तथा योगासन के लाभ के बारे में पता होना चाहिए
- कनेक्ट करने की क्षमता
- ऊर्जा और व्यक्तित्व – ऊर्जावान होना बहुत आवश्यक है
- तैयार करना
- निजीकरण
- योगा टीचर बनने के लिए अनुशासन और नियमित दिनचर्या का होना आवश्यक है
- योग से लगाव
दुनिया भर में भारत के सभी कम्युनिकेशंस अच्छे वेतन में योग प्रशिक्षक की भर्ती कर रहे हैं। Yoga Teacher कैरियर भी आकर्षक हो रहा है क्योंकि विकासशील और विकसित समाज दोनों में योग को महत्व दिया जा रहा है। 21 जून को विश्व योग दिवस घोषित करने के बाद, yoga trainer और योग शिक्षक के योग में कैरियर के अवसरों में कई गुना बढ़ गया है। कई लोग योग चिकित्सा के लिए Yoga Teacher की मांग करते हैं, जहां योग विशिष्ट रोगों पर केंद्रित होता है। इस प्रकार, हम कह सकते हैं कि योग शिक्षक कैरियर बहुत तेजी से बढ़ रहा है।
योग कोर्स की जानकारी – How to Become Yoga Trainer
भारतीय संस्कृति योग से जुड़ी है, योग का प्रयोग प्राचीन काल से हो रहा है, इसका अधिकतर प्रयोग ऋषि मुनियों के द्वारा किया जाता रहा है | भारतीय प्रधानमंत्री की पहल पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का प्रारम्भ संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा किया गया, तब से इस क्षेत्र में कई रोजगार के अवसर उपलब्ध हो रहे है, अब लोग योग के द्वारा अपने शरीर को स्वस्थ रखना चाहते है, इसके लिए योग्य योगा अध्यापक की आवश्यकता होगी | जीवन शैली संबंधी विकारों को नियंत्रित करने के लिए योग की प्रभावकारिता अद्वितीय है योग अपनी सादगी और बड़ी हद तक दुनिया भर में जाना जाता है, यह कोई दुष्प्रभाव नहीं दिखाता है। योग और योग चिकित्सा अनुसंधान, अकादमिक, प्रबंधन, प्रशासन, अस्पताल, हीथ रिजॉर्ट आदि के क्षेत्र में कई नौकरियां खुलती है। सरकार ने हर स्कूल में योग प्रशिक्षक बनाना अनिवार्य कर दिया है। Yoga teacher kaise bane
उच्च शिक्षा पूरी करने के बाद, सरकारी अस्पतालों, डिस्पेंसरी, स्वास्थ्य रिसॉर्ट, निजी अस्पतालों, शिक्षण रोजगार आदि में अपना कैरियर अपना सकता है। सरकार ने योग के प्रचार के लिए अनुसंधान केंद्र, संस्थान और परिषद स्थापित की हैं। निजी क्षेत्र आकर्षक प्रशिक्षकों के साथ yoga trainer को भी भर्ती कर रहा है।
- योग सलाहकार
- प्रकाशन अधिकारी (योग)
- योग प्रबंधक
- योग स्वास्थ्य केंद्र
- स्पा
- रिसॉर्ट्स
- बीपीओ
- KPOs
- सरकारी अस्पताल
- औषधालयों
योग कोर्स की जानकारी: About Yoga Course
- सरकार और निजी स्कूल
- योग और प्राकृतिक चिकित्सा कॉलेज या संस्थान
- ईएसआईसी जनरल अस्पताल नरोदा अहमदाबाद
- हयात होटल निगम
- होम्योपैथी में अनुसंधान के लिए केंद्रीय परिषद
- केंद्र अनुसंधान केंद्र
- रिसॉर्ट्स
Yoga Trainer Jobs Vacancy
योगा अध्यापक की सैलरी कितनी होती है – Yoga Teacher Salary
योग कोर्स की जानकारी : भारत में, योग प्रशिक्षक का औसत वेतन प्रति माह 15 हज़ार से 30 हज़ार के बीच होता है, स्कूलों में टीजीटी स्केल 35 से 40 हजार वेतन मिल सकता है। विदेश में इस क्षेत्र में एक अच्छा वेतन पैकेज प्राप्त कर सकते हैं
तो दोस्तों ये थी जानकारी कि योग शिक्षक कैसे बने | योग टीचर कैसे बने या योगा के अध्यापक कैसे बने | Yoga Teacher
this is the most genuine information i found while searching for latest news and updates . realy helpful information . thanks a lot. To know the detail about up ration card list visit here